बिहार राज्य के जिला कैमूर से सीताराम , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि सड़क ख़राब होने के कारण कई दुर्घटना होती रहती है।

कैमूर जिला के क्षेत्र में सड़क निर्माण करने हेतु कई एकड़ जमीन एवं घर पर अतिक्रमण किया जा रहा था जिसको लेकर किसानों ने मुआवजा की मांग की और किसान उन्होंने अतिक्रमण होने से रोकने का प्रयास किया और कार्य रुका

जी हां साथियों आपको बता दे की नगर पंचायत चेनारी के वार्ड संख्या आठ में लगभग 6 माह से सड़क पर बह रही नाली के गंदे पानी से चेनारी नगर वासी काफी परेशान है आपको बता दे की उक्त गली से होकर सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन छात्र स्कूल और कॉलेज जाते हैं वहीं अधिकतर निजी कोचिंग संस्थान उसी मोहल्ले और गली में है ऐसे में प्रत्येक दिन छात्राओं के साथ-साथ आम जनों को भी परेशानियां होती है वही आपको बता दे की अभी फिलहाल वक्त नवरात्रि चल रहा है ऐसे में माता काली मंदिर जाने का मार्ग भी उसी मोहल्ले से होकर गुजरता है इस तरीके से आम लोगों को परेशानियां हो रही है ऐसे में नगर पंचायत से हमारा यही निवेदन है कि जल्द से जल्द उक्त समस्या का निदान किया जाए ताकि आम जनों को परेशानियां न हो। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

मै कन्हैया राम ग्राम बभन गांवा से मोबाइल वाणी न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओ को नमस्कार आज देख रहे है खबर का असर मोहनियां मस्जिद पूरब साईड से बाजार के तरफ जाने वाला गली सही नहीं था इस खबर को कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर डाला जिसका असर हुआ है रोड गली का बनकर तैयार है धन्यावाद

मै कन्हैया राम ग्राम बभन गांवा से मोबाइल वाणी न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओ को नमस्कार दुम दुमा गांव से बाहर निकलने वाला रोड जिसका ढलाई कुछ साल पहले हुआ था आज पुरी तरह से टुट चुका. है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

शारदा देवी ने बताया कि बेलन के समीप सोहन गांव के एक चाचा ने अपना समस्या रिकॉर्ड कराई है कि सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता है जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय योजना एवं इस समुदाय में नाली गली की समस्या काफी जर्जर स्थिति में है।

Transcript Unavailable.