कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैघ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को वृत्त चौरई अंतर्गत ग्राम चांद क्षेत्र में आबकारी विभाग एवं पुलिस स्टाफ द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई की गई।
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग एवं पुलिस स्टाफ चांद के द्वारा आज वृत्त चौरई के अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई जिसमें वृत्त के ग्राम जमतरा, कुम्भपानी, पोनियां, बादगांव में दबिश के दौरान अलग-अलग स्थानों से 2000 किलोग्राम महुआ लहान एवं 30 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची मदिरा एवं दो चढ़ी भट्टी बरामद की गई .
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में वृत्त परासिया प्रभारी अधिकारी द्वारा आज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारांगा, गायगोहान दसवा मील एवं सोनापिपरी ग्राम में अवैध मदिरा विक्रताओ तथा मदिरा निर्माण के अड्डों में प्रभावी सघन दबिश कार्यवाही की गई। इस दबिश कार्यवाही में सबसे पहले ग्राम बारांगा में नाला किनारे झाड़ियों में तलाशी लेने पर 10 प्लास्टिक की कुप्पी में रखा 200 किलो महुआ लहान तथा एक चालू भट्टी में आरोपी सहित पकड़ा गया, जहाँ लगभग 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा भी बरामद कर प्रकरण कायम किया।
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर.वैद्य के मार्गदर्शन में वृत्त चौरई में आज आबकारी विभाग एवं पुलिस स्टाफ चांद के द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई, जिसमें वृत्त के ग्राम नौलझिर, बम्हनी, देवरी, कुकरई, सिंगोड़ी में दबिश के दौरान अलग-अलग स्थानों से 1000 किलोग्राम महुआ लहान एवं 25 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची मदिरा एवं एक चढ़ी भट्टी बरामद की गई .
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर.वैद्य के मार्गदर्शन में जिले के आबकारी अमले द्वारा गत दिवस वृत्त चौरई में गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम आमाझिरी रोड थाना चौरई के अंतर्गत आरोपी अशोक कुमार वर्मा पिता नान्हो वर्मा उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 चमन घाटी चौरई, थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा की विधिवत तलाशी लेने पर कुल 63 बल्क लीटर देशी मसाला शराब बरामद की गई।
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार नवागत सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में ज़िले के आबकारी अमले द्वारा आज व्रत चौरई अंतर्गत चांद में आबकारी विभाग के द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई। जिसमें व्रत के ग्राम चांद के धौलपुर, कोटलबर्री, उमरहर, सांख, जटामा, कुहिया में दबिश के दौरान अलग- अलग स्थानों से 1500 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 30 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची मदिरा एवं एक चढ़ी भट्टी बरामद की गई .
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार नवागत सहायक आबकारी अधिकारी श्री बी.आर.वैद्य के मार्गदर्शन में ज़िले के आबकारी अमले द्वारा आज प्रात: के समय वृत्त प्रभारी श्री आकाश मेश्राम के नेतृत्व में गोसाईंढाना में जंगल के अंदर बहने वाले नाले के किनारे छुपाकर प्लास्टिक के विभिन्न ड्रमों और प्लास्टिक की पन्नियों में अनेक स्थानों पर छुपाकर रखे हुए महुआ लाहन को आबकारी विभाग के दल द्वारा ढूंढ़कर विधिवत नष्ट किया गया। इसी स्थान पर चालू भट्टी भी टीम को मिली जिसे तोड़ दिया गया।
