मुजफ्फरपुर : मरीजों के प्रति सच्ची सेवा का भाव क्या होता है, यह एएनएम रिंकू कुमारी से सीखिए। रोगी के परिजनों के द्वारा जानलेवा हमले के बाद भी पैर कर्तव्य के पथ से नहीं डिगे। स्वस्थ होने के बाद फिर से जुट गईं मरीजों की देखभाल में। गायघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम रिंकू कुमारी को 5 अगस्त 2016 का दिन आज भी याद है। वह बताती हैं कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक गर्भवती महिला लाई गई। उनलोगों ने हर संभव प्रयास किया, मगर डॉक्टर साहब ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। महिला के अभिभावक उसे मुजफ्फरपुर अस्पताल ले जाने के बजाय घर लेकर चले गए। ऑडियो पर क्लिक कर पुरी जानकारी सुनें।

मुजफ्फरपुर : कोरोना को लेकर ग्रामीण इलाकों में लोगों ने जिस तरह की मनगढ़ंत धारणाएं बना ली है, वह पूरे समाज को बीमार कर सकती है। आमजन में जागरूकता को लेकर सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है, लेकिन लोगों की बेपरवाही परेशानी का सबब बन रही है। इस संबंध में मोतीपुर प्रखंड में पाना छपरा गांव के मुखिया मनोज सिंह कहते है कुछ लोग अभी गाँवों में ऐसे भी हैं जिन्हें मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कहने पर, वे कोरोना के बढ़ते प्रसार को नकार देते हैं. यद्यपि, सब लोग ऐसे नहीं हैं। ऑडियो पर क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें।

मुज़फ़्फ़रपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर संक्रमण पर रोकथाम के लिए समुदाय के सभी वर्गों की आपसी सहभागिता एवं सहयोग की जरूरत अधिक हो गयी है। इस लिहाज से कोविड-19 आपदा से मानव जीवन की सुरक्षा के लिए धार्मिक संगठनों के धर्मगुरुओं व प्रमुखों को जोड़ कर उनके सहयोग लिये जाने को भी वैश्विक स्तर पर तरजीह दी जा रही है। इस दिशा में यूनिसेफ़ और रिलिजंस फॉर पीस एंड ज्वाइंट लर्निंग इनिशिएटिव ऑन फेथ एंड लोकल कॉम्यूनिटीज के साझेदारी में कोविड 19 से बचाव को लेकर दिशानिर्देशों की एक श्रृखंला जारी की है। ऑडियो पर क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें।

मुजफ्फरपुर : जन्म के समय मां का दूध ही बच्चों का आहार होता है। बच्चे के जन्म के समय मां का गाढ़ा पीला दूध भी उनके लिए वरदान साबित होता है। जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। डीसीएम राजकिरण ने कहा जिले की आशा द्वारा भी एक से सात अगस्त तक स्तनपान को प्रोत्साहित करने के साथ शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए मनाया जाएगा। इस बार के विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम स्वस्थ्य ग्रह के लिए स्तनपान का समर्थन करना है, जिसमें नवजातों के माता -पिता को स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए जागरुक किया जाएगा। ऑडियो पर क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें।

मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण में व्यक्ति का प्रतिरक्षा तंत्र मुख्य संरक्षक के रुप में उभर कर सामने आया है। जिससे लोगों का ध्यान विभिन्न पैथ की दवाओं तथा उनकी विधियों पर गया है। इन सबके बीच हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति की सरलता और सुलभता ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है। इसकी विधियां और दवा हमारे रोजमर्रे के जीवन से जुड़ी होती हैं। जिसे व्यवहार में लाकर हम मजबूत इम्यून सिस्टम पा सकते हैं। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सकीय परामर्श का एक पोस्टर जारी किया है। ऑडियो पर क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें।

