अब छात्र-छात्राओ को किसी व्यक्ति या किसी दुकान पर जाकर फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी
*नए व पुराने पट्टे धारियों को प्रधानमंत्री आवास एवं शेष बची राशि खाते में डालने को लेकर नगर कांग्रेस ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन अमरवाड़ा* -- विगत वर्ष कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा शासन की योजना अंतर्गत और नगर के गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को शासन द्वारा पट्टा वितरित किया गया था परंतु आज दिनांक तक उन पट्टों पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य नहीं हो सका। उक्त समस्या को लेकर आज नगर कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम वैद्य को ज्ञापन सौंपा एवं प्रधानमंत्री आवास का लाभ पहुंचाने हेतु आग्रह किया । साथ ही शीघ्र अतिशीघ्र प्रधानमंत्री आवास की राशि पट्टा धारियों एवं जिन हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो चुके हैं एवं राशि शेष रह गई है उनके खातों में शीघ्र अति शीघ्र बची हुई राशि डालने हेतु आग्रह किया गया। साथ ही वार्ड नंबर 13 जगत देव मंदिर के सामने आए दिन हो रहे एक्सीडेंट को लेकर पुलिया निर्माण हेतु निवेदन किया गया। ज्ञापन सौंपते समय विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चौरसिया ,विधानसभा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नीलेश साहू,विधानसभा एन एस यू.आई प्रभारी भूपेंद्र पटेल, पूर्व पार्षद राजकुमार बड़कडे, सुखदेव वर्मा सहित सभी वार्डों के हित ग्राही मौजूद थे। वहीं एसडीएम वैद्य ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए शीघ्र अति शीघ्र जांच कर हित ग्राही को लाभ पहुंचाने की बात कही ।।
जबलपुर सहित पूर्वी मध्यप्रदेश में वारिश होने की सम्भावना
गले सम्बन्धी एवं अनेक रोगों में लाभदायक
देव् उठनी एकादशी पर भगवान सालिगराम एवं तुलसीजी का पूजन किया गया। आज से सभी आयोजन हो जाएंगे आरम्भ।
ना सामाजिक दूरी है न ही मास्क है
आज से हो जाएंगे बिभिन्न आयोजन आरम्भ
*नेहरू युवा केंद्र युवाओं के लिए एक प्लेटफार्म सोच और दिशा तय करता है-अनुविभागीय अधिकारी दीपक वैद्य* *अमरवाड़ा*-नेहरू युवा केंद्र संगठन छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा एवं हर्रई विकासखंड का संयुक्त रुप से युवा मंडल विकास कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत सभागृह अमरवाड़ा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरवाड़ा अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपक वैद्य के द्वारा उपस्थित युवा मंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा गया कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं के लिए एक नया प्लेटफार्म एक नई सोच और एक नई दिशा तय करता है युवा इसमें जोड़कर खेल की गतिविधियों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा समाज सेवा कार्य करने का मौका मिलेगा सामाजिक गतिविधि सोशल वर्क में कार्य करने का मौका मिलेगा एवं विभिन्न बीमारी स्वच्छता संबंधित कार्य करके गांव गांव में जानकारी प्रदान कर सकते हैं एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को जागरुक कर योजनाओं का लाभ दिला सकते हैं गांव गांव का युवा नेहरू युवा केंद्र के मंडलों से जुड़ कर अपना भविष्य बना सकता है कार्यक्रम के विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी विनोद तिवारी के द्वारा भी उपस्थित युवा मंडलों को संबोधित कर नेहरू युवा केंद्र की विभिन्न जानकारी से अवगत कराया गया अमरवाड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र जैन के द्वारा उपस्थित युवा मंडल महिला मंडल के सदस्य को संबोधित कर समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए दीन हीन गरीब लोगों की सेवा करने का नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से कार्य मिला है इस कार्य से हमारा समाज का भला हो इस पथ पर आप सभी लोग आगे बढ़कर गरीबों की सेवा करें नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला समन्वयक के के उरमलिया के द्वारा उपस्थित सदस्यों को एवं मुख्य अतिथि को नेहरू युवा केंद्र के उद्देश्य को विस्तृत रूप से बताया और कार्य और कर्तव्य के बारे में समझाइश देते हुए बताया कि 14 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के युवक को कार्य करने की क्षमता होती है ऐसे युवकों को नेहरू युवा केंद्र से इसके मंडलों से जोड़ें और इन्हें प्रोत्साहन दें कार्यक्रम में हर्रई और अमरवाड़ा के चयनित युवा मंडलों को खेल सामग्री का भी वितरण मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों के हस्ते किया गया आज के युवा मंडल कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरवाड़ा विकासखंड समन्वयक अंशुल जैन पूर्णिमा डेहरिया हर्रई समन्वयक अशोक डेहरिया श्रीमती निशा डेहरिया महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती वंदना डेहरिया राजकुमारी डेहरिया छिंदवाड़ा एनवाईवी अमित बरखानिया प्रवीण चंद्रवंशी युवा मंडल के अध्यक्ष अंकुर जैन फील्ड ऑफिसर राजकमल जैन रोहित श्रीवास्तव सुनील वर्मा नरेश डेहरिया रमेश बंजारा अमर गिर राजा गोस्वामी जतिन पीपले अनिल वर्मा नवीन डेहरिया प्रदीप डेहरिया सहित विभिन्न ग्रामों के मंडलों के अध्यक्ष सचिव उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक अमरवाड़ा अंशुल जैन के द्वारा किया गया।
मौसम :- दिसंबर व जनवरी में ठंड तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड अमरवाड़ा _ क्षेत्र में हर दिन मौसम नया रंग दिखा रहा है । कभी बादलों से तापमान में उछाल आ जाता है तो कभी पारा में गिरावट दर्ज होती है। वहीं मौसम विभाग द्वारा चक्रवात के सक्रिय होने पर बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है। नवंबर के शुरुआत में पहला सप्ताह कड़ाके की ठंड आने का एहसास करा रहा था, इस सप्ताह पारा १० डिग्री तक पहुंच गया था , लेकिन रविवार की रात पारा ११.३ डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नवंबर महीने में तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। वहीं दिसंबर में उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड सिरहन बढ़ा देने वाली होगी । और यह समय अपने आप को सावधान रखने का भी होगा कोरोना संक्रमण से अपने व परिवार का बचाव करना जरूरी होगा इस काल में संक्रमण बहुत तेजी से फैलने की संभावना है ।।
श्री राजन जी महाराज मैं पूर्व में छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा में अपनी मधुर वाणी से श्री राम कथा का वाचन किया है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
