मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है साथियों मैं एक छात्रा से पूछा की कविता याद है छात्र ने बहुत बेहतरीन तरीका से अरमान कविता सुनाई है शौक अरमान यही हम कुछ करके दिखलाएंगे मरने वाले दुनिया में हम अमरों में नाम लिखाएंगे जो लोग गरीब भिखारी है जिन पर ना किसी की छाया है हम उनको गले लगाएंगे हम उनको सुखी बनाएंगे जो लोग हर कर बैठे हैं उम्मीद मारकर बैठे हैं हम उनके बुझे दिमागो में फिर से उदास जगाएंगे....

चेनारी प्रखंड में पिछले 24 घंटों से मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार को भी आकाश में दिनभर बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की बारिश भी हुई। अगले कुछ दिनों में मौसम में परिवर्तन की संभावना नहीं है। दिनभर आकाश में बादल छाए रहे, धूप नहीं निकली, हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे तापमान में गिरावट हुई और ठंड बढ़ गई है। सासाराम कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक आर के जलज ने बताया कि जिले में कई जगह बूंदाबांदी हुई है। तापमान में भी गिरावट रही। पिछले 24 घंटों में जिले में 6 एमएम बारिश हुई है, इससे अब ठंड बढ़ेगी। बूंदाबांदी से हवा में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। बारिश से फसल को कुछ नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन अब खरीफ की कटाई में देरी होगी। जबकि रबी की बुआई में अब विलंब होगा। हट्टा गांव के किसान अशोक पासवान, रामधनी तिवारी कहते हैं कि धान की कटाई पूरी तैयारी हो गई थी। लेकिन दो दिन से मौसम खराब होने और खेत कटाई के काम को स्थगित करना पड़ा है। बताया कि 15 दिन बाद गेहूं की बुआई शुरू करने का प्लान था, लेकिन अब उसमें भी देर होगी।

धर्मेंद्र कुमार जी ने नागपुर से रिपोर्ट किए हैं कि दो युवक वाहन चलाते वक्त गिरे और मृत्यु हुआ मोबाइल वाणी पर न्यूज़ चलने के लिए धन्यवाद

शारदा देवी ने बताया कि अकोड़ी गोला के सड़क पर पेड़ का टहनी टूटकर सड़क पर गिरा है जिससे गाड़ी को आगमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।