नरेश आनंन्द

- अभी आरटी-पीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्ट और ट्रूनेट मशीन से होती है जांच - तुल्नात्मक तौर पर सस्ती है एलिसा किट से टेस्ट - पूर्व में हो चुके संक्रमण की का भी लगेगा पता पटना/ 7 अगस्त कोरोना के बढ़ते संक्रमण और उसके जांच से संबंधित कार्यवाई हेतु आईसीएमआर के द्वारा स्वदेशी तकनीक से निर्मित एलिसा टेक्नोलॉजी से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट को मंजूरी मिल गयी है। जिसे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड कार्य में लगे जिले के फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ सरकारी कार्यालयों के कर्मी, बैंक एवं अन्य सार्वजनिक सेवाओं के कर्मियों की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के इस आदेश पर पटना के लिए 300 किट प्रदान किए गये हैं। इस जांच को पटना के आरएमआरआई में किया जाएगा। इस संबंध में आईसीएमआर ने कहा है कि ज्यादा खतरे वाले इलाके, कंटेनमेंट जोन और फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर ही इस किट का इस्तेमाल किया जाएगा। कैसे करता है एलिसा किट काम जानें ऑडियो पर क्लिक करके विस्तृत रूप से। श्रोताओं 8800984861पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद

मुंगेर क्षेत्र के आइसोलेशन वार्ड में मूलभूत सुविधा से वंचित शिशिर कुमार लालू विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर पूरी खबर को सुने और बने रहे मोबाइल वाणी के साथ आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल सबसे आगे सबसे पहले हर पल पल की खबरें सुने 92787 01369 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी-बड़ी खबर को सुनें और तीन नंबर का बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया साझा करें यदि आप स्मार्टफोन उपयोग करता है तो मोबाइल वाणी ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी-बड़ी खबर को ऐप पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया रिकॉर्ड करें धन्यवाद

हवेली खड़कपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा होम क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवासी मजदूर का स्वास्थ्य कर्मी द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है स्वास्थ जांच हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अखिलेश कुमार ने बताया कि जितने भी बाहर से आए प्रवासी मजदूर हैं जो होम करंट टाइम रह रहे सभी लोगों का सर्वे जांच पोलियो सुपरवाइजर कर्मी द्वारा किया जा रहा है किसी भी मरीज को कुछ लक्षण पाया जाता है तो ऐसे मरीज का सैंपल लिया जाएगा और भेजा जाएगा जांच के लिए इस मौके पर कई स्वास्थ्य कर्मी आशा कर्मी मौजूद थे

क्षेत्र के 478 घरों का किया डोर टू डोर सर्वे इस जंग से लड़ना हम सबकी हैं जिम्मेदारी वार्ड संख्या 38 को संक्रमण मुक्त का ली थी जिम्मेदारी अपने क्षेत्रों में औचक निरीक्षण भी करती हैं आशा दीदी पूर्णिया/ 01जून पूरे देश में कोरोना वायरस के खिलाफ हर कोई जंग लड़ रहा है वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के अलावे चिकित्सकों को धरातल पर सहयोग करने वाली आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका भी किसी से कम नही हैं, क्योंकि स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीण स्तर से जुड़ कर कार्य करने वाली आशा की किरण बनकर उभरी उषा देवी एक आशा कार्यकर्ता जो कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. पूर्णिया ज़िले के ईस्ट ब्लॉक के खुश्की बाग़, चौहान टोला की रहने वाली आशा कार्यकर्ता उषा देवी भी कुछ ऐसे ही कार्य कर रही हैं जिसे स्थानीय लोग इन्हें आशा की किरण बनकर विपदा की इस घरी में अपनी सुरक्षा के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के निवासियों को भी सुरक्षित रहने की अपील कर रही हैं और विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य कर रही हैं. विस्तृत रिपोर्ट सुनने के लिए ऑडियो पर करें। श्रोताओं 9278701369 पर मिस कॉल कर जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद

