पीरटांड़ प्रखंड के बराकर नदी के तट पर स्थित चंपानगर में शुक्रवार को  प्रखंड भाजपा द्वारा वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम में सूबे के प्रथम मुख्य मंत्री बाबूलाल मराण्डी ने भी भाग लिया साथ मे उनके भाई नुनूलाल मराण्डी भी थे।पीरटांड़ दौरे के क्रम में  सबसे पहले वे पारसनाथ पहाड़ स्थित जाहेर थान  गए।यहां पूजा अर्चना करने के बाद भाजपा प्रखंड कमेटी से उन्होंने मधुबन स्थित गेस्ट हाउस में परिचय प्राप्त किया।इस दौरान वे पुराने कार्यकर्ता पालगंज के  वल्लभ भक्त से मिले।वे सड़क दुर्घटना में घायल है।पालगंज के बाद वे बराकर नदी के तट ओर पहुंचे।यहां उनका संथाली समाज के पारंपरिक नृत्य व गीत से स्वागत किया गया।भाजपा नेता चुन्नुकान्त ने बताया कि एक दिवसीय दौरे पर मराण्डी पीरटांड़ आये थे।संथाल परगना से काफी संख्या में संथाल समाज व एक यूनिवर्सिटी से यहां उनसे मिलने पहुंचे थे इसी वजह से यहां वनभोज कार्यक्रम भी रखा गया था ताकि अतिथियों का स्वागत किया जा सके।कार्यक्रम में श्याम प्रसाद,सिकंदर हेम्ब्रम,दीपक यादव,सुरेश साव,मनोज पण्डित,नूनका टुडू,आदि लोग थे।प्रमुख सिकंदर हेम्ब्रम ने बताया कि यह राजनीतिक नही बल्कि सामाजिक कार्यक्रम था।संथाल परगना से काफी लोग  श्रीमराण्डी से मिलने यहां पहुंचे थे।उनके आगमन पर यहां सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम  किया गया था।

डुमरी प्रखंड अंतर्गत जमतारा पंचायत स्थित केबी उच्च बिद्यालय के मैदान में में रविवार को डुमरी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट के  तत्वधान में नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। इसमें माउथ क्रिकेट क्लब डुमरी और तिरला क्रिकेट क्लब की टीम शामिल हुई। बतौर मुख्य अतिथि जामतारा मुखिया प्रतिनिधि खेमलाल महतो विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रदीप मंडल महबूब अंसारी सरवन जयसवाल विजय जयसवाल आदम हुसैन राजकुमार जयसवाल उपस्थित थे।मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह का मैच गांव में होने से किक्रेट के क्षेत्र में युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। तीरला की टीम ने टॉस जीतकर के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसमें 50 रन का लक्ष्य दिया। जबकि माउथ कल्ब  टीम उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए उतरी,जिसमें माउथ कल्ब ने चार औभर मे 51 रन बनाकर मैच पर अपने कब्जा जमा लिया  लिया  ।  और इस तरह से टूर्नामेंट का विजेता माउथ टीम को घोषित किया गया। विजेता टीम को 18051 हजार रू. नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी  और उप विजेता को   8051 हजार रु  नगद  एवं तृतीय पुरस्कार  महाकाल क्लब  को  2151  रुपैया नगद देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डुमरी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट के क्षेत्र प्रबंधक सोनू सोहेल अध्यक्ष फिरोज खान सचिव अमित महतो उप सचिव अजीत सिंह कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता सहित नंदन सिन्हा राज कुमार मेहता राजीव कुमार प्रेम मंडल शैंकी जयसवाल  शम्मी सम्मी जयसवाल  शोएब खान रंजन कुमार आलोक कुमार आदि सदस्यों ने खेल को संपन्न बनाने में जुटे थे।

