कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग एवं पुलिस स्टाफ चांद के द्वारा आज वृत्त चौरई के अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई जिसमें वृत्त के ग्राम जमतरा, कुम्भपानी, पोनियां, बादगांव में दबिश के दौरान अलग-अलग स्थानों से 2000 किलोग्राम महुआ लहान एवं 30 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची मदिरा एवं दो चढ़ी भट्टी बरामद की गई .

कृषि विज्ञान केन्द्र देलाखारी (तामिया) द्वारा ग्राम रिधोरा के ग्राम पंचायत भवन में सहभागी ग्रामीण अध्ययन (पी.आर.ए.) विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.आर.एल. राऊत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में वरिष्ठ कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ.अभय कुमार वानखेड़े द्वारा ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के "जल संचय अभियान" अंतर्गत आव्हान पर जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन के मार्गदर्शन और विकासखण्ड समन्वयक सुश्री वन्दना राकेसिया एवं परामर्शदाता मेंटर्स के नेतृत्व में आज सीएमसीएलडीपी के एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों द्वारा विकासखण्ड अमरवाड़ा के मोहलीभारत और करबडोल ग्राम पंचायत से होकर गुजरने वाली ठेल नदी पर लगभग 80 बोरियों का बोरी बन्धान 3 घण्टे के श्रमदान से पूर्ण किया गया।

वीर अमर शहीद स्व. श्री कबीर दास उईके शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के द्वारा शासन के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.पी.यादव के मार्गदर्शन में आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिछुआ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उभेगांव में जाकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं सरकार की योजनाओं में मेधावी योजना, गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण, विक्रमादित्य योजना, छात्रवृत्ति, आवागम की सुविधा आदि के बारे में बताया।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में वृत्त परासिया प्रभारी अधिकारी द्वारा आज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारांगा, गायगोहान दसवा मील एवं सोनापिपरी ग्राम में अवैध मदिरा विक्रताओ तथा मदिरा निर्माण के अड्डों में प्रभावी सघन दबिश कार्यवाही की गई। इस दबिश कार्यवाही में सबसे पहले ग्राम बारांगा में नाला किनारे झाड़ियों में तलाशी लेने पर 10 प्लास्टिक की कुप्पी में रखा 200 किलो महुआ लहान तथा एक चालू भट्टी में आरोपी सहित पकड़ा गया, जहाँ लगभग 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा भी बरामद कर प्रकरण कायम किया।

24 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी, छिंदवाड़ा ने अनुशासन, समर्पण और सतत प्रशिक्षण के बल पर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। बटालियन के 58 से अधिक एनसीसी कैडेट्स का अग्निवीर योजना के अंतर्गत चयन हुआ है, जो न केवल बटालियन बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। अग्निवीर पूर्व विशेष प्रशिक्षण से प्राप्त यह सफलता बटालियन की सुदृढ़ कार्यप्रणाली और कैडेट्स की अथक मेहनत का सशक्त प्रमाण है।

भारत सरकार के स्पाइसेस बोर्ड, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज स्पाइसेस पार्क, छिंदवाड़ा में मसालों पर क्रेता–विक्रेता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य मध्य प्रदेश में उत्पादित प्रमुख मसालों—लहसुन, अदरक, हल्दी एवं धनिया—के गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, मूल्य संवर्धन तथा निर्यात को प्रोत्साहित करना रहा।

सीताराम संकीर्तन की अलख जगाने वाले बिच्छू पहाड़ आश्रम के महंत बालक दास जी महाराज को आज पंचदशनाम महाकाल अखाड़ा द्वारा महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया गया। बिच्छू पहाड़ आश्रम में भव्य धार्मिक आयोजन, संतों व पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही

म प्र जन अभियान परिषद भोपाल के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायण के मार्गदर्शन में जिला समन्वयक श्री अखिलेश कुमार जैन तथा तामिया विकासखंड समन्वयक श्रीमती लालिता कुशरे के नेतृत्व एवं परामर्शदाता श्री महेंद्र यादव की उपस्थिति में जल संचय अभियान अंतर्गत विकास खण्ड तामिया के सेक्टर क्रं-5 ग्राम पंचायत चौराडोंगरी में चयनित नवांकुर श्री दादा जी जन जाग्रती कल्याण समिति एव ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चोराडोंगरी के द्वारा ढोढरा नाला में बोरी बंधान किया गया .

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में वृत्त चाँदामेटा प्रभारी अधिकारी द्वारा आज उमरेठ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दबक, पाथर पूंजी, घाना पिंडरई एवं उमरेठ ग्राम में अवैध मदिरा विक्रताओं तथा मदिरा निर्माण के अड्डों में प्रभावी सघन दबिश कार्यवाही की गई। इस दबिश कार्यवाही में सर्वप्रथम ग्राम दबक में वक मकान की तलासी लेने पर 07 प्लास्टिक की बोतलों में 14 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद के प्रकरण कायम किया।