झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा जरीडीह ईकाई ने तीरो मोड़ पर मनाया होली मिलन समारोह, कांग्रेस छोड़ झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा में शामिल हो गए महादेव रवानी।

शहर में पतंजलि योग समिति और भारत स्वाधीन न्यास चंपारा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था । मनोज कुमार ठाकुर , वरिष्ठ महाप्रबंधक - सह - परियोजना प्रमुख , बी . सी . एस . प्रताप वितारक , समारोह से पहले हमेशा की तरह सुबह उपस्थित थे । योग अभ्यास के बाद मध्य ऑयल की कमल माटो टीम द्वारा हवन कार्यक्रम के बाद तडरका का आयोजन किया गया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

होली और रमजान को लेकर पैक नारायणपुर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

दहेज में परिवार की बचत और आय का एक बड़ा हिस्सा खर्च होता है. वर्ष 2007 में ग्रामीण भारत में कुल दहेज वार्षिक घरेलू आय का 14 फीसदी था। दहेज की समस्या को प्रथा न समझकर, समस्या के रूप में देखा जाना जरूरी है ताकि इसे खत्म किया जा सके। तो दोस्तों आप हमें बताइए कि *----- दहेज प्रथा को लेकर आपके क्या विचार है ? *----- आने वाली लोकसभा चुनाव में दहेज प्रथा क्या आपके लिए मुद्दा बन सकता है ? *----- समाज में दहेज़ प्रथा रोकने को लेकर हमें किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत है और क्यों आज भी हमारे समाज में दहेज़ जैसी कुप्रथा मौजूद है ?

होली का त्यौहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण वाता वरण में मनाने को ले कर पेटरवार थाना के सभागार में शांति समिति की एक बैठक सोमवार की संध्या में हुई. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्त्ता, समाज सेवी सहित सभी समुदाय के गण- मान्य लोग उपस्थित हुए. जरीडीह अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. हुड़दंग न हो इसके लिए एहतियाती बरतने की जरुरत है. कहीं किसी तरह की अप्रिय घटना होती है तो तुरंत थाना पुलिस को सूचना दें. ताकि उस नियंत्रण किया जा सके. अपवाह से सबों को बचना चाहिए. थाना प्रभारी कृष्ण कांत कुशवाहा ने सभी पंचायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्थिति की जानकारी दें. शांति भंग होने पर फोर्स भेजा जायगा.  मौके पर जिप सदस्य प्रहलाद महतो, उप प्रमुख सीमा देवी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, बीडीओ, सीओ, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंसस सहित सभी समुदाय के लोग उपस्थित थे. शांति व भाईचारा के साथ होली का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया. अंत में एक दूसरे को रंग-ग़ुलाल लगा कर होली की शुभकामनायें एवं अग्रिम बधाई दी गयी. मंच का संचालन शांति समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने किया.

भीमराव अंबेडकर पार्क में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

भव्य कलश यात्रा के साथ एकादश कुण्डीय रूद्र महायज्ञ का शुभारम्भ किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

नावाडीह में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व

चंद्रपुरा प्रखंड के अंतर्गत दुग्दा में विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा की रही धूम