बगोदर विधान सभा क्षेत्र के बरांय पंचायत के न्यू प्राथमिक विद्यालय, भेलवाटांड़ के प्रांगण में रविवार को कुर्मी/कुड़मी विकास मोर्चा की पंचायत कमिटी की गठन हेतू बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में मनोज कुमार महतो सचिव राजेश महतो, उपाध्यक्ष दिलीप महतो को चयन किया गया।

चुनावी वादे के मुताबिक राज्य सरकार झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान दें अन्यथा हम आंदोलनकारी अपने ही सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

विधायक मथुरा प्रसाद महतो मिले धनबाद डीआरएम से। कई ट्रेनों की कतरासगढ़ में ठहराव व कई ट्रेनों के परिचालन के वास्ते सौंपे मांग पत्र

आबंटित दुकान में अवैध रूप से शौचालय निर्माण को लेकर आमरण अनशन बगोदर पडाव परिसर में आबंटित दुकान न एन 85 में अवैध रूप से शौचालय निर्माण के विरोध मे मोटरसाइकिल मरम्मति दुकानदार डालेशवर महतो सह परिवार के साथ शनिवार से अमरण अनशन पर बैठ गये है।डालेशवर ने बताया कि जिला परिषद गिरिडीह के द्वारा बगोदर बस पड़ाव में मेरे नाम से दुकान संख्या 85 को आवाटित किया गया है।जिसका पुस्तक संख्या 73 क्रमांक 7264 है। वही इसके एवज में 27 हज़ार पांच सौ रूपये दिसंबर  2018 में जिला परिसद कोष में जमा भी किये है। इसके बाद भी बगोदर बीड़ीओ व मोटर कामगार युनियन के द्वारा मेरे दुकान में शौचालय निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जबकि मेरे आलवे अन्य लोगो का भी शौचालय में दुकान आबंटित किया गया था। वही इसे लेकर मेरे समाने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। कहा कि जब तक आबंटित दुकान नही मिल जाता तबतक अमरण अनशन जारी रहेगा

हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में इंकलाबी नौजवान सभा के द्वारा पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ठहराव एवं बंद लोकल व पैसेंजर ट्रेनों के पुनःपरिचालन सहित चार सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।

सरिया प्रखंड क्षेत्र के घुटिया पेसरा निवासी सरस्वती देवी ने मुखिया गोपाल यादव पर आरोप लगाते हुवे कहा की जिस भूमि पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण करवाया जा रहा है....पूरी खबर की जानकारी के लिए ऑडियो क्लिप सुने।

Transcript Unavailable.

गोमो वर्धमान इएमयू तथा धनबाद गया इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन को शीघ्र चालू किया जाए दीप नारायण सिंह किसान नेता धनबाद

झारखण्ड राज्य के बगोदर प्रखंड के हेसला शिव मंदिर के प्रांगण में शनिवार को स्व रासबिहारी महतो तथा सुरेश सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।इस दौरान हेसला शिव मंदिर प्रांगन में बने दोनों के प्रतिमा पर सबसे पहले दोनों की पत्नी यशोदा देवी मंजू देवी बतौर मुख्य अतिथि नागेन्द्र महतो अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव दुर्गा प्रसाद मेहता जितेन्द्र महतो मिथलेश यादव समेत उपस्थित लोगों ने बारी बारी से दोनों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।इसके बाद दोनों की पुण्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।बता दे कि बीते 2010 मेे धार्मिक कार्य करने के दौरान हेसला शिवमंदिर के पास सडक दुुर्घटना में दोनों की मौत हो गई थी।कर्यक्रम में पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने कहा कि रास बिहारी महतो व सुरेश सिंह समाज के अगुवे साथी थे।दोनों समाजिक व धार्मिक कार्यों में हमेशा बढ चढा कर हिस्सा लेते थे।मौके पर दुर्गा प्रसाद मेहता,जितेंद्र महतो, मिथिलेश यादव, ललित महतो ,रोहित महतो, रमेश गुप्ता , हेमंत महतो, कुंदन गुप्ता, अक्षय कुमार बॉस,शुभम गुप्ता, अभिषेक कुमार गुप्ता, सुरेश राम हरि सिंह समेत बडी संख्या में लोग शामिल थे।

राजस्थान के कलाकारों को रास आ रहा है झारखंड कहा आमदनी से मिली राहत