भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ मान सांसद विवेक बंटी साहू जी के 100 दिन सेवा संकल्प अभियान के तहत आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविर का भाजपा चांद मंडल अंतर्गत ग्राम गुमगांव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया ।

शासकीय महाविद्यालय चौरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सक्रिय एवं प्रतिभावान स्वयंसेवक शिवम सनोड़िया ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण शिविर में दस दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर महाविद्यालय एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है। यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित प्रमुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों में से एक है, जिसमें देशभर से चयनित स्वयंसेवक भाग लेते हैं।महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रशेखर उसरेठे ने बताया कि शिवम ने शिविर के दौरान पर्वतीय वातावरण के अनुरूप कई महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण गतिविधियों में हिस्सा लिया। उन्होंने रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, पर्वतीय ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, ऑब्सटेकल ट्रेनिंग, टेंट लगाना, मॉर्निंग वॉक और व्यायाम जैसी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन गतिविधियों ने उनकी शारीरिक क्षमता, मानसिक दृढ़ता और टीमवर्क कौशल को सुदृढ़ किया और पर्वतीय परिस्थितियों से निपटने का वास्तविक अनुभव प्रदान किया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रामाकोना- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को संत लीलामृत घाट की सफाई की।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने नगर की जीवनदायनी कन्हान नदी के घाट पर सफाई की।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन आज ================================================== शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में आज प्रातः 11 बजे से कक्ष क्रमांक 53 में बीए, बीकॉम, बीएससी के विद्यार्थियों के लिए सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और कॉल सेंटर में 300 पद के लिये प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद और स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ.पी.एन.सनेसर ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में जिले के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी अपने बायोडाटा की दो प्रति लेकर शामिल हो सकते हैं ।

Transcript Unavailable.

समाधान आपके द्वार योजना के अंतर्गत लोक अदालत/शिविर संपन्न ======================== मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री जितेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सविता ओगले के मार्गदर्शन में आज ‘‘समाधान आपके द्वार’’ योजना के अंतर्गत संपूर्ण जिले में लोक अदालत/शिविर संपन्न हुआ। इस लोक अदालत/शिविर में राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत एवं नगरीय निकाय विभाग के शमनीय आपराधिक मामलों, न्यायालयों में प्रचलित राजीनामा योग्य मामलों और प्री-लिटिगेशन मामलों के 27 हजार 413 प्रकरणों का सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते से निराकरण किया गया। साथ ही वन, विद्युत और नगरीय निकाय विभागों द्वारा एक करोड़ 2 लाख 90 हजार 456 रूपये की वसूली की गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री विजय कुमार खोब्रागड़े ने बताया कि इस लोक अदालत/शिविर में विभिन्न न्यायालयों में लंबित 160 आपराधिक, 1261 राजस्व और 196 अन्य प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में 231 आपराधिक, 502 राजस्व व 640 पुलिस विभाग के प्रकरणों का निराकरण किया गया। साथ ही वन विभाग द्वारा 5 प्रकरणों में 9456 रूपये, विद्युत विभाग द्वारा 2108 प्रकरणों में 98 लाख 64 हजार रूपये और नगरीय निकाय विभाग द्वारा 110 प्रकरणों में 4 लाख 17 हजार रूपये की वसूली कर प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा अन्य प्रकृति के 22 हजार 200 प्रकरणों का भी निराकरण किया गया।

Transcript Unavailable.

जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाडे के मार्गदर्शन में आज नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के वार्ड क्रमांक-16 सिवनी प्राणमोती के आंगनबाड़ी केंद्र में आयुष विभाग, नारी उत्थान समिति व म.प्र.जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। शिविर में 185 रोगियों का पंजीयन के बाद नि:शुल्क परामर्श देकर औषधि वितरण किया गया।