अमर शहीद कॉर्पोरल विक्की पहाड़े फाउंडेशन छिंदवाड़ा के तत्वाधान में आज दिनांक 4 मई 2025 को स्थान सर्किट हाउस तिराहा व्हीआईपी रोड छिंदवाड़ा शाम 7 बजे से "एक शाम शहीदो के नाम" देशभक्ति गीतों की संध्या एवं श्रद्धाञ्जली कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, साथ ही विशाल मशाल-तिरंगा पद यात्रा शाम 5 बजे से मेजर शहीद अमित ठेंगे चौक से इंदिरा तिराहा, डॉ. बीआर अम्बेडकर तिराह, परासिया रोड होते हुये, कार्यक्रम स्थल सर्किट हाउस पहुँचेगी।

वाहन रैली से पुलिस ने लोगों को किया जागरूक सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने,दिया संदेश सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में चौरई पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम वाहन रैली का आयोजन किया गया । जिसका थाना प्रभारी गनपत उईके के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया । रैली में शामिल पुलिस कर्मियों ने नगर के मुख्य मार्गो से घूमते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम से लोगों को अवगत कराते हुए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने नशा न करने दो से ज्यादा सवारी न बैठने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधने एवं संकेत चिन्हों का ध्यान रखने वाहन का फिटनेस बनाए रखने के साथ सावधानी व सतर्कता पूर्वक वाहन चलाने का संदेश दिया । इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।

एनसीसी कैडेट्स ने सिकल सेल से जागरूक करने अभियान चलाया रामाकोना - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के एनसीसी कैडेट्स ने थैलेसीमिया सिकल सेल के प्रति लोगों को जागरूक करने रैली निकाली। यह रैली 24 एमपी बटालियन छिंदवाड़ा के अंतर्गत निकाली गई, जिसमें 41 कैडेट्स शामिल हुए। कैडेट्स ने थैलेसीमिया और सिकल सेल से बचाव और उसके इलाज के बारे में जानकारी दी। कैडेट्स ने बताया कि सिकल सेल और थैलेसीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है। इसका बचाव इसके जांच से ही सकता है। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य आर डी भकने, एनसीसी ऑफिसर विश्वेश्वर रंगारे एवं आदि उपस्थित थे। रामाकोना ग्राम में में एनसीसी कैडेट्स ने जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान कैडेट्स ने बीमारी से संबंधित पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।

12.07.24 आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत अनुभाग के मुखिया प्रभात मिश्रा की उपस्थिति में नगर की सड़कों पर हाथ में तिरंगा लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में रैली निकाली गई ,रैली के माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं को साथ लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया और संदेश दिया गया है कि आज देश का विकास युवा पीढ़ी के हाथों में युवा सशक्त होंगे तो देश का विकास निश्चित ही होगा । आज की शिक्षा किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान की है ।

भारतीय जनता पार्टी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को मां भारती के जय घोष के साथ प्रदेश में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। 11 अगस्त से प्रारंभ होकर आगामी 13 अगस्त तक चलने वाली तिरंगा यात्रा प्रदेश के सभी विधानसभा में राष्ट्रीय प्रेम का संदेश लेकर गांव नगर गली मोहल्ले मजरे वह चौपाल तक पहुंच रही है।

Transcript Unavailable.

जिला कटनी के शासकीय महाविद्यालय, बरही की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा #स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इस अवसर विद्यार्थियों द्वारा #LokSabhaElection2024 में बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की गई।

महाराष्ट्र में BJP विधायक टी राजा सिंह की 'हिंदू जन आक्रोश रैली' कैंसिल,

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.