होली का त्यौहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण वाता वरण में मनाने को ले कर पेटरवार थाना के सभागार में शांति समिति की एक बैठक सोमवार की संध्या में हुई. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्त्ता, समाज सेवी सहित सभी समुदाय के गण- मान्य लोग उपस्थित हुए. जरीडीह अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. हुड़दंग न हो इसके लिए एहतियाती बरतने की जरुरत है. कहीं किसी तरह की अप्रिय घटना होती है तो तुरंत थाना पुलिस को सूचना दें. ताकि उस नियंत्रण किया जा सके. अपवाह से सबों को बचना चाहिए. थाना प्रभारी कृष्ण कांत कुशवाहा ने सभी पंचायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्थिति की जानकारी दें. शांति भंग होने पर फोर्स भेजा जायगा.  मौके पर जिप सदस्य प्रहलाद महतो, उप प्रमुख सीमा देवी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, बीडीओ, सीओ, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंसस सहित सभी समुदाय के लोग उपस्थित थे. शांति व भाईचारा के साथ होली का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया. अंत में एक दूसरे को रंग-ग़ुलाल लगा कर होली की शुभकामनायें एवं अग्रिम बधाई दी गयी. मंच का संचालन शांति समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने किया.