मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है । इसी को लेकर जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन राज्य शासन के आदेश के अनुसार कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है। नए आदेश में धार्मिक आयोजन, जुलूस और रैली पूर्ण तरीके से प्रतिबंधित रखी गई है। नई गाइडलाइन के अनुसार 31 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। और कहीं भी मेले का आयोजन नहीं होगा।