गिरीडीह :-  गिरिडीह जिले के डुमरी के रंगामाटी स्थित क्षितिज हॉस्पिटल एवं मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के सौजन्य से एक दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया कैंप का उद्घाटन मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के चेयरमैन गुणवंत सिंह सलुजा एवं क्षितिज हॉस्पिटल के चेयरमैन सह संचालक डॉ अशोक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।  इस दौरान मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन व मोंगिया स्टील के मालिक  गुणवंत सिंह सलूजा ने बताया कि मोंगिया  ग्रीन फाउंडेशन एवं क्षितिज हॉस्पिटल के सौजन्य से यहाँ फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया है जिसमें आसपास के गरीब असहाय लोगों का मुफ्त में इलाज करवाया जा रहा है जिसमें जेनरल बीमारियों की जांच की जा रही है । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए क्षितिज अस्पताल वरदान साबित होगा तथा इस कैंप के माध्यम से कम से कम खर्च में उन गरीबों का इलाज संभव हो पाएगा जो आर्थिक रूप से असमर्थ हैं । श्री सलूजा ने कहा कि यह कार्य मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन और क्षितिज अस्पताल के संयुक्त प्रयास से सामाजिक सरोकार को देखते हुए किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि यह अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ है एवं अच्छे अच्छे डॉक्टर भी हैं धीरे-धीरे लोग इस अस्पताल को जानने लगेंगे क्योंकि यह मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल है । हॉस्पिटल के संचालक चेयरमैन डॉ अशोक ने कहा कि समाज के उन गरीब तबकों के लिए यह कैंप कारगर साबित हो रहा है जो निस्सहाय और गरीब हैं यहां जनरल बीमारियों के साथ-साथ हड्डी एवं नस से संबंधित बीमारियों का जांच किया जा रहा है ।वहीं इस कैंप में दर्जनों करीब असहाय लोगों ने अपना अपना मेडिकल जांच करवा रहे है।

गिरीडीह पुलिस को दस दस लाख के  इनामी तीन हार्डकोर सहित तीन अन्य नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली है ।।    इसकी जानकारी गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने गिरिडीह पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी । उन्होंने बताया कि पीरटांड मधुबन और डुमरी में पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा निरंतर नक्सलियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान की जा रही थी इस दौरान सूचना मिल रही थी कि पीरटांड़ के बनासो जंगल और मंजीरा जंगल में कुछ माओवादियों की आने की सूचना है तथा कुछ तो कमांडर भी इस क्षेत्र में आने वाले हैं । सूचना संपुष्टि के पश्चात पुलिस द्वारा प्लान तैयार किया गया और संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया गया इस ऑपरेशन में नक्सलियों को हथियार के साथ आरेस्टिंग की गई है जिसमें प्रशांत मांझी जो जोनल कमिटी के सदस्य  है इनके ऊपर ₹10 का इनाम घोषित है दूसरा प्रभा दी  जो जोनल कमेटी के सदस्य हैं इनके ऊपर भी दस लाख रुपये का इनाम है। वही सुधीर किस्कु उर्फ सुलेमान हांसदा  जोनल कमेटी के सदस्य हैं इनके ऊपर भी  दस लाख रुपये का इनाम घोषित है , शामिल है।  एसपी ने बताया कि इन नक्सलियों के साथ साथ तीन अन्य छोटे नक्सलियों को भी पकड़ा गया है जिसमें रंजीत टूडू ,छोटेलाल हांसदा, उज्जवल गंजू शामिल है। बताया कि इन गिरफ्तार नक्सलियों के इशारे से गिरिडीह में एक एके-47 , दो मैगजीन 72 जिंदा गोली वर्दी एवं अन्यआपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है तथा इन्हीं की निशानदेही पर दुमका से एक m60 राइफल एसएलआर राइफल, जिलेटिन 1030 सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि इन सभी गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ गिरिडीह में कई मामले दर्ज है। बताया कि इन गिरफ्तार नक्सलियों को इनको ख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस और सीआरपीएफ के जिन लोगों ने भरपूर सहयोग किया है उन लोगों के बीच झारखंड सरकार द्वारा इनके इनाम दिए जाएंगे। बताया कि जल्द ही पीरटांड़ और डुमरी तथा खुखरा में छिपे अन्य  नक्सली भी पुलिस के हत्थे चढ़ेगे जिसके खिलाफ पुलिस अभियान धारदार रुप से चला रही है

