झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से मदनलाल चौहान ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि, बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत केसलपुर हाउस में लगभग बीस बच्चों का टीकाकरण किया गया।इस अवसर पर एनम सुनीता कुमारी,सेविका सुधा देवी,उषा देवी और सहायिका अनीता देवी आदि मौजूद थे।बच्चों को टीकाकरण के माध्यम से कई खतरनाक जानलेवा बिमारियों से बचाया जा सकता है।अगर आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रहेगी,तभी हमारा देश उन्नति कर पायेगा।
झारखंड राज्य के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड से मदन लाल चौहान जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत कई विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी आज से हो गयी । गर्मी भीषण को देखते हुए सरकार ने सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में छुट्टी देने के निर्देश दिए।
झारखंड राज्य के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि गर्मी के दिनों में लू लगने के कारण बहुत सारे लोग मौत के शिकार हो जाते है।गर्मी में नदी-नाले सब सुख जाने के कारण पानी की समस्या गंभीर हो जाती है।नलकूप ख़राब होते है। बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है।गर्मी को देखते हुए प्रशासन को स्कूलों में छुट्टी कर देनी चाहिए।हमें गर्मी की नजाकत को देखते हुए ही घर से बाहर निकलना चाहिए।ठंडा पेय पदार्थो का हमे सेवन करना चाहिए।कहा जाता है की एक प्याज अपने साथ रखने पर लू लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है।साथ ही हमे छाता का भी प्रयोग करना चाहिए।सरकार को समय-समय पर जल उपलब्ध कराना चाहिए। प्रत्येक दो से तीन किलोमीटर की दुरी पर राहगीरों के लिए पानी शाला होनी चाहिए।
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला अंतर्गत महुदा ग्राम से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से गर्मी मौसम पर आधारित एक कविता प्रस्तुत कर रहे है।
Transcript Unavailable.
राज्य झारखंड ज़िला धनबाद से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आजादी के बाद हमारा देश विकास की ओर बढ़ रहा था।और जब बिहार से अलग होकर झारखंड अलग राज्य बना तो 2010 में पहली बार हमारे झारखंड पंचायती राज्य बना।फिर पंचायतों में लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि चुना।परन्तु जिस उद्देश्य से पंचायती राज्य का गठन किया गया उस प्रकार से विकास देखने को नहीं मिल रहा है।कहीं-कहीं पर विकास के नाम पर लोगो को ठगा जा रहा है।यहाँ तक की प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों से मुखिया लगभग बीस पच्चीस हजार रुपये ऐंठ लेते है।इस कारण से विकास तो नहीं लेकिन विनाश अवश्य हो रहा है।दूसरी बात यह है की ग्राम-सभा में सभी लोगों की बातों को नहीं सूना जाना है।महीने ने कम-से-कम एक बार होनी चाहिए, परन्तु ऐसा नहीं होता है।साल में एक बार दो बार ही मुखिया प्रतिनिधि गिने-चुने लोगों को लेकर बैठक करते है और इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं होती है।अतः इसपर ध्यान देने की जरुरत है
Transcript Unavailable.
राज्य झारखण्ड के जिला धनबाद से मोबाइल वाणी के माध्यम से मदनलाल चौहान बताते है कि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत सभी गांवों में दिनांक 11/03/2018 से 13/03/2018 तक पल्स-पोलियो का खुराक 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दो बूंद दवा पिलाई गई। इस कार्य में राज्य,जिला एवं प्रखंड स्तर के लोगों ने ईमानदारी पूर्वक कार्य किया। बच्चों को दवा पिलाने में सहिया ,ए.एन.एम. ,सेविका , समाजसेवी एवं सभी स्वास्थ्यकर्मी ने मिलकर 71 हजार बच्चों को तीन दिनों में दवा पिलाई गई। इस कार्य में टीम द्वारा 272 बूथ बनाए गये थे
झारखण्ड राज्य के जिला धनबाद के महुदा ग्राम से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम सांस्कृतिक आयोजन पर आधारित एक कविता प्रस्तुत कर रहे जिसके माध्यम से कहते है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक धरोहर है।इस सामाजिक धरोहर को बचा कर रखने की जरुरत है।इससे हर नयी पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।
