झारखण्ड आन्दोलनकारी स्व० गिरधारी महतो के 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्मारक समिति मुण्डरो बगोदर  द्वारा आयोजित गिरधारी महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा छात्र प्रकोष्ठ के केन्द्रीय प्रवक्ता नीतीश पटेल ने किया।  उद्घाटन मैच तुकतुको  बनाम धरगुल्ली क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में तुकतुको की टीम ने 129 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलते हुए धरगुल्ली की टीम ने दस ओवर में कुल 107 रन ही बना सकी। जिसमें तुकतुको की टीम ने 22 रनों से मैच को जीत लिया। गिरधारी महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों के बीच मैच खेल जाएगा व गिरधारी महतो 12वीं पुण्यतिथि 09 जनवरी के दिन टूर्नामेंट का समापन होगा। विजेता एवं उपविजेता टीमों को समिति के तरफ से आकर्षक इनाम दिये जाएंगे‌। टूर्नामेंट उद्घाटन में मुख्य रूप से युवा नेता सचिन पटेल , प्रदीप महतो , परमेश्वर महतो , बिरेन्द्र महतो , सौरव कुमार , सुरेश पटेल आदि लोग शामिल थे

गिरिडीह धनबाद मोबाइल वाणी पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि बीसीसीएल की धनबाद में लोयाबाद कुसुंडा क्षेत्र संख्या 6 के गोधर 14 नंबर लोडिंग पॉइंट को 6 माह से अधिक समय से बंद कर दिए जाने के कारण मजदूरों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है...(पूरी खबर सुनने के लिए क्लिक करें)

पीरटांड़ :- पीरटांड में भाजपा का अलख जगाने वाले प्रखर वक्ता और निर्भीक व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय शंकर प्रसाद जी की पुण्यतिथि भाजपा परिवार द्वारा रविवार को मनाया गया । इस दौरान भाजपा कार्यालय में स्वर्गीय शंकर प्रसाद जी की प्रतिमा पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पुष्प पुष्पांजलि अर्पित किया इस दौरान भाजपा पीरटां प्रखंड कमेटी के अधिकतर सदस्य उपस्थित हुए तथा बारी-बारी से उनके स्टेचू पर पुष्प अर्पित किया।। इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी कामाख्या गिरी ने बताया कि स्वर्गीय प्रसाद मृदुभाषी तथा मानवता से ओतप्रोत थे इनके अंदर किसी प्रकार की छल कपट की भावना नहीं थी।  वे शुरू से ही भाजपा का अलख पीरटांड जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जलाया तथा भाजपा संगठन को कड़ी मेहनत से खड़ा किया।  बताया कि कुछ वर्ष पहले पार्टी के कार्यक्रम से लौटने के क्रम में हजारीबाग में उनका रोड एक्सीडेंट हुआ था  इस दौरान उनकी मृत्यु हो गई।  बताया कि वह हमेशा भाजपा परिवार के साथ-साथ स्थानीय लोगों द्वारा हमेशा याद किए जाते है।

पीरटांड़ प्रखंड के दुबिया बेड़ा में पीरटांड़ प्रखंड के सभी मांझी पौराणिक का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी उपस्थित थे।इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पिछले साल इसी सम्मेलन में जो घोषणा की गई थी वह कोरोना के कारण नही हो पाई।गिरिडीह विधान सभा के अंतर्गत दो सौ गांव में मांझी थान बनने के लिए फंड रखा हुआ है।पांच साल के दौरान सभी ग्राम में मांझी थान बयँ जाएगा।उन्होंने कहा कि आपलोगों के बदौलत ही आज झारखंड में हमारी सरकार बनी है।आपकी संस्कृति को बचाने के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं।उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक पत्र भेजने का लोगों से आग्रह किया है कि आगामी जनगणना में सरना धर्म से संबंधित कॉलम शामिल हो।इतना ही नही विधायक ने सभी मांझी हड़ाम से आग्रह किया कि सखुआ का पेड़ आपकी संस्कृति का अंग है।यह पेड़ नर्सरी में भी उगाया नही जा सकता।इसलिए इसकी रक्षा का दायित्व वे उन्हें  सौंपते हैं।

