होली और रमजान को लेकर पैक नारायणपुर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

महुआटांड़ थाना में शांति समिति की बैठक

पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई होली उत्सव के संबंध में जरीदी पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई । बैठक का नेतृत्व स्टेशन हाउस अधिकारी अमित कुमार राय ने किया और बैठक की अध्यक्षता जरीदी सर्कल अधिकारी ने की । बैठक की अध्यक्षता सर्कल अधिकारी , जरदी , प्रणव ऋतुराज ने की और मुख्य रूप से जेराई डी . बी . डी . ओ . जयपाल महतो और सर्कल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पांडे ने भाग लिया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

नवाडीह पुलिस थाने के परिसर में शांति समिति की बैठक हुई । सीओ अभिषेक कुमार वीडियो प्रशांत कुमार हेमराम बैरबो इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह और स्टेशन हाउस ऑफिसर रवि कुमार ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में कानून और व्यवस्था के बारे में बैठक में मौजूद जन प्रतिनिधियों और प्रबुद्ध लोगों के साथ चर्चा की । बैठक में पुलिस थाना क्षेत्र में होली के अवसर पर हो रहे दंगों पर कड़ी नजर रखने पर भी जोर दिया गया । मुखिया पूनम देवी ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएँ । जीव सदस्य महेंद्र प्रसाद फुलमती देवी मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ माटो मुखिया ने शांति भंग करने वाले उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचित करने का अनुरोध किया । रन देवी देवेंद्र कुमार माटो नंदलाल नायक पूर्व प्रमुख रणविजय सिंह सांसद प्रतिनिधि सुरेश माटो बिष्ट सूत्री उपाध्यक्ष गणेश माटो सचिव सोनाराम हेमराम हरेंद्र माटो डेघलाल माटो ममता भट्टाचार्य निर्मल माटो इमरान अंसारी महावीर माटो गोविंद माटो परमेश्वर माटो तीर

होली का त्यौहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण वाता वरण में मनाने को ले कर पेटरवार थाना के सभागार में शांति समिति की एक बैठक सोमवार की संध्या में हुई. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्त्ता, समाज सेवी सहित सभी समुदाय के गण- मान्य लोग उपस्थित हुए. जरीडीह अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. हुड़दंग न हो इसके लिए एहतियाती बरतने की जरुरत है. कहीं किसी तरह की अप्रिय घटना होती है तो तुरंत थाना पुलिस को सूचना दें. ताकि उस नियंत्रण किया जा सके. अपवाह से सबों को बचना चाहिए. थाना प्रभारी कृष्ण कांत कुशवाहा ने सभी पंचायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्थिति की जानकारी दें. शांति भंग होने पर फोर्स भेजा जायगा.  मौके पर जिप सदस्य प्रहलाद महतो, उप प्रमुख सीमा देवी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, बीडीओ, सीओ, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंसस सहित सभी समुदाय के लोग उपस्थित थे. शांति व भाईचारा के साथ होली का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया. अंत में एक दूसरे को रंग-ग़ुलाल लगा कर होली की शुभकामनायें एवं अग्रिम बधाई दी गयी. मंच का संचालन शांति समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने किया.

पेटरवार प्रखंड के विभिन्न जगहों पर स्थित शिव मंदिरों में महा शिव रात्रि का त्यौहार शुक्रवार को पूजा अर्चना कर शांति एवं सौहार्द पुर्ण वातावरण में मनाया गया. पेटरवार के प्राचीन शिव मंदिर खत्री मुहल्ला, बुढ़वा महादेव मंदिर बुंडू, गंगेश्वर महादेव मंदिर मंदिर टोला, महादेव मंदिर गुरुजुवा, शिव मंदिर वन विभाग, विशेश्वर धाम मंदिर ब्लॉक कॉलोनी, शिव मंदिर टकाहा, ओरदाना, चरगी सहित अन्य शिव मंदिरों में बाजा गाजा के साथ पूजा अर्चना किया गया. खास कर सभी मंदिरों में महिलाओं की भारी भीड़ देखा गया.

महा शिवरात्रि पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वाता वरण में मनाने को लेकर पेटरवार थाना परिसर में गुरुवार की संध्या को शांति समिति की एक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता शांति समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने की. पेटरवार थाना में नव पदस्थापित थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने महाशिव रात्रि पर्व में थाना क्षेत्र के जिन-जिन  स्थानों पर शिव की बाराती व झांकी निकाली जाती है. उसका निर्धारित दिन या रात्रि, समय व शामिल श्रद्धालु की संख्या की जानकारी बारी -बारी से लिया. ताकि पुलिस प्रशासन सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से नजर रख सके. इस सन्दर्भ में सबों से सहयोग की अपील की. शांति समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि पेटरवार तेनुचौक में सड़कों पर चार पहिया वाहनों के जैसे तैसे खड़ा रहने पर अक्सर सड़क जाम हो जाता है और आये दिन बड़ी दुर्घटनायें होते रहती है. इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि तेनु चौक की सड़कों से हट कर चार पहिया वाहन पार्किंग करेंगे ताकि आम लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि महाशिव रात्रि का त्यौहार शांति एवं सौहार्द पूर्णवाता वरण में मनाया जायगा. कोई अप्रिय घटना की संभावना हो तो तुरंत प्रशासन को सूचना दिया जाय. मौके पर जिला परिषद सदस्य अशोक मुर्मू, उप प्रमुख सीमा देवी, अरजुवा मुखिया उर्मिला देवी, उतासारा मुखिया देवेंद्र नायक, पुलिस अधिकारी रामदयाल लोहरा, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, गुलाब चंद मांझी, मुमताज अंसारी, श्यामसुन्दर मंडल, मो सुभानी, मो एकराम, भाकपा नेता पंचानन महतो, झामुमो नेता मनोहर मुर्मू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, पूर्व उप प्रमुख दामोदर ठाकुर, उलगड्डा पंसस प्रतिनिधि कौशर हाश्मी, लालदेव महतो, हारुण रसीद, बाली रजवार, हासिम अंसारी, अरुण कुमार सहित काफ़ी संख्या में विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्त्ता, समाज सेवी व ग्रामीण उपस्थित थे.

Transcript Unavailable.

सरस्वती पूजा को लेकर जरीडीह थाना में शांति समिति की बैठक की गई।

सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को पेटरवार थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक की गई. अंचल अधिकारी अशोक राम ने सभी पूजा पंडालों और शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों से कहा कि पूजा के बाद दूसरे दिन शांतिपूर्ण माहौल में निर्धारित रूट पर शोभा यात्रा निकालकर प्रतिमा का विसर्जन कर दें. उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में अपने वोलेंटियर को ड्रेस कोड में रखें और विधि व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करें. कहा कि शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों पर पैनी नजर रहेगी.  मौके पर शांति समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा, बीडीओ संतोष कुमार महतो, एस आई प्रफुल्ल महतो, भाकपा नेता पंचानन महतो, बिनोद कुमार, लालदेव महतो, मुमताज अंसारी, असित कुमार बनर्जी, हारून रसीद, राजेंद्र कुमार नायक, अनिल स्वर्णकार, श्याम सुंदर मंडल, उदित कुमार सेठी, पवन कुमार, हासिम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.