राशन वितरण को लेकर शासन की नई व्यवस्था हेतु राई को भारी पड़ रही है। हर माह का राशन नहीं मिलने से नाराज एक बुजुर्ग मंगलवार को सुनवाई में ज्ञापन देने आए, बुजुर्ग का कहना था कि आधार कार्ड नहीं बन पाने के कारण पिछले कई महीनों से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। वही जनसुनवाई में 119 आवेदकों की हुई सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने जनसुनवाई में मुख्य रूप से अवैध कब्जा हटाने, व्यक्तिगत जमीन पर नाली निर्माण रोकने, आर्थिक सहायता, बीपीएल कार्ड बनाने, खाद्यान्न पर्ची दिलाने, पीएम आवास निर्माण, भू-अधिकार ऋण पुस्तिका प्रदान करने, कॉलेज की फीस माफ करने, सुदूर संपर्क सड़क निर्माण करने आदि से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए गए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।