मुजफ्फरपुर : प्रमण्डलीय आयुक्त,पंकज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को प्रमंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु समीक्षात्मक बैठक की तथा उनके द्वारा इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिया। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में जितने भी कंटेनमेंट जोन हैं, उस पर विशेष फोकस होकर कार्य करें । एक- एक आदमी को ट्रेस कर सभी का स्क्रीनिंग करना भी सुनिश्चित करें। ऑडियो पर क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें।

मुजफ्फरपुर : कोरोना के कारण निरंतर अंतराल पर हो रहे लॉकडाउन के मद्देनजर आंगनबाड़ी केन्द्र बंद चल रहे हैं, जिससे बच्चों को इन केन्द्रों पर मिलने वाले पोषाहार को सुनिश्चित करने में सरकार की चुनौतियाँ बढ़ी है. लेकिन ऐसे मुश्किल दौर में मुस्तफापुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 173 की सोनी कुमारी इन चुनौतियों को आसान बनाने में पूर्ण सहयोग कर रही है. सोनी ने लॉकडाउन होने के बावजूद भी बच्चों के पोषाहार वितरण को रुकने नहीं दिया. वह जून के पहले तक घर-घर जाकर बच्चों को राशन पहुंचाती थीं ताकि उन्हें बेहतर पोषण मिल सके. जून से राशन की राशि सीधे बच्चों के अभिभावक के खातों में जाने लगी है। ऑडियो पर क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें।

मुजफ्फरपुर : विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मानया जाता है। जिसका मुख्य उद्येश्य हेपेटाइटिस के बारे में लोगों को जागरुक करना तथा इसके रोकथाम , निदान और उपचार को प्रोत्साहित करना है। इसके महत्व का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिन चार दिवसों को अतिमहत्वपूर्ण घोषित किया है उनमें से एक हेपेटाइटिस भी है। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके पांडे कहते हैं कि हेपेटाइटिस एक खतरनाक बीमारी है जिसमें खराब लिवर की कोशिकाओं पर व्यक्ति के खुद का इम्यून सिस्टम हमला कर देता है। यह एक वायरस जनित बीमारी है जो दूषित भोजन और जल से फैलता है। ऑडियो पर क्लिक कर पूरी खबर सुनें।

मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रही है। इसी क्रम में राज्य स्वास्थ्य समिति को भारत सरकार से प्राप्त वेंटिलेटर को कोविड 19 के चिकित्सकीय प्रबंधन के लिए राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों तथा जिलों में वेंटिलेटर की आवश्यकता का आंकलन करते हुए 213 वेंटिलेटर के वितरण का प्लान तैयार किया गया है। जिसमें एसकेएमसीएच को 11 वेंटिलेटर दिए गये हैं। मौजूदा में यहां 18 वेंटिलेटर मौजूद हैं। वहीं बीइएल के द्वारा वितरित 100 वेंटिलेटर में से भी 50 एसकेएमसीएच को दिए गये हैं। यहां अब कुल 79 वेंटीलेटर मौजूद हैं। ऑडियो पर क्लिक्सक कर पूरी खबर सुनें।

मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों के बीच आइसोलेशन, क्वारंटीन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे शब्दों को लेकर असमंजस की स्थिति है। लेकिन तकनीकी रूप से इन तीनों के अलग मायने हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग उन सभी लोगों को क्वारंटीन की सलाह देती है, जो विदेश अथवा किसी दूसरे राज्य की यात्रा करके आए हो या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हों। कोरोना के लक्षण जैसे नाक बहना, सूखी खांसी, बुखार, स्वादहीनता या किसी भी प्रकार के गंध आने में दिक्कत हो तो तुरंत ही कोरोना संक्रमण के लिए रोकथाम हेतू जिला नियंत्रण का दूरभाष संख्या के टोल फ्री नं. 1800 3465 6158 या सदर अस्पताल के दूरभाष नम्बर 0621- 2266050,51,52,54,55,56,58 पर संपर्क कर सकते हैं।