बगोदर थाना पुलिस ने कांड संख्या 205/17 धारा 406/420/34 भादवि के प्रथामिक अभियुक्त धरगुल्ली निवासी लक्षमण प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।इस बाबत बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त धरगुल्ली के सरकारी स्कूल के अध्यक्ष था।इस पर सरकारी राशि गबन करने का मामला दर्ज था।जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है।

शुक्रवार की रात को झुंड़ से बिछड़े  हाथी ने डुमरी थाना क्षेत्र के उत्तराखंड स्थित अतकी पंचायत के कई गांव टोला में उत्पात मचाया है जिसमें अतकी  पंचायत के लूकैया गांव में सोमर महतो के निर्माण हो रहे पीएम आवास के दीवाल को तोड़कर पूरी तरह छतिग्रस्त करते हुए बगल की छत में रखें धान को भी सुढ के माध्यम से चट कर गया । इस दौरान हाथी ने अतकी के गणेश महतो के बारी में केला एवं अन्य फसल को हल्का बर्बाद किया है तथा अतकी के छतरबोरा टोला के कारी देवी का लगभग1 क्विंटल धान को चट कर गया। वही भैरवाटांड़ में ईश्वर महतो के बारी का घेरान को तोड़ते हुए बारी में लगे सब्जी की खेती को हल्का नुकसान पहुंचाया तो वही भैरवाटांड़ में ही कारु राम के घर का एलबस्टर से बना दरवाजा को क्षति पहुँचाया है ।साथ ही साथ बरवाटांड़ के हीं सेवा महतो के आंगन में रखे धान को हाथी ने दीवाल को तोड़ते हुए धान चट कर गया। इस दौरान घटना की सूचना पर आजसू के केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो उर्फ छोटू दा अतकी पंचायत का दौरा करते हुए घटना का जायजा ले कर वन विभाग को हाथियों द्वारा क्षति पहुंचाने के एवज में मुआवजे की मांग करते हुए कहा है की खुद आकलन कर जल्द ही ग्रामीणों का मुआवजा दिया जाए ।।वही मुखिया प्रतिनिधि राजू मुंडा ने बताया कि रात 8:30 बजे तीन हाथियों का झुंड अतकी पंचायत के लूकैया ,छतर बोरा ,  बोरवाटांड  में निर्माण हो घर  के दीवाल सहित खेती बर्बाद किया है जिसमें 90 से ₹100000 तक का नुकसान पहुंचा है ।श्री मुंडा ने  कहा कि वन अधिकारियों को रात को ही घटना की सूचना दे दी गई है तथा आश्वासन मिला है कि वन विभाग का एक टीम इन गांवों का दौरा कर क्षति का आकलन करते हुए मुआवजा देगी।हालांकि हाथी की संख्या के बारे में ग्रामीणों ने स्पष्ट संख्या नहीं बताया है कोई एक बता रहा है कोई तीन बता रहा है।

सरिया/गिरिडीह सरिया प्रखंड के अंतर्गत सुदूर इलाका कोइरीडीह में तेजस कंप्यूटर लर्निंग का उद्धघाटन किया गया पूरी खबर के लिए ऑडियो क्लिप सुने।

