बिहार राज्य के रोहतास ज़िला से संवाददाता प्रिन्स कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर को बता रहे हैं कि दिनांक 21-10-23 को एक ख़बर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि प्रखंड चेनारी के पंचायत मल्हीपुर गांव मामराजपुर में सड़क की स्थिति जर्जर है। जिससे लोगों को आनेजाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था । जब इस ख़बर को स्थानीय संवाददाता प्रिन्स कुमार के द्वारा चलाया गया और उनके द्वारा इस खबर को फेसबुक एवं वाट्सएप ग्रुप के जरिए संबंधित पदाधिकारियों को साझा किया गया। जिसका असर यह देखने को मिला की निरंतर प्रयास करने के उपरांत संबंधित अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए सड़क निर्माण कार्य जारी किया । जिससे जनता में खुशी की लहर दौड़ गई।

कैमूर जिला से सीताराम जी ने बताया कि सड़क की हालत जर्जर होने से हर प्रकार की दिक्कत हो रही है अधिक सुनने के लिए माइक क्लिक करें

बिहार राज्य से सीताराम , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि सड़क बहुत ख़राब है जिसके कारण लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है।

कैमूर जिला के रामपुर ब्लाक के जलालपुर पंचायत के कॉलेज के सड़क नहीं बनने से काफी परेशान थे छात्र लेकिन निरंतर प्रयास के कारण सड़क निर्माण हुआ।

mai sita ram mobile vani news acspres kaimur.

बिहार राज्य से सीताराम, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि रोस्टर जिला शिशागढ एनएच 2 से लेकर शिशागढ स्टेशन तक जो रास्ता है वो बहुत ख़राब है जिसके कारण लोगों को हमेसा खतरा का डर रहता है।

mai sita ram mobile vani news acspres kaimur.

Transcript Unavailable.

धर्मेंद्र कुमार जी ने नागपुर से रिपोर्ट किए हैं कि दो युवक वाहन चलाते वक्त गिरे और मृत्यु हुआ मोबाइल वाणी पर न्यूज़ चलने के लिए धन्यवाद

बिहार राज्य से कन्हैया राम, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि करसरिया गाँव को होते हुए जो कैथिया नदी के पास जो रूट जाता है वह रूट बहुत ख़राब है जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।