बैंक ऑफ इंडिया इसरी बाजार शाखा के सौजन्य से ऋण वसूली जागरूकता शिविर का आयोजन बालूटुंडा पंचायत सचिवालय में किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जोनल मैनेजर धनंजय कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में रिकवरी मैनेजर आशीष कुमार सिन्हा उपस्थित हुए । इस दौरान जोनल मैनेजर का भव्य स्वागत बैंक ऑफ इंडिया इसरी बाजार के ब्रांच मैनेजर अमित कन्हाई सहित ब्रांच के अन्य कर्मियों एवं बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों ने पुष्पगुच्छ देकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत जोनल मैनेजर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोनल मैनेजर ने ऋण से संबंधित कई बातों को आगे रखते हुए कहां की बैंक आपकी प्रगति के लिए हर समय ऋण देने को तैयार है ताकि आप दिन प्रति दिन अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार कर सकें एवं आर्थिक रूप से संपन्न बने परंतु कुछ ऐसे भी ग्राहक हैं जो ऋण तो ले लेते हैं परंतु समय पर बैंक को ऋण की वापसी नहीं कर पाते वैसे लोगों का रिश्ता बैंक से खराब हो जाता है ।। कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने वैसे ऋण लेने वाले ग्राहकों से आग्रह किया कि समय पर बैंक का कर्जा वापस कर दें जेड एम ने कृषि लोन केसीसी के बारे में कहा कि केसीसी लोन एक ऐसा लोन है जिसमें 16 पैसा प्रति सैकड़ा बैंक ब्याज लगाता है अर्थात केसीसी लोन बिना ब्याज का बैंक देती है ऐसी स्थिति में केसीसी लोन जिन लोगों ने ली है अकाउंट को ठीक तरीके से नहीं चलाया है उनका बैंक के साथ संबंध खराब हो जाएगा।। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा वेयर या माफी योजना आने पर वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान इस शिविर में 2 लाख 42 हजार रुपया ऋण वसूली हुई। मौके पर बैंक ऑफ इंडिया इसरी बाजार के कर्मी एवं डुमरी प्रखंड के कई पंचायतों से आए बैंक बीसी सहित ऋण धारक गण उपस्थित थे।
सरिया/गिरिडीह सरिया अंचल के नगरकेश्ववारी गांव मे अंचल कार्यालय के मिलीभगत से 32 एकड़ जमीन का फर्जी तरीके से जमाबंदी करा लेने का मामला उजागर हुआ है। पूरी खबर के लिए ऑडियो क्लिप सुने।
सरिया/गिरिडीह सरिया प्रखंड झामुमो के द्वारा चार सूत्री माँगो को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सामने मंगलवार को एकदिवसीय धरना दिया, एवं मांगों से सम्बंधित ज्ञापन राज्यपाल के नाम सरिया एसडीएम को सौंपा,पूरी खबर के लिए ऑडियो क्लिप सुने।
बगोदर पुलिस ने दो अलग-अलग कांड फरार चल रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को गिरिडीह जेल भेज दिया।गिरफ्तार अभियुक्त में कांड संख्या 83/16 के फरार अभियुक्त जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेजो कोल्ह तथा कांड संख्या 139/20 के अभियुक्त हेसला निवासी रंजित गुप्ता शामिल है।उक्त जानकारी बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्त फरार चल रहा था।दोनों को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया ।
गिरिडीह :- भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी गिरिडीह से रांची जाने के दौरान डुमरी चौक मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया। वही औपचारिक मुलाकात के बाद सांसद ने बताया संगठन को मजबुत करने का पहल हो , सांसद ने कार्यकर्ताओ में जोश भरते ने कहा कि कार्यकर्ता और संगठन के प्रति स्थानीय भाजपा नेता अपना अपना दायित्व निभाए तथा संगठन को मजबूत बनाने की हर दिशा में कारगर कदम उठाए । वहीं उन्होंने कहा कि यथासंभव जो भी हम से मदद हो हमसे बताएं मैं मदद करने के लिए तैयार हूं । वहीं उन्होंने हेमंत सरकार पर सरकार को कोसते हुए कहा कि झारखंड कि हेमंत सरकार का 1 वर्ष पूरा होने जा रहा है तो वही इस 1 साल के दरमियान में राज्य की दशा बदहाल होते जा रही है ।राज्य सरकार के ढुलमुल रवैया के कारण राज्यवासी त्रस्त है। मौके पर भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य जीवाधन महतो, भाजपा नेता निर्मल जायसवाल, भाजपा डुमरी विधानसभा प्रभारी प्रदीप साहू सहित दर्जनों भाजपा नेता उपस्थित थे।