गिरीडीह :- शुक्रवार को डुमरी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत डुमरी केवी  हाई स्कूल के मैदान में की गई।  मैच का उद्घाटन समाजसेवी जामतारा मुखिया प्रतिनिधि खेमलाल महतो, समाजसेवी प्रदीप मंडल,  समाजसेवी सह ओम ट्रेडर के ओनर श्रवण कुमार जायसवाल द्वारा नारियल फोड़ एवं संयुक्त रूप फीता काटकर किया गया। इस दौरान समाजसेवी सह  जामतारा मुखिया प्रतिनिधि खेमलाल महतो ने कहा कि डुमरी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से चौथा सीजन के रूप में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसमें डुमरी अनुमंडल सहित अन्य क्षेत्रों से आए  टीम बेहतर प्रदर्शन करेंगे तथा खेल भावना से खेलते हुए अपना और अपने टीम का नाम रोशन करेंगे । वहीं समाजसेवी प्रदीप मंडल ने कहा कि टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा उन्होंने खेल में भाग लेने वाले सभी टीमों से अनुरोध किया है कि वे टूर्नामेंट को खेल की भावना से खेलें ताकि प्रदर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं हो।  वही  श्रवण कुमार ने कहा कि  कोरोना काल मे लगभग सारा चीज थम चुका है परंतु कोविड-19 का नियम पालन करते हुए इस खेल का आयोजन हो रहा है तथा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में टीम अच्छा प्रदर्शन कर अपने गांव ग्राम का नाम रोशन करें ।। बता दें कि टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में गोपालडीह की टीम ने टॉस जीतते हुए वेटिंग संभाला वहीं मौत कलब डुमरी द्वारा वेटिंग किया गया। टूर्नामेंट के आयोजन मंडल के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि यह टूर्नामेंट 5 - 5 ओवर का होगा . इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में प्रथम आने वाली टीम को 18051 रु0 के साथ  एक कप , द्वितीय स्थान पाने वाली टीम को 8051 रु0 के साथ एक कप तथा तृतीय स्थान पाने वाले टीम को 2151 रुपैया के साथ एक कप दिया जाएगा। वही टूर्नामेंट का फाइनल मैच 27 दिसंबर को खेला जाएगा जिसमें विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के सदस्यों अपनी अपनी जिम्मेदारियां संभाली  है जिसमें क्षेत्र प्रबंधक के रूप में सोनू सोहेल, अध्यक्ष के रूप में आलोक श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष के रूप में फिरोज खान ,सचिव के रूप में अमित महतो ,उप सचिव के रूप में अजीत कुमार कोषाध्यक्ष के रूप में संदीप गुप्ता ,नंदन सिन्हा एवं राजीव कुमार सम्मिलित है। टूर्नामेंट का सफल संचालन में राज कुमार मेहता, सेंकी जायसवाल, अमित माथुर ,शोएब खान,राजीव कुमार ,सम्मी जायसवाल ,रंजन कुमार ,आलोक कुमार सहित अन्य सदस्य के साथ-साथ स्थानीय युवाओं की अहम योगदान दिया जा रहा है।

 बगोदर स्थित बनवासी  विकास आश्रम प्रशिक्षण  केन्द्र में शुक्रवार को सीडब्लूएस के द्वारा ग्रामीण उद्यमियों के लिए बाजार की व्यवस्था हेतु तकनीकि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रतिभागियों को मोमबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षक भूनेश्वर महतो ने प्रतिभागियों को बाजार के बारे में विस्तार से बताया।इस दौरान  सुरेश कुमार शक्ति ने उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उत्पादन की गुणवत्ता को बनाये रख बाजार की उपलब्धता की चुनौती  से डट कर लड़ा जा सकता है।कृषि उत्पाद का प्रोसेसिंग कर हम अधिक लाभ कमा सकते हैं।प्रतिभागियों में मुख्य रूप से नीतू देवी, चिंता देवी, देवती देवी बनवासी विकास आश्रम  विनय कुमार पाठक, यशोदा देवी, अंजुम आरा, भागीरथी देवी इत्यादि भाग लिए

गिरिडीह पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और पुलिस को इसमें सफलता भी प्राप्त हो रही है। साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह से 6 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसकी जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस हरिश बिन जमा ने पुराने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापेमारी की और सिहोडीह से 6 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया। जिसमें राजकिशोर मंडल, नंदकिशोर मंडल, मंटू मंडल, दिनेश कुमार मंडल, संदीप मंडल, रामलील मंडल शामिल है। इन लोगों के पास से 20 मोबाइल फोन सेट, 24 सिम कार्ड, 9 एटीएम, चेकबुक, पासबुक, 4 आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि यह लोगों से माय बिजनेस, गूगल ऐड का प्रयोग कर कुरियर के बहाने, फ्रॉम ऐप के माध्यम से लिंक बनाकर, फोन पे के माध्यम से VPA बनाकर और बैंक अधिकारी बन कर लोगों से ठगी करने का काम करता था। प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि पुलिस इन लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करेगी। मौके पर थाना प्रभारी सुरेश मंडल, एसआई नियाज, अहमद और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।