जी हाँ साथियों, शिक्षा का मानव जीवन में एक अलग महत्व है. शिक्षा ही एक मात्र ऐसा हथियार है जो न सिर्फ एक व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है बल्कि समाज को एक सही रास्ता भी दिखाता है। शिक्षा से समाज में फैले अंधकार को मिटाया जा सकता है। शिक्षा हर वर्ग के लोगों के लिए जरूरी है. हरेक वर्ग को शिक्षा के महत्व को समझाने के उद्देश्य से विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।दुनिया भर में साक्षरता दर को बढ़ावा देने के उदेश्य से और सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यूनेस्को ने 7 नवंबर 1965 में इस दिन को मनाने का पहल किया। इसके बाद 8 सितंबर 1966 को पहली बार विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया और तब से लेकर हर वर्ष 8 सितंबर को साक्षरता दिवस मनाया जाता है. तो साथियों, आइये हम सब मिलकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रण लें और इस पहल में अपना योगदान दें। आप सभी श्रोताओं को समस्त मोबाइल वाणी परिवार की ओर से विश्व साक्षरता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

सरकार द्वारा लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित करने और गांवों में पीएम आवास योजना के तहत 70 प्रतिशत से ज्यादा मकान महिलाओं को देने से देश में महिलाओं की गरिमा बढ़ी तो है। हालांकि, इन सबके बावजूद कुछ ऐसे कारण हैं जो महिलाओं को जॉब मार्केट में आने से रोक रहे हैं। भारत में महिलाओं के लिए काम करना मुश्किल समझा जाता है. महिलाएं अगर जॉब मार्केट में नहीं हैं, तो उसकी कई सारी वजहें हैं, जिनमें वर्कप्लेस पर काम के लिए अच्छा माहौल न मिल पाना भी शामिल है . दोस्तों, हर समस्या का समाधान होता है आप हमें बताइए कि *----- नौकरी की तलाश में महिलाओं को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। *----- आपके अनुसार महिलाओं के नौकरी से दूर होने के प्रमुख कारण क्या हैं? *----- महिलाओं को नौकरी में बने रहने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं?

धनबाद विभाग द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्नमंच के वैदिक गणित बाल वर्ग में पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पेटरवार के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिन्हें विद्यालय में पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया.  इस विद्यालय के कक्षा सप्तम के भैया ओम कुमार, भैया सुमित कुमार एवं भैया आर्यन कुमार प्रसाद ने सामूहिक रूप से सरस्वती शिशु मंदिर कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में आयोजित धनबाद विभाग के विभाग स्तरीय प्रश्नमंच के वैदिक गणित (बाल वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया. विद्यालय की ओर से प्रभारी सुरेश साव एवं वैदिक गणित के आचार्य राजीव रंजन मिश्रा ने इन विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रान्त स्तरीय प्रश्नमंच में भी सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया.  इनकी सफलता में विद्यालय के अन्य सभी आचार्य एवं दीदी जी का भी भरपूर सहयोग रहा.

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेश महतो जानकारी दे रहे हैं कि विद्यासागर हाई स्कूल दुग्दा में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है और इसलिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जानी चाहिए।

भारत में महिला श्रम शक्ति भागीदारी में हाल के वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, हालांकि वैश्विक औसत की तुलना में यह कम आधार पर है। ।स्टेट ऑफ वर्किंग इंडिया रिपोर्ट 2023 के अनुसार, भारत में महिला कार्यबल की संरचना विकसित हो रही है, जिसमें उच्च शिक्षा प्राप्त युवा महिलाओं की संख्या बढ़ रही है जो श्रम बाजार में शामिल हो रही हैं। भारत में दुनिया की सबसे बड़ी कामकाजी आयु वाली आबादी होने का अनुमान है, जो 2030 तक लगभग 70% तक पहुंच जाएगी, लेकिन कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी का वर्तमान निम्न स्तर लगातार असहनीय होता जा रहा है।तो दोस्तों, हर समस्या का समाधान होता है आप हमें बताइए कि *----- महिलाएं किन प्रकार के कार्यों में अधिकतर अपना ज्यादा समय लगाती है ? *----- महिलाओं को उच्च पदों पर पहुंचने में क्या क्या चुनौतियां आती हैं? *----- आपके अनुसार महिलाओं को कार्यस्थल पर किन प्रकार के भेदभाव का सामना करना पड़ता है? और महिलाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए हमें किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत हैं? *----- क्या आपको भी लगता है कि समाज को इस दिशा में सोच बदलने की ज़रूरत है .?

पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार में संकुल स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. जिसका उद्घाटन विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष रविकांत सिंघला, सचिव संजय सिन्हा, कोषाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, सदस्य रथलाल महतो, सदस्या नेहा साव,  जैनामोड़, खैरा चातर व पेटरवार के प्रधानाचार्य क्रमशः आनंद गोस्वामी, रजनीकांत पाण्डेय व नवीन कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वल व वंदना के साथ किया.  इस प्रतियोगिता में विज्ञान, कंप्यूटर, वैदिक गणित, संस्कृत, अंग्रेजी, संस्कृति ज्ञान एवं मूर्तिकला विषयों के शिशु वर्ग, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग के लिए संकुल के चार विद्यालय पेटरवार, जैनामोड़, कसमार और खैराचातर के लगभग 150 भैया-बहनों ने भाग लिया. प्रश्नमंच में विज्ञान विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनमोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनमोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, कंप्यूटर विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़ , बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, वैदिक गणित विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान कसमार, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान  जैनामोड़ किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़ , संस्कृत विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़ , किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़, अंग्रेजी बिषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान कसमार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़,  किशोर वर्ग में प्रथम स्थान जैनामोड़, द्वितीय स्थान पेटरवार, संस्कृति ज्ञान विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान खैराचातर , द्वितीय स्थान जैनामोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान जैनामोड़, द्वितीय स्थान पेटरवार एवं मूर्तिकला में प्रथम स्थान में बहन विनीता कुमारी पेटरवार रहे. इस प्रतियोगिता को सुसम्मपन कराने में विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदीजी का सहयोग रहा.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मिर्जापुर के 33 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, ज़िप सदस्य माला देवी, पंसस मनीषा कुमारी ने संयुक्त रूप गुरुवार को किया.  24 छात्रा व 9 छात्रों को साइकिल मिला.  मौके पर स्कूल अध्यक्ष रविशंकर प्रधानाधायक संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. 

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत के  उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंगामाटी की 25 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, जिला परिषद सदस्या  माला कुमारी, मुखिया मुनकी देवी व पंसस मनीषा कुमारी ने संयुक्त रूप सोमवार को किया. विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नियमित व लेशन प्लान के अनुसार करें ताकि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके. बच्चे भी अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करते रहें. मौके पर पूर्व मुखिया नारायण गंझु, महेंद्र ठाकुर , संजय कुमार, विकाश रजवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे,एम्.रंगीला ने बताया कि बोकारो जिला के कसमार प्रखंड के बगदा निवासी कला समीक्षक व् लेखक लेखक मनोज कुमार कपडदार की पुस्तक आदिवासी के कला परम्परा को डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स में स्नातक के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।