भारत माला परियोजना के तहत निर्माण किये जा रहे फोरलेन पथ के कारण पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्तासारा पंचायत के टकाहा एवं लुकईया गाँव में जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. जल जमाव से धान के बिछड़े सहित अन्य फसलों की भारी क्षति हुई है अब इस वर्ष धान व अन्य फसल की खेती भी नहीं हो पायेगी. जिसकी क्षति पूर्ति या मुआवजा के लिए ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन बोकारो उपायुक्त लिखा है इसके अलावे एनएचएआई तथा पेटरवार के अंचल अधिकारी को भी प्रतिलिपि लिखा गया है. ग्रामीण किसानों ने मांग की है कि किसानों की उपस्थिति में नुकसान का आकलन कर यथा शीघ्र मुआवजा दिया जाय. मुआवजा मिलने के बाद ही सड़क निर्माण कार्य को किया जाय. प्रभावित किसानों में हुबलाल मुंडा, दिनेश कुमार वर्मा, मोहन महतो, विश्व नाथ महतो, गोबर्धन महतो, कुलदीप महतो, निरंजन मुंडा, धीरेन्द्र महतो, हीरालाल महतो, प्रफुल्ल कुमार महतो, उमेश प्रसाद महतो सहित अन्य किसानों का नाम शामिल है.
कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला पंचायत में पथ सुदृढ़ी करण के तहत पक्की पथ बनाया जा रहा है जो निर्माण के दौरान महज दो सप्ताह के अंदर ही पथ में बड़ी दरार पड़ गयाी है. सडक सुदृढ़ीकरण के तहत बनाये जा रहे पथ पर ग्रामीणों ने भारी अनियमितता बरतने का आरोप संबंधित इंजीनियर व संवेदक पर लगाया है. ग्रामीण बताते हैं कि यह पथ निर्माण में स्टीमेट को ताक पर रख कर जैसे-तैसे बनाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पथ सुदृढ़ी करण का सारा काम मुंशी के भरोसे किया जाता है. इंजीनियर को कार्य स्थल पर कार्य की गुणवत्ता देखने की बातें जब ग्रामीणों द्वारा कहा जाता था तो जूनियर इंजिनियर कहा करते थे कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ मुंशी द्वारा किया जा रहा है वे यह भी कहते थे कि एक ही काम नहीं है जो उसी को देखते रहेंगे. संवेदक तो आते ही नहीं हैं. पथ के इस बनाये गए हिस्से में फरवरी माह से निर्माण आरम्भ किया गया था जो कुछ भाग अंतिम जुलाई माह में पक्की करण किया गया है अभी भी आगे पक्कीकरण का काम बाकि है. धीरे धीरे काम होने से ग्रामीणों को इस पथ पर आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ी. घटिया निर्माण से पक्की सड़क पर दरार आने से दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. जबकि इस पथ पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में दो पहिया व चार पहिया वाहन सहित ग्रामीण पैदल आवागमन करते हैं. आस पास के दर्जनों गाँवों का मुख्य बाजार पेटरवार पहुँचने का पथ है. ज्ञात हो कि बरईखुर्द गांव के मोरटंगवा टोला से ले कर भाया दोगोटिया चौक-बरईकला होते हुए आदिवासी गांव करकट्टा कला तक का पथ सुदृढ़ीकरण एक संवेदक के द्वारा कराया जा रहा है.यह पथ करकट्टा कला गांव का एक मात्र संपर्क पथ है. इस पथ के घटिया निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इसकी जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गुणवत्ता युक्त पथ निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की है.
भारत माला परियोजना फेज वन के तहत बनने वाली एनएच 320 जैनामोड़ से गोला तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेपो मौजा के रैयतों ने सड़क निर्माण कराने गई सड़क निर्माण कंपनी को रोक दिया. रैयतों ने कहा कि जब तक जमीन का मुआवजा नही मिल जाता है तब तक पंचाट संख्या 17, 18 व 22, खाता संख्या 02, प्लॉट संख्या 356, 357 और 374 पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. जमीन का बिना मुआवजा दिए उक्त प्लॉट पर जब सड़क निर्माण कंपनी की ओर से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया तो रैयत निर्माण स्थल पर पहुंचे और कार्य में लगे मशीन को रोक दिया गया और कहा गया कि पहले मुआवजा का भुगतान करें तब फिर कार्य आरम्भ करें. बता दें कि उक्त प्लॉट रेंगटू महतो वगैरह के नाम से रैयती भूमि है. इस संबंध में रैयतों ने उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी को एक आवेदन देते हुए मौजा लेपो, थाना नंबर 15 अंचल पेटरवार के तहत खाता संख्या 2, प्लॉट संख्या 356, 357 और 374 का नोटिस जारी करने की मांग की है. रैयतों ने कहा है कि उक्त प्लॉट केवाला पट्टा पवन महतो, भवन महतो, फुलमनी, मो. छुट्ट मिया व मो. सरोती के नाम से दर्ज है. जिसका भूमि मुआवजा भुगतान हेतु अब तक नोटिस जारी नही किया गया है. रैयतों ने मांग किया है कि उक्त प्लॉट का मुआवजा हेतु नोटिस जारी किया जाय. मौके पर रैयत डोकेश्वर महतो, संतोष कुमार महतो, रामेश्वर महतो, सुरेंद्र महतो, कमलेश महतो, टिकू महतो, सहदेव महतो, जगेश्वर महतो, जीतू महतो खिरोधर महतो, सकलदेव महतो आदि मौजूद थे.
