एकमा सारण, एकमा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेलवे कालोनी से स्टेशन पर तैनात ट्रैक मेंटेनर मनोज कुमार यादव की पैशन प्रो बाइक चोरी हो गयी । इस संबंध में रेलवे कर्मचारी मनोज कुमार यादव द्वारा एकमा स्टेशन पर तैनात जीआरपी सहित जीआरपी थाना छपरा जंक्शन पुलिस को सूचना दी गई है । दिए गए आवेदन में बताया है कि वह रेलवे कर्मचारी के रूप में एकमा स्टेशन पर कार्यरत हैं । वह अपनी बाइक संख्या बीआर 29 एस - 2327 को रेलवे कॉलोनी में लॉक करके छपरा - सिवान रेलखंड पर स्थित अपनी ड्यूटी कार्यस्थल 353 / 7-8 पर कार्य कर रहे थे । इस दौरान उसकी बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली । वहीं बाइक चोरी की सूचना के बाद जीआरपी अपनी जांच - पड़ताल में जुट गई है । वहीं रेलकर्मी द्वारा अपने विभागीय उच्चाधिकारियों को भी बाइक चोरी की सूचना दी गई है । वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष ने बाइक चोरी का आवेदन मिलने से इंकार किया है ।
मैरवा के नालियों की साफ-सफाई नहीं होने के कारण शाम हुई बारिश का पानी सड़कों पर फैल गया इस दौरान नालियों का गंदा पानी मरवा के नई बाजार थाना रोड मालगोदाम रोड मोती छापर सहित विभिन्न इलाकों की सड़कों पर फैल घुटने तक फैल गया बाजार तथा स्टेशन जाने वाले लोगों को उड़ने तक पानी से होकर गुजरना पड़ा नाली के काले पानी से निकलने वाली बदबू के कारण स्थानीय लोग तथा राहगीरों का बुरा हाल था हालांकि नगर पंचायत द्वारा नई बाजार की सड़क को थोड़ा ऊंचा किया गया है लेकिन संपर्क नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नालियों का पानी सड़क पर फैल गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मैरवा धरनीछापर निवासी सोनमती देवी ने जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है मरवा थाने में आवेदन देकर उन्होंने कहा है कि पीड़िता के अनुसार कर जनिया के हरेंद्र सा रविंद्र सा अशोक सा रामावती देवी गुड्डी देवी अनिता देवी बसंती देवी तथा सुनीता देवी लाठी-डंडे से लैस होकर आए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है इस मामले में उन्हें थाना प्रभारी से कहा है कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मैरवा थाना क्षेत्र के बड़का माझा की रामावती देवी ने पड़ोस के 8 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मोरवा थाने में आवेदन दिया है पीड़िता ने मारपीट की वजह भूमिया मिट्टी फेंकने से मना करना बताया है पीड़िता के आवेदन पर पिंटू को उड़ान के कोड सहित आठ लोगों को आरोपित किया गया है इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मैरवा के मझौली रोड में नाला सफाई के दौरान सड़क के किनारे एकत्रित कजरा को हटाने के लिए सफाई कर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक हुई इसके बाद कचरा हटाया गया बता दें कि पिछले 2 दिनों से नाले का कचरा निकाल कर सड़क के किनारे रख दिया गया था सामने इससे दुकानदारों और ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा था जब कचरा हटाने की नगर पंचायत के सफाई कर्मी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचे स्थानीय लोगों के साथ कहासुनी हो गई वह अल्लाह के बाद दिनभर सड़क के किनारे पड़े कचरे को हटाया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मैरवा से जहां रेलवे स्टेशन के नामकरण सही स्वतंत्रता सेनानी ग्राम देनी कुर्मी के नाम पर रखने और स्टेशन परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठने लगी है आपको बता दें कि मैरवा रेलवे स्टेशन पर बना स्वतंत्रता सेनानी रामदेवी कुर्मी की शहादत का गवाह है तथा इसी को लेकर युवाओं ने यह मांग उठाई है कि जल्द से जल्द इस स्टेशन का नाम रन देनी कुर्मी के नाम पर रखा जाए साथ ही साथ एक प्रतिमा का भी स्थापित किया जाए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मैरवा नगर पंचायत के कर्मियों को 3 महीने से वेतन नहीं मिलने व विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं किया जाने को लेकर मजदूर यूनियन ने मैरवा धाम पर एक बैठक का आयोजन करें तथा साथ ही साथ नाराजगी जताई नगर पंचायत नरवा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सत्येंद्र चौहान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कर्मियों की समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो 17 अगस्त से सभी कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर ज़िला से हमारे श्रोता ने मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मैरवा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा के ग्रामीणों ने जुलाई शराब के धंधे बाजू के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष को आवेदन भेजकर कहा है कि पूरे बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसका व्यापक असर देखने को मिला है लेकिन यह कानून बिशनपुरा बाजार गांव में बेहतर साबित हो रहा है। महुआ शराब के धंधे बाज कानून की खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी शिकायत किया है कि पुलिस प्रशासन इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है
शराब तस्करों पर कार्रवाई की ग्रामीणों ने की मांग मैरवा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा के ग्रामीणों ने जुलाई शराब के धंधे बाजू के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष को आवेदन भेजकर कहा है कि पूरे बिहार में शराबबंदी कानून लागू है इसका व्यापक असर देखने को मिला है लेकिन यह कानून बिशनपुरा बाजार गांव में बेहतर साबित हो रहा है महुआ शराब के धंधे बाज कानून की खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं उन्होंने यह भी शिकायत किया है कि पुलिस प्रशासन इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय के 100 मीटर दायरे के अंदर शराब कारोबार फल-फूल रहा है शिकायत करने वालों में बांके बिहारी अमर सिंह जितेंद्र प्रसाद झूलन कम कर रमेश खरवार,जितेंद्र सिंह,पिंटू प्रसाद विक्रम कुमार,राजू कुमार समेत अन्य ग्रामीण शामिल है।
मैरवा नगर पंचायत में होगा 21 पानी टंकी का निर्माण कार्य मैरवा प्रखंड में पीएचइडी और पीआरडी के तालमेल के अभाव में छूट गये 21 पानी टंकी का निर्माण कार्य पंचायत में होगा,पंचायत में 15 वे वित्त की राशि से सभी पानी टंकी को बनाया जाएगा। टंकी के निर्माण को लेकर जिला मुख्यालय से प्रखंड कार्यालय को निर्देश मिला है,वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जेई द्वारा एस्टीमेट बनाया गया है,लगभग साढ़े 3 करोड़ का एस्टीमेट बनाया गया है,पंचायती राज विभाग से राशि की मांग हो रही है,राशि मिलने पर काम शुरू हो जायेगा, ग्राम पंचायत एक साल तक काम पूरा होने की उम्मीद कर रहे है,साढ़े तीन करोड़ की राशि से आठ पंचायत के 21 वार्ड में पानी टंकी बनेगी।