गिरीडीह :- सैगेल अभियान को लेकर पीरटांड के जगदीशपुर फुटबॉल मैदान मे रविवार को आदिवासियों की एक विशाल गोष्टी हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू उपस्थित हुए। इस दौरान आदिवासी समाज में उनका भव्य स्वागत किया। र्इस दौरान सभा को संबोधिित करते हुए श्री मुर्मू ने कहा कि कि भारत के 15 करोड़ आदिवासिओं को सभी सरकारो नेे ठगने का काम किया है। उन्होंने कहां की  सेंगेल अभियान उनकी सपनो को पूरा करने में जुटी हुई है।। उन्होंने  पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड के आदिवासिओं को सबसे अधिक बाप बेटों की सरकार ने छला है।सरना धर्म कोड के नाम पर आदिवासी कोड को यहाँ से पास कर राज्यपाल के बिना सहमति के केंद्र को भेजा गया इससे साफ जाहिर होता है कि हेमन्त सरकार सरना धर्म कोड को ले कितना सक्रिय हैं।उन्होंने आगे कहा कि हेमन्त सरकार दवाब में सरना अधिवासी कोड पास कर के राज्यपाल के बिना अनुमति केंद्र को भेज राज्यपाल को नीचा दिखाने की कोशिश की है। सेंगेल अभियान के नेता चरकु हेम्ब्रम ने कहा कि भारत के लगभग 15 करोड़ आदिवासी में से अधिकमास हिन्दू,मुसलमान,सिख ,ईसाई नही हैं ,वे प्रकृति पूजक हैं,मूर्तिपूजक नही।उनकी पूजा पध्दति ,सोंच संस्कार,आदि प्रकृति से जुड़ा हुआ है।उनके लिए सरना धर्म कोड पारित नही करना नाइंसाफी है। दें कि सरना धर्म कोड व आदिवासी हासा भाषा की रक्षा के लिए छह माह से पीरटांड़ सहित राज्य व देश के अन्य हिस्सों में आंदोलन हो रहे हैं।इसके लिए आदिवासीओ को जागरूक भी किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखन मुर्मू व संचालन शिवनाथ टुडू ने किया।सभा को सुमित्रा मुर्मू,देवनारायण मुर्मू,आनंद टुडू,लखन मुर्मू,अनिल हांसदा,सोनालाल सोरेन,सुनील मुर्मू,मिरुलाल हेम्ब्रम,सुनील सोरेन,मनोज हांसदा,सानू मुर्मू,रीतलाल सोरेन,हीरालाल हांसदा ,मिरुलाल टुडू,महादेव हेम्ब्रम,चुन्नीलाल मुर्मू,बिहारी हांसदा,रंजीत मुर्मू,बबलू हांसदा आदि ने सभा को सम्बोधित किया।

गिरिडीहःडायन-भूत का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने 55 वर्षीय वृद्ध को जहां उसके घर घुसकर मारा। वहीं रविवार को ग्रामीण उसे जबरन शहर के भंडारीडीह स्थित मजार ले गए। मारपीट की यह घटना बीतें एक जनवरी यानि, शुक्रवार का बताया जा रहा है। वहीं रविवार को ग्रामीण भुक्तभोगी वृद्ध को जबरन झाड़-फंूक कराने के लिए मजार ले गए। मामले की जानकारी मिलते ही गिरिडीह काॅलेज के समीप पुलिस सहायता केन्द्र में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार भी सक्रिय हुए। और भुक्तभोगी वृद्ध समेत उसके प्रभावित परिवार को पुलिस सहायता केन्द्र में आशरा दिया। मामला गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर-जंगलपुरा इलाके का बताया जा रहा है। घटना के बाद भुक्तभोगी वृद्ध और उसके पीड़ित परिवार को पुलिस सहायता केन्द्र में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सहयोग किया। इस दौरान डायन-भूत का आरोप लगाने वाले ग्रामीणों को समझाते हुए पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने ही वापस घर भेजा। हालांकि पुलिस पदाधिकारी ने ग्रामीणों को कड़ा हिदायत भी दिया। मामले की लिखित शिकायत भुक्तभोगी उसके परिवार ने मुफ्फसिल थाना को भी दिया है। जानकारी के अनुसार जंगलपुरा-शीतलपुर गांव निवासी 55 वर्षीय भुक्तभोगी पर स्थानीय ग्रामीणों में कुरुो पासवान, गोनिया देवी, शांति देवी, बंसती देवी, सबिता देवी और राजन पासवान ने डायन-भूत कहकर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दुर्गा पूजा के दौरान भुक्तभोगी ने कुरुो पासवान की बहु को पूजा का प्रसाद खाने को दिया। इसी प्रसाद को खाने के बाद से कुरुो पासवान की बहु लगातार बीमार होती आ रही थी। प्रसाद में कुछ मिलाकर खिलाने का बात कहकर ग्रामीणों ने भूत होने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। आवेदन मिलने के बाद मुफ्फसिल पुलिस ने मामले के जांच का जिम्मा प्रमोद कुमार को दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ही प्रमोद कुमार भी जांच में जुट गए है।