Transcript Unavailable.
रैयतो मैं मुआवजा राशि को लेकर था असंतोष- नहीं प्राप्त कर रहे थे नोटिस उपायुक्त ने कराया नियमों से अवगत - रैयत हुए राजी
भारत माला परियोजना फेज वन के तहत एनएचएआई द्वारा पेटरवार प्रखंड के सदमाकला पंचायत में किये जा रहे सड़क निर्माण में उत्पन्न हो रही असुविधा को ले कर ग्रामीणों ने गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो को एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन मंगलवार को दे कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा है कि सदमाकला मौजा अंतर्गत सर्वे में दर्ज सार्वजानिक तालाब तक जाने वाली सर्वे सड़क को परियोजना के द्वारा स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. यह तालाब दुर्गा मंदिर, सदमाकला गांव, सूर्याही देवस्थल, कोचाकुलहि और बनिया टोला के बिचोबीच है. यह आस -पास में एकमात्र तालाब है जहां पर सालोभर पानी रहता है. इस तालाब में मवेशियों का पानी पीना, श्राद्ध कर्म, भक्ता परब, सूर्याही सहित अन्य सामूहिक अनुष्ठान किया जाता है. सार्वजानिक दुर्गा मंदिर से सदमा कला, पोरदाग, टाकाहा, जरूवाटान्ड उपर कुलही, हेंठ कुलही, कोचाकुलहि के ग्रामीणों का संपर्क टूट गया है. इसके लिए वर्तमान सर्वे पथ पर अंडर पास दिया जाय. सडक निर्माण के कारण आरईओ रोड को बंद कर दिया गया है. जिससे उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदमा कला बनिया टोला, अछैया, बांगा, चिपुदाग, झिरके, जेबरा, गंझु टोला जोभिया ग्राम के स्कूल आवागमन में बाधा के कारण पठन पाठन पूरी तरह से बंद होने के कगार पर है. आरईओ पथ पर भी अंडर पास दिया. यह भी मांग किया है कि गोमिया -पेटरवार पथ से ले कर उत्तासारा पंचायत के पेटरवार -बोकारो पथ तक भारत माला परियोजना सडक के दोनों तरफ सर्विस रोड दिया जाय. विधायक ने स्पॉट का निरीक्षण कर स्थिति से अवगत हुए और ग्रामीणों की मांग पुरा करने का आश्वासन दिया. मौके पर जिप सदस्य प्रहलाद महतो,सदमाकला पंचायत की मुखिया सावित्री देवी, पंसस आशा देवी, पूर्व पंसस बैजनाथ महतो, नरेश कुमार महतो, निरंजन महतो,गोबर्धन महतो, संतोष कुमार महतो, बलदेव महतो, प्रियंका देवी, सजनी देवी, सीता देवी लक्ष्मी देवी, करन कमार, जगदीश कमार, गुड़िया देवी, बुधनी देवी, रूबी देवी, हीरा लाल साव सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.
Transcript Unavailable.
झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो जानकारी दे रहे हैं कि मंत्री बेबी देवी ने नावाडीह में कई पथ सुदृढ़ीकरण का किया शिलान्यास। इसमें पीडब्ल्यूडी रोड नर्रा कोदवाडीह से मानपुर भाया बिरनी, मुंगो से बगडेगवा, असनाटांड़ से चिरूडीह भाया मझलीटांड़, 15 माइल से भलमारा, नावाडीह से कुकरलिलवा भाया ताराटांड़, पीडब्ल्यूडी रोड से जुनोडीह, आरइओ रोड से परसबनी और धावाटांड़ से गोडराटांड़ सड़कें शामिल हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो ने बताया कि नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ग्राम जीरोडीह में निर्माणाधीन आईटीआई नावाडीह के लिए आपूर्ति किया गया उपस्कर,शरारती तत्वों के कारण वहां उतरा नही जा सका। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से कमलेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उनके द्वारा मोबाइल वाणी पर 24 मई को एक खबर प्रसारित किया गया था जिसमे बताया गया था कि सपाही टार मजुरा से रांगामाटी जाने वाली सड़क बहुत खराब हो गयी है जिससे राहगीरों को बहुत परेशानी होती है। इस खबर के प्रसाशन के बाद तीन दिनों के अंदर सड़क मरम्मत कार्य शुरू हो गया