सांवरी वनपरिक्षेत्र के ग्राम मानकादेही खुर्द में 30 नग सागौन के अवैध लट्ठे पकड़ाए। वन परिक्षेत्र सांवरी के वृत्त गांगीवाड़ा के स्टाफ को मुखबिर द्वारा प्रदाय सूचना पर वनपरिक्षेत्र सांवरी की टीम द्वारा मंतोष पिता मकरंद विश्वकर्मा साकिन मानकादेही खुर्द के घर के पीछे छापा मारा गया। जिसमें 30 नग अवैध सागौन के लट्ठे प्राप्त हुए। जो कि सलीम पिता जुम्मन खान साकिन मानकदेहीखुर्द ने अपने निजी खेत से कटवाकर मंतोष विश्वकर्मा, मानकादेही खुर्द के घर काटकर निजी उपयोग के लिये स्टाक किया था। मौके पर पंचनामा तैयार किया गया तथा जप्त माल परिक्षेत्र सहायक गांगीवाड़ा के सुपुर्द में दिया गया।
सौंसर नगर में मोहगांव मार्ग स्थित एक लाॅज में आकर ठहरा ज्योतिषाचार्य लोगों का भविष्य बताते रहा लेकिन गुरूवार को उसके भविष्य में क्या होने वाला है वह नहीं जान पाया। तर्कशील विचार समिति के साथ ग्राम वाणी, मोबाइल वाणी और विवेकवादी कार्यकर्ताओं ने लाॅज में पहुंचकर ज्योतिषी का सच जाना और पुलिस को शिकायत की, जिस पर पुलिस ने ज्योतिषी पंडित अक्षद जोशी को अपने कब्जे में लिया। इस दौरान ज्योतिषी के सहयोगी साथी लाॅज से भाग गए। समिति की शिकायत पर ज्योतिषी के खिलाफ मामला कायम किया। अपने आप को शिर्डी शहर से आना बता कर ज्योतिषी ने लाॅज में कमरा लेकर यहा ज्योतिष्य देखना शुरू किया। प्रचार के लिए शहर और गांवों में पर्चे बांटे। इस में लिखा था कि ज्योतिषी हस्तरेखा, चेहरा व फोटो देखकर भविष्य बताते है। इस के अलावा जीवन में जुड़ी अन्य समस्याओं का भी निराकरण करते है। ज्योतिषी सिफ तीन सवाल का ही जबाब देंगे। और इस के लिए 51 रू. दक्षिणा देना होगा। ज्योतिष को मिल चुके लोगों की माने तो ज्योतिषी सिर्फ नाम की 51 रू फीस रखी थी, वह संबंधित को अंधविश्वास और जीवन का भय बता कर पुजा व अन्य क्रिया विधि की नाम में मनचाही रकम वसूल रहा था। गुरूवार को समिति कार्यकर्ताओं को इस की जानकारी मिली। इस पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने ज्योतिषी को ट्रैप करने का प्लान तैयार किया। समिति के अलावा विवेवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी इस प्लान में शामिल हुए। ऐसे किया ट्रैप समिति के कार्यकर्ता अपना नाम व पहचान छुपाकर ज्योतिषी से मिलने पहुंचे। सबने तीन-तीन सवाल ज्योतिषी से पुछे। एक कार्यकर्ता ने मृत्य व्यक्ति का फोटो दिखा कर भविष्य पुछा तो ज्योतिषी ने उसे जींदा होना बताया। चेहरा देखकर भविष्य जानने की बात कहने पर ज्योतिषी बगले झटकने लगा। ज्योतिषी को सवाल कर रहे लोगों द्वारा झूठी जानकारी रखी जा रही यह भी ज्योतिषी जान नहीं पाया और अपने शब्दजाल में फंसाने लगा। मुझे ट्रैप किया जा रहा समझ में आने पर ज्योतिषी ने लाॅज से भागने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ताओं से उसे घेरकर रखा और पुलिस को सूचना दी। कार्यवाही यह हुए शामिल तर्कशील विचार समिति के सचिव पीकेएस गुर्वे, ग्रामवाणी से मैनेजर दिनकर पातुरकर, तेली साहु महासंगठन दिल्ली की राष्ट्रीय अपर महामंत्री रत्नमाला पीसे, विवेकवादी कार्यकर्ता अभिजीत रंगारे, मोबाइलवाणी से जिला समन्वयक सुरभी यादव, विवेकवादी गणेश ढोके, अंकित धामनकर, विजय धुंडे, प्रांजली पातुरकर, मिराबाई भक्ते, एकनाथ गुर्वे, वासुदेव बुले और अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
परिवर्तित भू-राजस्व राशि का भुगतान नहीं करने पर बिछुआ नगर की एक धान मिल को ताला लगाकर किया गया सील ====================================================== कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले की तहसील बिछुआ की तहसीलदार सुश्री रूपेश्वरी कुंजाम व राजस्व अमले द्वारा आज नगर परिषद बिछुआ के पटवारी हल्का नंबर-28 के बकायादार/खातेदार श्री विवेकानंद पिता बंशीधर दुबे की परिवर्तित भूमि खसरा नंबर 342/25/2 रकबा 0.059 हेक्टर भूमि पर संचालित धान मिल के परिवर्तित भू-राजस्व राशि का आज दिनांक तक भुगतान नहीं करने पर धान मिल को ताला लगाकर सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई धान मिल के संचालक श्री वीरेंद्र भारद्वाज व भूमि स्वामी श्री विवेकानंद दुबे को बार-बार सूचना तामील के उपरान्त भी राशि जमा नहीं करने पर की गई है ।