बगोदर/गिरिडीह:-बगोदर सरिया रोड विवेकानंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पास शनिवार को ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई।जिससे बाइक चालक बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो ढिबरा निवासी विजय कुमार 20 वर्ष पिता दिनेश साव की मौके पर ही मौत हो गई।टक्कर इतना जबरदस्त की बाइक मे आग लग गई।घटना की सुचना पर बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गिरिडीह भेज दिया।जबकि ट्रक और बाइक को बगोदर पुलिस ने जब्त कर थाना ले आयी।घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक युवक अपने घर ढिबरा से बगोदर की ओर आ रहा था कि विवेकानंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पास ट्रक ने अपनी चपेट में लिया।इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद स्वजनो की रो रो कर बुरा हाल था।इधर घटना की सूचना पर बगोदर विधायक  विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।       

डुमरी थाना क्षेत्र के  बस स्टैंड के समीप  एक घर में  रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग लगी गईं जिससे घर मलके लोगो मे ऑफर तफरी मच गई । देखते ही देखते आग बिकराल रूप ले रहा था कि आसपास के पड़ोसी आये तथा बालू और पानी की सहायता से किसी तरह आग पर नियंत्रण हो सका। हलाकि इस घटना में किसी तरह की हताहत की सूचना नही है। घटना के बारे में गृहस्वामी मोहम्मद रशीद ने बताया की दया गैस गोमो से गैस सिलेंडर आज ही सुबह खरीदा था जैसे ही गैस चालु किया गैस सिलेंडर पर आग लग गई  कहा कि किसी तरह जान बचा कर बाहर निकल पडोसियों को बुलाया और आग पर काबु पाया । बताया कि  बडी घटना होने की संभावना थी लेकिन पड़ोसियों के प्रयास से टल गया।

गिरिडीह जिले के पीरटांड में आदिवासी सेंगेल अभियान को लेकर एक कार्यक्रम 3 जनवरी को आहूत किया गया है जिसके लिए पीरटांड़ के आदिवासी समाज के जिम्मेवार युवाओ ने आदिवासी सेंगेल कार्यक्रम को लेकर  जिला संयोजक  लखन मुर्मू के नेतृत्व में जगदीशपुर फुटबॉल मैदान का मुआयना किया तथा कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी । आदिवासी सेंगेल अभियान के गिरीडीह जिला संयोजक लखन मुर्मू ने बताया कि  सरना धर्म कोड को लेकर विशाल आदिवासी सेंगेल आभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन 3 जनवरी को किया गया है । आहूत इस कार्यक्रम में आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलखन मुरमू उपस्थित होंगे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे जिले से आदिवासी समाज के युवा युवतियों और बुजुर्ग उपस्थित रहेंगे।

बगोदर व इसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को नव वर्ष-2021 का स्वागत धूमधाम से किया गया।इस दौरान लोगों ने खूब मस्ती भी की। इस अवसर पर खटैया पहाड लपियाटांड खेडुआ नदी बरमसिया झरना जमुनिया नदी  समेत आदि स्थानों पर लोगों ने पिकनिक का आनंद उठाया।कहीं लोगों ने परिवार के साथ मिल कर पिकनिक मनाया तो कहीं नौजवानों की टोलियां नाचने गाने का खूब लुत्फ उठाया। इस दौरान डीजे की धुन पर भी लोग खूब थिरके। नव वर्ष की सुबह जहां मांस, मछली, मुर्गे की दुकानों व सब्जी दुकानों में भीड़भाड़ देखी गई। वहीं दस बजे के बाद सभी लोग पिकनिक स्थलों में पहुंच गए। जहां उन्होंने तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। शाम चार बजे के बाद डीजे की धुन पर नाचते-झुमते नौजवानों की टीम वापस आने लगी।देर शाम थिरकते रहे।