एनएच में दामोदरपुर में देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार कुशी निवासी राकेश ठाकुर( 50) की मौत हो गई। हादसे में उनका पुत्र भी घायल हो गया। घटना को लेकर कांटी थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कांटी पुलिस वाहन की पहचान में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि राकेश अपने पुत्र के साथ घर से मुजफ्फरपुर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दिया। जिससे पिता व पुत्र घायल हो गए। इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई। मुखिया विनोद राम,उमेश्वर ठाकुर,चंदभूषण सिंह चंद्र समेत अन्य ग्रामीणों ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

कला व संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार का कांटी में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वे महमदपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। मंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य में एनडीए सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है। समाज के सभी वर्गों का भरोसा दोनों सरकारों पर बढ़ा है। आगामी विधानसभा चुनाव में एकबार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। स्वागत करने वालों में डॉ अरविंद कुमार सिंह, तेजनारायण शर्मा,हरिमोहन चौधरी,अशोक ठाकुर,देवांशु किशोर,केशव चौबे,राजकुमार भोला भी थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा की ओर से प्रखंड में जगह जगह विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुखिया शशि ठाकुर के नेतृत्व में शेरना में जन्मदिन के अवसर पर लोगों को भोजन कराया गया।

छपरा काली मंदिर के समीप से कांटी पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी कट्टा,एक कारतूस व एक बाइक भी बरामद किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सेवा स्थायीकरण व वेतनमान को लेकर पशु टीकाकर्मियों ने बुधवार को कांटी पशु चिकित्सालय पर गरीबनाथ पासवान की अध्यक्षता में धरना दिया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

साइन पंचायत घरेलु कचरा निस्तारण व जैविक खाद निर्माण को लेकर जिले में मॉडल पंचायत के रूप में चुना गया है। स्वच्छ भारत अभियान व लोहिया स्वच्छता योजना के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत के घर-घर से अब कचरा का उठाव किया जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जदयू की ओर से कांटी में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती अभियंता दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार साहेब ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में उनका अहम योगदान है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मिर्जापुर की जनवितरण प्रणाली दुकानदार इंदु देवी के विरुद्ध राशन घटतौली व अधिक राशि लेने की शिकायत स्थानीय रविन्द्र कुमार ने एसडीओ व प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार चौधरी से की है। रविन्द्र ने शिकायत की है कि राशन कम देने का विरोध करने पर राशन कार्ड से नाम हटा देने की धमकी दी जाती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विधानसभा चुनाव को लेकर कांटी थाना परिसर में मंगलवार को आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन कार्य किया गया। दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी शिवशंकर गुप्ता ने लाइसेंसधारकों के कागजातों की जांच की।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कांटी/पानापुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। विभिन्न दलों के नेताओं व बुद्धिजीवियों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व प्रमुख चंद्रकांता शाही,आरबी शाही,साहित्यकार चंद्रभूषण सिंह चंद्र, समाजसेवी शम्भूनाथ चौधरी,जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कारी साहु,सौरभ कुमार साहेब,रत्नेश चौधरी,इरफान अहमद दिलकश,राजद नेता हैदर आजाद, अध्यक्ष सुरेन्द्र राय,मुखिया अनिल चौबे,विक्रांत यादव, अभयशंकर ठाकुर, सुदर्शन मिश्र,विपिन चौधरी,पैक्स अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, भाजपा पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शशि ठाकुर,शिक्षक नेता श्रीकांत राय,चंदेश्वर पासवान, जनार्दन ठाकुर, अजय रंजन, मोहम्मद अरमान, अभिमन्यु यादव शामिल हैं।