खगड़िया जिला के गोगरी प्रखण्ड के K.D.S कॉलेज जमालपुर महेशखूंट मुखिया सरको पर प्रवासी मजदूरों का तांडव उस समय देखा गया जब उसे कोरेटिन सेंटरों में मिलने वाले हर सबिधा से बंचित रखा गया, तब जाकर यहाँ ठहरे प्रवासी मजदूरो का गुशा को देखा गया, उशके बाद सभी मजदूर सरको के सामने प्रवासी मजदूर रोड जाम करते हुये गोगरी प्रखंड के K.D.S कॉलेज में ठहरे प्रवासी मजदूर को खाना सही समय पर नही दिया जाता है ना तो शोशल डिसेंट्री का पालन किया जाता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

खगड़िया जिला के मथुरापुर के मैदान में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन के देशव्यापी आह्वान पर भाकपा माले , ऐफ्टू , अस्गठित निर्माण मजदूर यूनियन , एआईटीयूसी के संयुक्त तत्वावधान में खगडिया मथुरापुर के मैदान में ‘ भूख के खिलाफ रोटी के लिए ‘ मजदूर सभा का आयोजन किया गया।इससे पुर्व यूपी दिल्ली सहित अन्य राज्य में मजदूरों के साथ अन्याय , शोषण , दमन , पुलिस द्वारा मजदूरों को लाठी से पिटाई करने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला जिसका नेतृत्व भाकपा माले एवं ऐफ्टू के जिला संयोजक किरण देव यादव एवं मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार , ऐटू के सचिव जीतेन्द्र कुमार ने किया।सभा में सर्वप्रथम विभिन्न दुर्घटनाओं में सैकडों मृतक मजदूर को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गयी। सभा की अध्यक्षता करते हुए भाकपा माले नेता किरण देव यादव प्रवासी मजदूरों को रोजी रोटी देने , मृतक मजदूर परिवार को पचास लाख मुआवजा देने , लॉकडाउन अवधि में दस हजार रूपये प्रति माह प्रति मजदूर को देने , मजदुरों का निवंधन कर श्रम विभाग के द्वारा सभी प्रकार का सरकारी लाभ देने , मजदूरों का कार्य अवधि पूर्वत आठ घंटा करने , मनरेगा का काम चालूकर काम देने , तथा शोषण दोहन करने पर रोक लगाने की मांग किया , उन्होने कोरोना के आड में करोडों का हो रही लूट पर रोक लगाने , आशा ममता रसोईया को दो साल का लंवित मानदेय देने की मांग सरकार से किया | सुनील कुमार ने किसानों को फसल क्षति पूर्ति देने , किसान सम्मान राशि देने , मक्का क्रय केद्र खोलने , मजदूरों को अनुदान राशि देने , कोरोना की जांच करने , भोजनादि की व्यवस्था मीनू के अनुसार करने , कीट देने की मांग किया ! जीतेन्द्र  , मनीष , गायित्री देवी , मूंगा देेवी , खुशबू , अनिता , राधा , रंजू , आदि ने दुनियां के मजदुरों एक हो नारे को बुलंद किया।हलांकी इन सब के वावजुद सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया ,इसका आयोजकों को ख्याल रखना चाहिये।अपनी आवाज को बुलंद करना मांग रखना प्रजातंत्र में सबको अधिकार है लेकिन इन सबके वावजूद आज जो हमारा देश या फिर विश्व का हालात कोरोना महामारी को लेकर है जो सरकार ने गाइडलाइन जारी किया इसका पालन करना भी हम सबों का कर्तव्य है।खासकर जो जिम्मदार व्यक्ति है इसका ख्याल रखना जरुरी है।जब-तक लॉकडाउन है ओर गाइड लाइन जारी तब-तक आगे से इसका ख्याल रखना बेहद जरुरी है ओर भी शासन-प्रशासन की जिम्मेवारी है की इन सबका पालन करवाया जाय अगर जो नहीं मानता है उसपर अगर कारवाई करने की आवश्यकता पड़े तो कारवाई करनी चाहिये।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

