Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के जिला धनबाद के प्रखंड बाघमारा से मदन लाल चौहान जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बाघमारा प्रखंड अपने अच्छे या बुरे कामो के लिए चर्चित रहा है।प्रखंड मुख्यालय बाघमारा के अंतर्गत ज़्यादातर गावं या पंचायत बीसीसीएल के अधीनस्थ पाए जाते है।यहाँ पर कोई भी विकास का कार्य सम्पादित करने से पहले बीसीसीएल से एनओसी प्रमाण पत्र लेना पड़ता है।प्राप्त सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत प्रधान मंत्री आवास कुछ लाभुकों को दिए गए है।लेकिन लाभुक फर्जी तरीके से बीसीसीएल के जमीन को हथियाने के ख्याल से मंदरा पंचायत के अंतर्गत प्रधान मंत्री आवास योजना बीसीसीएल के जमीन पर ही बनाना शुरू कर दिए है।इस बात की जानकारी आला अधिकारियों को दिया जा चूका है फिर भी उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।अगर इस कार्य पर रोक लगायी गयी तो पदाधिकारियों के सुविधा शुल्क में कटौती हो जाएगी। फर्जी खाता प्लॉट संख्या देकर धड़ल्ले से आवास बनाये जा रहे है।इसकी सुचना झारखण्ड राज्य सहित केंद्र सरकार के पीएमओ दिल्ली को दे दी गयी है।

राज्य झारखण्ड के जिला धनबाद के प्रखंड बाघमारा के महुदा पंचायत से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के पालन करने की जरुरत है।भारत से निरक्षरता को दूर करने के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम बना है।जो काफी धीमी गति से झारखण्ड के जिलों में चल रहा है। 6 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे जो विद्यालय से बाहर है, जो अनपढ़ है उन्हें इस अधिनियम के तहत साक्षर बनाना जरुरी है। और यह बच्चों का जन्मसिद्ध अधिकार है।सरकार शिक्षा में सबसे ज्यादा बजट बना कर खर्च भी कर रही है। सरकार ने इस अधिनियम के तहत स्कूली बच्चों को छात्रवृति ,पोशाकें,किताबे ,मध्यान भोजन ,साइकिलें इत्यादि अनेक सुविधाएं दे रखी है।इसलिए स्कूलों के भवनों की संख्या में भी बढ़ोतरी कर पक्के भवन बनाये जा रहे है। पर उस हिसाब से शिक्षा में बढ़ोतरी नहीं हो रही है।जो की चिंता की बात है।हर बच्चे को साक्षर बनाने के लिए पारा शिक्षकों की भी नियुक्ति विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से की गयी है।वर्तमान में कई स्कूलों में शिक्षकों के सेवानिवृति के बाद शिक्षकों के कई पद रिक्त हुए है।सरकार को यदि निरक्षरता दूर करना है, तो शिक्षकों की बहाली जल्द करनी होगी।और समय-समय पर स्कूलों की निगरानी जाँच भी करनी होगी । उच्च अधिकारियों की निगाह भी वैसे स्कूलों पर भी होनी चाहिए जहां के शिक्षक लापरवाह है। तभी जाकर शिक्षा की स्थिति में सुधार होगी और शिक्षा दर में बढ़ोतरी होगी।

झारखंड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षा पर आधारित एक कविता प्रस्तुत कर रहे है जिसमे बताते हैं कि शिक्षा सच्चा हथियार है और उससे सज्जन प्यार करते है।जो भी इससे जीवन में नफरत करते है वो उसको आफत आते है।जिसके पास शिक्षा होते है वो किसी के पास नहीं मांगते है भिक्षा क्योकि शिक्षा सच्चा साथी है।

Transcript Unavailable.

राज्य झारखंड के जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आठवीं तक सभी स्कूल आज से नौ बजे से शुरू है।ठण्ड कम होते ही सरकारी एवं सभी निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है।बीएससी की और से जारी कार्यालय के आदेश में कहा गया है की सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में वर्ग आठवी तक के पठन-पठान का कार्य सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होगा।इस तरह निजी विद्यालयों की कक्षाएं भी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगी।निजी स्कूल अपनी सुविधानुसार स्कूल बंद करने के लिए स्वतंत्र है हलाकि अधिकतर स्कूलों ने मंगलवार को स्कूलों का समय बदल दिया है.

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से राधू राय जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वच्छता पर आधारित एक बहुत ही सुन्दर कविता प्रस्तुत किया है। इस कविता के माध्यम से वे कहते हैं हम सब मिलकर नव वर्ष में प्रण ले कि अपने आस पास साफ सुथरा रखेंगे और झारखण्ड को स्वच्छ बनांयेंगे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत महुदा ग्राम से, बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आधार से बैंक खाते 31 मार्च तक जुड़ेंगे, वृत्त मंत्रालय ने बैंक खाते को पेन कार्ड और आधार जोड़ने की तिथि को 31 मार्च 2018 तक बढ़ा दिया है। वृत्त मंत्रालय ने कहा है कि अब 31 मार्च, 2018 को आधार और पैन अनिवार्य रूप से देने की तारीख के रूप में अधिसूचित किया गया है। नयी व्यवस्था के तहत आधार और पैन या फ़ॉर्म 60 जमा करने की अब आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 या खाता खोलने की तारीख से छह महीने तक, जो भी बाद में हो, होगी। सरकार ने कुछ निश्चित वित्तीय लेनदेन और बैंक खाता खोलने के लिए आधार नंबर और पैन संख्या अनिवार्य रूप से देने की समय सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च, 2018 कर दी है। पहले यह समय सीमा 31 दिसंबर थी।