Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य,बोकारो जिला, पंचायत कसमार से सुदाम कुमार सेन मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, सरकार को वन संरक्षण बिल पास कर देना चाहिए क्यूंकि वन जीवन विलुप्त होने के कारण पर्यावरण पर प्रभाव पड़ रहा है

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार से सुदाम कुमार सेन ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जलवायु परिवर्तन से लोग परेशान है। पहले के लोग स्वस्थ थे,जलवायु बहुत अच्छा था । अभी लोगों को पोषण युक्त आहार नहीं मिल रहा है ,सलफेट युक्त भोजन खा कर स्वस्थ नहीं रह रहे है। जंगल साफ़ हो जा रहा है ,जमीन कम दिख रहा है ,यह पर्यावरण को बिगाड़ रहा है

कि बोकारो में प्रचुर मात्रा में कोयला उपलब्ध है जिसे इंडिया की सहायक कम्पनी सी सी एल निकलने का काम कर रही है। सी सी एल ने खुदाई और वृक्षों की कटाई से पहले वादा किया था कि हम दोगुना पेड़ पौधे लगाएंगे लेकिन बाद में कोई पेड़ नहीं लगाए गए और वहाँ के लोगो को अत्यधिक वायु प्रदुषण का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सी सी एल कंपनी पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है इस वजह से सभी को जलवायु परिवर्तन का सामना करना पड़ रहा है