विभिन्न राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को करंट टाइम नहीं भेजे जाने पर कुछ मार पंचायत के वार्ड नंबर 11 के ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश के आवास का किया घेराव कुमार पंचायत के वार्ड नंबर 11 के दर्जनों ग्रामीण संजय शर्मा बालन की ताती विशाल कुमार कुंदन कुमार गुंजन यादव दिलीप कुमार आदि ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न गांव संस्थानों से लौट रहे प्रवासी मजदूर को रन सेंटर के बजाए सीधे घर चले जा रहे हैं जिससे गांव के लोगों में भय बना हुआ है इतना ही नहीं जिस दिन गांव में मजदूर आते जाते हैं अगर नहीं जाता है तो वहां के सभी किराना दुकान भी बंद कर देता है इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी को कहते हैं तो सुनता तक नहीं है और फोन काट देते हैं जिससे मजबूर होकर के ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बाहर निकले कि बाहर से आने वाले मजदूरों का नाम पता बताइए वह भी घर में है जिससे ग्रामीणों में दहशत है उसे ग्रामीणों ने दिया गांव के बाहर ग्रामीण मंडल ने बताया कि पुणे से आया है तो जानकारी दीजिए रखा जाएगा जबकि 2 दिन यादव जाने को तैयार हैं 2 दिन ब्लॉक पंचायत अस्पताल थाना का चक्कर लगा रहा लेकिन कोई नहीं सुन रहा है आने वाले लोगों को रखा जाएगा

- कोरोना काल में पूरी निष्ठा से निभा रही अपना कर्तव्य - 8 घंटे की ड्यूटी अभी 18 घण्टे तक करती है कार्य - लोगों के समर्थन से मिल रहा रहा हौसला - सदर अस्पताल के महिला वार्ड में नर्स के रूप में है डिम्पल की तैनाती स्वास्थ्य सेवाओं की परिकल्पना नर्सों के योगदान के बिना संभव नहीं है. नर्स वह कड़ी हैं जो स्वास्थ्य सेवाओं को को बेहतर उपचार से जोडती है. नर्सों के इस बहुमूल्य योगदान को याद करते हुए प्रत्येक साल की 12 मई को विश्व नर्स दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष का यह आयोजन अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि कोरोना संक्रमण काल के इस दौर में कोरोना नर्स कोरोना पीड़ितों की देखरेख में दिन-रात जुटी हैं. विस्तृत खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। श्रोताओं 9278701369 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद

• ‘नर्स: स्वास्थ्य के लिए विश्व का नेतृत्व करने की एक आवाज’ होगी इस वर्ष की थीम • खुशबू और फूल कुमारी जैसी कई एएनएम कर रहीं सहयोग कोरोना संक्रमण के इस दौर में चिकित्सक एवं नर्सेज अपनी परवाह किये बने लोगों की निरंतर सेवा कार्य में जुटे हैं. ऐसे विपरीत हालातों में नर्सों के लिए चुनौतियाँ अधिक बढ़ जाती है. एक महिला होने के नाते अपने घर में बच्चों एवं परिवार की देखरेख के साथ कोरोना में लोगों की मदद करना एएनएम या नर्स के लिए आसान नहीं है. लेकिन इन सब के बावजूद वह सिर्फ कोरोना काल में ही लोगों की मदद नहीं कर रही, बल्कि मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य में भी अपना योगदान दे रही है. जन सेवा के लिए समर्पित नर्सों को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए विश्व भर में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया जाता है. आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाईटेंगल की याद में विश्व भर में इस दिवस को प्रत्येक साल मनाया जाता है. ‘नर्स: स्वास्थ्य के लिए विश्व का नेतृत्व करने की एक आवाज’ को इस वर्ष की थीम बनायी गयी है. विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। श्रोताओं 9278701369 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद