राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता 16 मार्च 2024 से प्रभावशील होने के कारण आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित रखने के आदेश जारी किये गये हैं । इस आदेश के परिपालन में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं ।

शांति समिति की बैठक का आयोजन आज ============================================= जिले में 25 मार्च 2024 को होली पर्व शांति व सद्भावनापूर्वक मनाये जाने की दृष्टि से विचार-विमर्श के लिये आज शाम 5 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। जिला प्रशासन द्वारा समिति के सभी सदस्यों से इस बैठक में उपस्थिति का अनुरोध किया गया है।

सुबह का सुविचार

लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज ======================= लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दोपहर एक बजे से कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्धारित तिथि, स्थल व समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें ।

मतदाताओं की जागरूकता के लिये इंडियन बैंक और पोस्ट ऑफिस के साथ हुये समझौते के अनुसार कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करने के निर्देश ==================================================== भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) और जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र एवं सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) को निर्देश दिये गये हैं कि मतदाताओं की जागरूकता के लिये इंडियन बैंक और पोस्ट ऑफिस के साथ हुये समझौते के अनुसार कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें । साथ ही आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार भी कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।

Transcript Unavailable.

जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक का आयोजन 18 मार्च को ======================= मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आगामी 18 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत कार्यालय छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में आयोजित की गई है । उन्होंने सभी संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों को बैठक के एजेंडा के अनुसार 14 मार्च तक जानकारी का फोल्डर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही समिति के सदस्यों से बैठक में उपस्थिति की अपील की है।

पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन आज ================================================== शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में आज प्रातः 11 बजे से कक्ष क्रमांक 53 में बीए, बीकॉम, बीएससी के विद्यार्थियों के लिए सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और कॉल सेंटर में 300 पद के लिये प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद और स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ.पी.एन.सनेसर ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में जिले के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी अपने बायोडाटा की दो प्रति लेकर शामिल हो सकते हैं ।

शांति समिति की बैठक 19 मार्च को ==================================================== होली का पर्व आगामी 25 मार्च को शांति एवं सद्भावनापूर्वक मनाये जाने की दृष्टि से कानून व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विचार-विमर्श के लिये आगामी 19 मार्च 2024 को शाम 5 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है । कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शांति समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है ।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गायक शिखा गायधनी के साथ विशेष बातचीत