सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर बेवजह उनसे पूछताछ होगी कानूनी पचड़े में पड़ने के डर से लोग घायलों की मदद नहीं कर आते हैं मगर सरकार इस धारणा को बदलने जा रही है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले सरिया स्थित राजदाहधाम में एक बैठक की कार्यक्रम आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनसंख्या फाउंडेशन झारखण्ड प्रदेश के प्रवक्ता सुचिता सिंह...पूरी खबर के लिए ऑडियो क्लिप सुने।
बगोदर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया।इस दौरान जीटी रोड झरी पुल के पास संचालित बिनोद लाइन होटल में छापेमारी कर बीयर व अंग्रेजी शराब के कई बोतल जब्त किया है।इस दौरान होटल संचालक बाल मुकुद यादव को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया ।यह जानकारी बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने दी।उन्होंने बताया आगे अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा
मोबाइल वाणी पर गिरिडीह से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि जन प्रकाश फाउंडेशन के सचिव वेद प्रकाश पाठक ने कहा कि सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराने के लिए योजनाबद्ध तरीके से नए कल कारखाने खोलकर कार्य करना चाहिए। जिससे सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है। प्रस्तुत है उनसे बातचीत के अंश....
सोमवार को सरिया राजदाहधाम में बगोदर विधानसभा के तीनों प्रखंड सरिया,बगोदर व बिरनी के भावी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवारो की बैठक की गयी। पूरी खबर के लिए ऑडियो क्लिप सुने।
सरिया थाना क्षेत्र के विवेकानंद चौक के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में छ:साल की एक बच्ची की मौत हो गई।बच्ची का नाम पायल कुमारी था..पूरी खबर के लिए ऑडियो क्लिप सुने।
गिरिडीह धनबाद वाणी पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि गिरिडीह के डुमरी प्रखंड में ग्रामीण महिलाओं गौरी देवी समेत सहित कई ने बताया कि मुखिया की मनमानी के कारण पीएम आवास नहीं मिल रहा, बड़ी कठिनाई से जीवन यापन कर रहे... कार्य नहीं मिल पा रहा है प्रस्तुत है उनसे बातचीत के अंश, ऑडियो सुनने के लिए क्लिक करें
झारखंड मोबाइल वाणी पर गिरिडीह से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि प्रवासी मजदूरों की समस्या और समाधान तथा शिक्षा रोजगार पर कार्य कर रही संस्था झारखंडी एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी ने कहा कि सरकार को प्रवासी मजदूरों के सर्वेक्षण होती आयोग का गठन कर उनकी समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए।पेश है उनसे बातचीत के अंश।
झारखंड आन्दोलनकारी स्व गिरधारी महतो की 12 वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव मुंडरो मे को झामुमो प्रखंड ईकाई बगोदर के द्वारा मनाया गया।कार्यक्रम में स्व गिरधारी महतो के आदम कद प्रतिमा में सबसे पहले उनकी पत्नी पूर्व विधायक अमित महतो झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह बंधन महतो नीतीश पटेल समेत उपस्थित लोगों ने बारी बारी से पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो उपस्थित थे। इस दौरान ने स्व गिरधारी महतो की जीवनी प्रकाश डाला गया। और कहा गया वह सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ हमेशा लडाई लडे थे।इस दौरान स्व गिरधारी महतो मेमोरियल क्रिकेट मैच के विजेता टीम व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।साथ ही असहाय लोगों के बीच कंबल भी वितरण किया गया मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह कोषाध्यक्ष गौरव कुमार उपाध्यक्ष शहनवाज अंसारी झामुमो छात्र मोर्चा के केन्द्रीय प्रवक्ता नितीश पटेल बंधन महतो अनवर अंसारी रूपलाल चौधरी डुमरी प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो शाकिर अंसारी समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे
स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी और टिकेत उमराव का शहादत दिवस बगोदर स्टेडियम में शुक्रवार को राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन में मनायी गयी।शहादत दिवस के मौके संकल्प सभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के पूर्व स्वतंत्रता सेनानी शेख भिखारी और टिकेत उमरावं के चित्र पर संगठन से जुड़े लोगों ने बारी से बारी माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर अंसारी मौजूद थे।इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर अंसारी ने कहा कि देश की आजादी में शेख भिखारी की योगदान रहा है। गरीब, गुरूबो के मसीहा जाने जाते थे।इन्होनें बताया कि संगठन की ओर से इनकी शहादत दिवस मनाई जा रही है।वही सचिव मुमताज अंसारी ने कहा कि इनके शहादत दिवस पर आज जो अंसारी समाज में आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक तौर जो पिछड़ा पन है। उसे दुर करने के लिए समाज को सशक्त और मजबुत बनाने के लिये संकल्प लिया जायेगा।साथ ही आने वाले दिनों में शहादत दिवस और वृहद स्तर पर किया जायेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन राष्ट्रीय एकता अंसारी संघ के जिला अध्यक्ष शहनवाज अंसारी ने किया। मौके पर मुस्तकीम अंसारी, इसराईल अंसारी, मंजर हसन बेलाल अंसारी मुुकतार अंसारी समेत सरिया बिरनी डुमरी व बिष्णुगढ प्रखंड के कई लोग़ शमिल थे।
