चरगी पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया जायगा

रेखा देवी बनी चरगी पंचायत की उप मुखिया

धरा- गगन सिद्धांत के प्रणेता डॉ ए के झा की जयंती मनी

रांची के पुलिस कप्तान से मांगा गया स्पष्टीकरण

झारखण्ड राज्य, बोकारो जिला, कसमार प्रखंड दातु से अंजिता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से लक्ष्मी कुमारी से बात कर रहीं हैं, लक्ष्मी पोस्ट दातु, थाना कसमार के ग्राम हसलता की रहने वाली हैं। इनका कहना है कि, महिलायें दिन का दो से तीन घंटा पानी की पूर्ति करने में लगा देती हैं. महिलायें पानी की पूर्ति करने के लिए काफी शारीरिक कष्ट झेलती हैं तथा ये महिलायें कुआँ आदि से जल की प्राप्ति करती हैं.

राज्य पाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

पेटरवार में रक्तदान शिविर 14 जून को

पद यात्री जैन साध्वियों का जत्था हुआ रवाना

Transcript Unavailable.

संत प्रवर विज्ञान देव महाराज एवं आचार्य स्वतंत्र देव महाराज का पेटरवार में स्वागत