कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में गत दिनों जिला पंचायत के सभाकक्ष में डी.पी.एम.यू. की बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री जे.के.इड़पाचे और सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग श्री उमेश सातनकर की उपस्थिति में संपन्न इस बैठक में जिले के सभी विकासखंडों के बी.ई.ओं. व बी.आर.सी. और एपीसी ने सहभागिता की। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री इड़पाचे ने बताया कि बैठक में सभी बी.ई.ओं. व बी.आर.सी. को निर्देश दिये गये कि कक्षा 5वीं व 8वीं की परीक्षा में किसी भी विकासखंड में एक भी छात्र/छात्रा परीक्षा पंजीयन से वंचित नहीं रहें और सभी छात्र/छात्राओं को त्रुटिरहित एडमिट कार्ड उपलब्ध करायें । यदि किसी परीक्षा केन्द्र से शाला की दूरी अधिक है तो ऐसे विद्यार्थियों के लिये परिवहन की व्यवस्था भी करें । गणवेश व सायकिल वितरण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये गये कि सभी विद्यार्थियों को गणवेश वितरित कर इसकी पोर्टल पर एंट्री करें। उन्होंने निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की पोर्टल पर एंट्री नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये तत्काल एंट्री पूर्ण कराने के निर्देश दिये । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल द्वारा ड्रॉप बॉक्स के सभी विद्यार्थियों को यू-डाईस पोर्टल पर 2 दिवस में अपडेट करने और नामांकन व चाईल्ड प्रोफाईल्स पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी ने नवसाक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विकासखंडों के निरक्षरों को लक्ष्य के अनुसार चिन्हित कर परीक्षा में सम्मिलित कराने के निर्देश दिये गये । एफ.एल.एन. की समीक्षा करते हुये निपुण प्रोफेशनल सुश्री हर्षिता शर्मा ने बी.ए.सी. व सी.ए.सी. को लक्ष्य के अनुसार की गई मॉनिटरिंग को पूर्ण करने, एफ.एल.एन. कार्यक्रम को परीक्षा के साथ ही निरंतर जारी रखने और आगामी अप्रैल माह में होने वाली ग्रेडिंग में सुधार के निर्देश दिये ।