क्षेत्र के 478 घरों का किया डोर टू डोर सर्वे इस जंग से लड़ना हम सबकी हैं जिम्मेदारी वार्ड संख्या 38 को संक्रमण मुक्त का ली थी जिम्मेदारी अपने क्षेत्रों में औचक निरीक्षण भी करती हैं आशा दीदी पूर्णिया/ 01जून पूरे देश में कोरोना वायरस के खिलाफ हर कोई जंग लड़ रहा है वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के अलावे चिकित्सकों को धरातल पर सहयोग करने वाली आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका भी किसी से कम नही हैं, क्योंकि स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीण स्तर से जुड़ कर कार्य करने वाली आशा की किरण बनकर उभरी उषा देवी एक आशा कार्यकर्ता जो कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. पूर्णिया ज़िले के ईस्ट ब्लॉक के खुश्की बाग़, चौहान टोला की रहने वाली आशा कार्यकर्ता उषा देवी भी कुछ ऐसे ही कार्य कर रही हैं जिसे स्थानीय लोग इन्हें आशा की किरण बनकर विपदा की इस घरी में अपनी सुरक्षा के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के निवासियों को भी सुरक्षित रहने की अपील कर रही हैं और विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य कर रही हैं. विस्तृत रिपोर्ट सुनने के लिए ऑडियो पर करें। श्रोताओं 9278701369 पर मिस कॉल कर जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद