भलमारा में अबुआ आवास के आवेदकों का किया भौतिक सत्यापन

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सीओ व बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों को दिया अभिनन्दन पत्र।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पेटरवार प्रखंड के चरगी पंचायत सचिवालय परिसर में प्रखंड प्रशासन की ओर से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया था. जहां पर  ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए. ध्वनि यंत्र के माध्यम से ग्रामीणों को संबंधित स्टॉल के संबंध में रह-रह कर जानकारियां दी जा रही थी. कार्यक्रम में पहुंचे गोमिया विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू, आजसू नेता धनुलाल महतो सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की ओर से विभिन्न योजनाओं के लिए 13 सौ आवेदन जमा किए गए. सीएचसी पेटरवार के स्टॉल पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रफुल्ल महतो ने अपनी पूरी टीम के साथ ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झामुमो के कार्यकर्ता मनोहर मुर्मू, कृष्णा महतो, महानंद मुर्मू सहित अन्य कार्यकर्ता ग्रामीणों को उनके मांगों से संबंधित स्टॉल पर ले जा रहे थे. वन विभाग की ओर से 380 ग्रामीणों के बीच फलदार पौधों का वितरण किया गया.

Transcript Unavailable.

चपरी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया,सबसे अधिक अबुआ आवास के 712 आवेदन आए। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

पेटरवार प्रखंड के पेटरवार पंचायत के लिए स्थानीय राजकीय कृत मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो और विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने प्रखंड प्रशासन की ओर से लगाए गए 25 स्टॉल और व्यवस्था का निरीक्षण किया.  इसके पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य रश्मि कुमारी, बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. शिविर के दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री और विधायक प्रतिनिधि व अन्य जन प्रतिनिधियों ने लाभुकों के बीच योजनाओं की स्वीकृति पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण किया. दर्जा प्राप्त  मंत्री ने कहा कि यह व्यापक और महत्वकांक्षी कार्यक्रम झारखंड सरकार की देन है इसमें सभी को बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए. कार्यक्रम में समाज के अंतिम व्यक्ति तक राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य रश्मि कुमारी, थाना प्रभारी विनय कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, ओम प्रकाश सहगल, संटू सिंह, गोपाल महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.