शनिवार को डुमरी पुलिस के सहयोग से अपकारी विभाग गिरिडीह ने डुमरी थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला में अवैध रूप से उत्पादन कर रहे शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए छापेमारी किया।। इस दौरान अपकारी विभाग ने पप्पू बिंद, चंदन बिंद, संजीव बिंद, मोती बिंद, और रवि बिंद,, के भट्टे पर छापेमारी करते हुए कुल 1500 किलो जावा महुआ को नष्ट किया तथा 200 लीटर महुआ शराब को जप्त किया। विभाग द्वारा इस छापेमारी से डुमरी के अन्य इलाकों में भी अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वाले महुवा बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है । आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान महुआ शराब कारोबारी भागने में सफल रहे जिसके कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इस छापेमारी अभियान में अपकारी विभाग के इंस्पेक्टर मो0 गुफरान व उनके टीम के डुमरी थाना के एसआई विश्वनाथ उराँव के सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही।
गिरिडीहः जाली नोट के साथ गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने एक आरोपी सुधीर विश्वकर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता पाया। गिरफ्तार अपराधी सुधीर पहले से हीरोडीह थाना कांड का नामजद आरोपी रह चुका है। वहीं शनिवार को पुलिस लाईन में प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेणु, डीएसपी संतोष मिश्रा और थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने बताया कि आरोपी सुधीर विश्वकर्मा डुमरी के भंडारो गांव का रहने वाला है। बताया कि पुलिस शनिवार को गश्ती पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने शहर के बक्सीडीह-माथाडीह मोड़ के समीप छापेमारी की। इस दौरान नकली नोट कंरेसी के अदला-बदली करने के क्रम में पुलिस ने सुधीर विश्वकर्मा को दौ सौ रुपये के 43 पीस और 50 रुपये के 300 पीस नोट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाया। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक बाईक के साथ एक मोबाइल भी जब्त किया है। एसपी ने प्रेसवार्ता के क्रम में बताया कि आरोपी सुधीर विश्वकर्मा पिं्रटर मशीन से आॅरिजनल नोट की काॅपी कर छापता था। और बाजार में खपाता था। हालांकि यह स्पस्ट नहीं हुआ कि जाली नोट छापने में इस अपराधी का कौन-कौन से लोग सहयोग करते थे। और अपराधी सुधीर विश्वकर्मा नकली नोट छापकर कहां-कहां खपाता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
गिरिडीह :- डुमरी के कलाकार में बहु प्रतिक्षित कलहावार रोड से कटघरा मोड़ तक पीसीसी पथ एवं पुलिया का निर्माण जल्द ही होने वाला है।इस हेतु स्थानीय आजसू नेता रविंद्र कुमार महतो उर्फ टुनटुन ने प्रयास किया है । इस बाबत गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कल्हावार पंचायत में कल्हावार रोड से कटहरा मोड़ तक पीसीसी पथ एवं पुलिया निर्माण की अनुशंसा की है। इस बात से ग्रामीणों में खुशी की लहर है क्योंकि कल्हावार पंचायत के इस क्षेत्र में बहुत दिनों से ग्रामीणो की पीसीसी सड़क का मांग थी, जिसे सांसद के अनुशंसा से अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस बाबत सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कल्हाबार निवासी दीपचंद महतो के जमीन पर भी सिंचाई हेतु कूप निर्माण का भी अनुशंसा डीएमएफटी मद से की है। सांसद द्वारा अनुशंसा किए जाने पर देवीलाल महतो, धनेश्वर महतो ,नवरंगी महतो, प्रताप महतो, दीपचंद महतो, मेघलाल महतो ,आदि ने सांसद के प्रति शुक्रिया अदा किया है।।
आशीष तिवारी बने बाघमारा प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि
बगोदर सरिया रोड दोंदलो के पास सोमवार की तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट मे आ जाने एक एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।मृतक की पहचान दोंदलो निवासी हरि महतो 55 वर्ष के रूप मे हुई। बताया जाता है कि मृतक पैदल घर जा रहा था कि बगोदर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अपनी चपेट ले लिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने मुआवजे की मांग को लेकर बगोदर सरिया रोड को जाम कर दिया।जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।वहीं घटना की सुचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटाय। वही घटना के बाद भाग रहे स्कार्पियो को सरिया पुलिस ने पकड़ लिया है।घटना के बाद परिजनों की रो रो कर बुरा हाल है
