रक्षा क्षेत्र में युवाओं के लिए बहुत सारे विकल्प खुले हुए हे। इनमें मुख्यतः तीन मंत्रालय कार्यग्रत हे रक्षा मंत्रालय , गृह मंत्रालय और निजी क्षेत्र के रक्षा विभाग।
अब राजधानी रांची में एक बच्चे के साथ हाल ही में हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर झारखंड राज्य बाल अधिकार आयोग भी सक्रिय हो गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...
राजनैतिक सिंद्धांत औऱ प्रक्रियाओं में न्याय सबसे पुरानी अवधारणाओं में से एक है, न्याय के सिद्धांत को लेकर तमाम प्रकार की बातें कहीं गई हैं, जिसे लगभग हर दार्शनिक और विद्वान ने अपने समय के अनुसार समझाया है और सभी ने इसके पक्ष में अपनी आवाज को बुलंद किया है। न्याय को लेकर वर्तमान में भी पूरी दुनिया में आज भी वही विचार हैं, कि किसी भी परिस्थिति में सबको न्याय मिलना चाहिए। इसके उलट भारत में इस समय न्याय के मूल सिद्धामत को खत्म किया जा रहा है। कारण कि यहां न्याय सभी कानूनी प्रक्रियाओं को धता को बताकर एनकाउंटक की बुल्डोजर पर सवार है, जिसमें अपरधियों की जाति और धर्म देखकर न्याय किया जाता है। क्या आपको भी लगता है कि पुलिस को इस तरह की कार्रवाइयां सही हैं और अगर सही हैं तो कितनी सही हैं। आप इस मसले पर क्या सोचते हैं हमें बताइये अपनी राय रिकॉर्ड करके, भले ही इस मुद्दे के पक्ष में हों या विपक्ष में
सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...
उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल के सहयोग से पेटरवार थाना अंतर्गत चांदो ग्राम में अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में फ़रार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है. छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर सह तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो सह चंदपुरा रवि रंजन उपस्थित थे. छपामारी में जावा महुआ 2400 केजी एवं 150 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त किया गया.
डी आई पाइप चोरी करते तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया और भेजा जेल। डी. आई. पाइप ग्रामीण जलापूर्ति योजना में इस्तेमाल किया जाता है।
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम.रंगीला ने बताया कि दक्ष और तेज आईपीएस अधिकारी माने जाने वाले अनुराग गुप्ता ने आज डी. जी. पी. के रूप में कार्यभार संभाला। झारखंड के तत्कालीन डी. जी. पी. अजय कुमार सिंह ने गुलदस्ते के साथ उनका स्वागत किया। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मीडिया को बताया कि हिंसक अपराध, नार्कोटिक, साइबर और महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बेरमो थाना के नव नियुक्त प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने प्रभार संभाला और कहा कि हम अवैध कारोबार नहीं चलने देंगे।
एन एच संख्या 23 पेटरवार -बोकारो पथ पर पेटर वार थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकईया ग्राम के अंसारी मोड गौकुल धाम के निकट सोमवार की संध्या पांच बजे हुई एक सडक हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गयी. सड़क हादसा में युवक की हुई मौत को ले कर करीब दो घंटे सड़क जाम कर दिया गया. बताया जाता है कि लुकईया ग्राम निवासी हासमीन अंसारी करीब 18 वर्ष बाइक पर सवार हो कर लुकईया स्थित अपने आवास से पेटरवार की ओर जा रहा था कि लुकईया ग्राम के अंसारी मोड़ गोकुल धाम के निकट विपरीत दिशा से गैस सिलिंडर लोड कर 711चार पहिया वाहन ने ओवर टेक करने के दौरान बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद उक्त वाहन भाग गयी जिसे बाली डीह टोल टैक्स में पकड़ लिया गया. मृतक अपने पिता इदुल अंसारी का सबसे बड़ा पुत्र था. मृतक मुलत: कसमार थाना क्षेत्र के सुरजूडीह गांव का रहने वाला था, वह करीब दस वर्षों से लुकईया स्थित अपने ननिहाल में अपना घर बना कर रह रहा था. वह दर्जी का काम कर अपना परवरिश करता था. इधर मृतक को घटना स्थल पर ही रख कर रोड जाम कर दिया गया. जिससे सैकड़ों चार पहिया वाहन सड़क के दोनों ओर लग गये. घटना स्थल पर पेटरवार सीओ अशोक राम व थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा अपने दल बल के साथ पहुंचे. साथ कसमार व जरीडीह थाना की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, दारीद पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा आदि घटना स्थल पर पहुंचे और घटना जानकारी लिए और ग्रामीणों व परिजनों से मृतक के परिजन को सरकारी लाभ दिलाने व सड़क जाम हटाने का वार्ता किये. वार्ता में हुआ कि अति शीघ्र मृतक के परिजन को सरकारी लाभ दिया जायगा. अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि इस रोड में काफी रफ्तार व ओवर लोड गाड़ियां चलती है जिस पर जल्द ही नियंत्रण किया जायगा.