मोतीपुर जिविका दिदियों ने बैठक कर चमकी बुखार से रोकथाम को लेकर चर्चा किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोतीपुर जिविका समुह की बैठक आयोजित कर चमकी बुखार से बचाव के उपाय को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

बिहार राज्य के सारण जिला के मोतीपुर प्रखंड के धनौती पंचायत से मोबाइल वाणी संवाददाता राजेश ने बिल्टु पंडित से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की राशन लेने पर उचित मूल्य से ज्यादा दर लिये जाते हैं। शिकायत करने के बाद भी इस मामले में कोई सुनवाई नहीं होती है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड के पकरी पंचायत से मोबाइल वाणी संवाददाता राजेश ने वीरेंदर से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी की हमारे परिवार से मीरा देवी मुखिया पद के लिए पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने वाली हैं। अगर जनता के सहयोग से मुखिया पद के लिए हमें मौका मिला तो हमारा मुख्य उद्देश्य होगा हर तीन माह में ग्राम सभा का आयोजन कर सभी ग्रामीणों को बुला कर उन्हें पंचायत के विकास के लिए होने वाले कार्यों की जानकारी देना और उनसे सुझाव ले कर सबकी सहमति से कार्यों का निर्णय लिया जायेगा।इसके साथ ही जनता के लिए आई योजनाओं की जानकारी भी उन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ दी जायेगी।

3 मार्च को कांटी स्तिथ समिधा कोचिंग संस्थान के प्रांगण में दिनांक 05 मार्च- को होने वाली कांटी महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई।जिसमें सभी आयोजनकर्ता अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने की बात कही तथा कांटी महोत्सव को जानदार शानदार तरीके से सफल बनाने पे चर्चा हुई।बैठक में कारी साहू, युवा नेता अनय राज सौरभ कुमार साहेब, प्रमुख मुकेश पाण्डेय,अविनाश तिरंगा,हेमंत राज, सचिंद्र कुशवाहा,राजीव कुमार,प्रो आनंद कुमार,सकिंद्र कुमार आदि मौजूद थे।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

मोतीपुर प्रखंड अंतर्गत विशुनपुर होरील ग्राम में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। जिसमें जिला महासचिव अभिषेक रंजन, उपाध्यक्ष पंकज तिवारी जसौलीवाला, विशंभरनाथ तिवारी, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड के जसौली पंचायत से मोबाइल वाणी संवाददाता जुल्फिकार ने सामजिक कार्यकर्ता अपरेश कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि हमारा मुखिया ऐसा होना चाहिए जो गरीबों की समस्याओं का निदान करें। आज के समय में यह बहुत ही आम बात हो गयी है की प्रत्याशी चुनाव के पुर्व जनता को प्रलोभन दे कर मुखिया पद पर आसीन हो जाते हैं। लेकिन चुनाव के बाद जनता से उनका कोई रिश्ता नहीं रह जाता है। मुखिया का यह कर्त्वय होना चाहिए की वो जनता तक सभी योजनाओं का लाभ पहुँचाये। हर योजना में बिचौलियें अपना हाथ सेंकने को तैयार रहते हैं। सबसे पहले इस समस्या को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। जिससे आम जनता ठगी के शिकार ना हो कोई उनका शोषण ना करें। इसके साथ ही उन्होंने जानकरी दी कि वर्तमान मुखिया के द्वारा इन पाँच सालों में एक बार भी ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया है।गाँव की समस्या के समाधान के लिए मुखिया से कभी सम्पर्क ही नहीं हो पाता है। यहाँ जो भी थोड़े बहुत कार्य होते हैं वो सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा ही हो पाता है। मुखिया जीत के बाद बस अपना खजाना भरने में ध्यान देते हैं। इसलिए हम जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी प्रलोभन में अपना वोट ऐसे व्यक्ति को ना दें,जो इस पद के काबिल नहीं है। मुखिया पद के लिए ऐसे व्यक्ति का चयन करें जो गरीबों के बीच का हो और गरीबों की परिशानियों से उसे फर्क पड़ता हो

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड के पकड़ी पंचायत से मोबाइल वाणी संवाददाता राजेश ने संजय राम से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में मेरी पत्नी मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ेगी। अगर जनता का सहयोग प्राप्त हुआ तो जीत के बाद पंचायत के विकास के लिए जरूर कार्य किये जायेंगे।पंचायत के हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान मुखिया के द्वारा कोई विकास कार्य नहीं किये गए हैं

सड़क दुर्घटना मे एक बासठ वर्षिय व्यक्ति की मौत हो गया | मोतीपुर के कथैया थाना अंतर्गत जसौली पंचायत के वार्ड संख्या एक बिसुनपुरा सोनबरसा मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल चल रहे सुरेंद्र चौधरी उम्र 62 वर्ष पिता कपिलदेव चौधरी को मारी टक्कर जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।   |

बिहार राज्य के सारण जिले के मोतीपुर प्रखंड से हरदी पंचायत से मोबाइल वाणी संवाददाता राजेश ने रामनाथ महतो से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि मुखिया ऐसा होना चाहिए जो शिक्षित हो,समझदार हो और अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार हो। इसके साथ ही मुखिया का कर्तव्य होना चाहिए की वह गरीबों की सहायता करे।गरीबों तक सभी योजनाओं का लाभ सही से पहुँच सके इस बात का ध्यान दें।उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान मुखिया ने अपने कार्यकाल में विकास कार्य किये हैं।लेकिन इसके बाद भी पंचायत में बदलाव की जरूरत है। इसलिए इस वर्ष हम ऐसे मुखिया का चयन करना चाहते हैं,जो पंचायत में विकास कार्य करे और गरीबों की समस्याओं का समाधान समय पर करे।