झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से जे. एम. रंगीला ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने नकदी मामले में गिरफ्तार किया है। लगभग छह घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया .जिसके बाद एक मेडिकल टीम को बुलाया जाएगा और उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत के जगुडीह ग्राम निवासी बिजय सोरेन (करीब 43वर्ष ) का शव तेलंगना से गुरुवार को अपराह्न चार बजे उसका निवास जगुडीह पहुंचने पर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। विजय सोरेन अपने आस पास के सात सह कर्मियों के साथ चेनई में काम करने के लिए 3 मई को अपने घर से निकले थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पेटरवार में हुई दो अलग -अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गये। पहली घटना पेटरवार-तेनुघाट मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के सदमाखुर्द स्थित बजरंग बली मंदिर के निकट बुधवार के करीब दस बजे पुर्वाहन में हुई। जिसमें बाइक सवार तीन युवक गिर कर घायल हो गये। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से जे. एम. रंगीला ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि झारखंड में चुनाव से पहले 110 करोड़ रुपये की जब्ती हो चुकी है, जिसमें से लगभग छत्तीस करोड़ रुपये ईडी द्वारा बरामद किए गए हैं। चुनाव आयोग के द्वारा गठित अलग-अलग बाईस टीम झारखंड में सामान्य रूप से काम कर रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से नागेश्वर महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पेटरवार स्थित ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप के निकट एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे पहले से खड़ी मेधा दूध की वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण कार पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इन घायलों में महिला, पुरुष और बच्चें भी शामिल है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।  

आबकारी विभाग ने चतरा चट्टी में छापेमारी की, भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की जे. एम. रंगीला मोबाइल बोकारो के उपायुक्त विजय जाधव ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के व्यापार के खिलाफ गहन छापेमारी करने का निर्देश दिया है। इसके आलोक में सहायक आयुक्त उत्पाद द्वारा प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर इंस्पेक्टर उत्पाद सदर की देखरेख में एक छापा दल का गठन किया गया था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बाइक सवार दो अपराधियों ने नगर इलाके में एक मकान मालिक विनोद सिंह के घर के बाहर तीन राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस ने दो खोखे और एक जिंदा गोली बरामद की है। विनोद सिंह ने बताया कि उनका जमीन के एक मामले को लेकर विवाद चल रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बोकारो से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट पर है। जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इस क्रम में, बरमो उप-मंडल अधिकारी अशोक कुमार द्वारा शनिवार की सुबह नवादा के ढाडकी बेह गांव में छापेमारी की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मायापुर गांव के पास बाइक से गिर कर कसमार थाना क्षेत्र के दांतु जोरिया पार निवासी गोपाल सिंह (28 वर्ष) घायल हो गया. यह घटना बुधवार की रात्रि साढ़े आठ बजे की बताई जाती है. घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस से घायल युवक को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी. इस घटना में उसके चेहरे पर पर चोट लगी है.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलगड्डा गांव निवासी फूलमनी देवी 35 वर्ष गुरुवार की सुबह 6 बजे आग से झुलसकर गंभीररूप से घायल हो गई. घायल महिला को 108 एम्बुलेंस से ला कर इलाज के लिए पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया है. इस अगलगी की घटना में पैर के दोनों तालू, दोनों हाथ, पेट और पीठ का कुछ हिस्सा जल गया है. इलाज कर रहे चिकित्सक के अनुसार उक्त महिला का 40 फीसदी भाग आग से जल गया है. बताया जाता है कि जले चूल्हे को उठाकर घर के अंदर ले जाते समय आग उसके कपड़े में लगी और वह बुरी तरह झुलस गई.