झारखण्ड राज्य के बोकारो से मुंद्रिका मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला रम्भा कुमारी से बात कर रहीं हैं। इनका कहना है कि, इनके घर के बगल में एक व्यक्ति रहते हैं जो की पढ़ लिख कर आगे क्या करना है समझाते हैं। तथा इनका कहना है की इन्होने एक व्यक्ति से उनका सपना जानने की कोशिश की थी, वो व्यक्ति आर्मी में जाना चाहते थे और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते थे.

झारखण्ड राज्य के बोकारो से मुंद्रिका कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से मुस्कान कुमारी से बात कर रहीं हैं, मुस्कान का कहना है की इनके स्कूल के गणित के शिक्षक से इन्होने सीखा है आदर सम्मान का पालन करना। तथा इनकी दादी का सपना है की उनकी बेटी अपने पैरों पर खड़ी हो सके

झारखण्ड राज्य के बोकारो से मुंद्रिका मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनी कुमारी से बात कर रहीं हैं, सोनी का कहना है की इनके पड़ोस के चाचा का सपना है की यदि थोड़ा और ज़मींन होता तो वे बिज़नेस करते

झारखण्ड राज्य के बोकारो से मुंद्रिका कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से बात कर रहीं हैं। ये महिला गायत्री देवी ग्राम नगजुआ से कह रहीं हैं कि, ये अपने भइया लोगों से प्रेरणा ली हैं की बुज़ुर्ग लोगों की यदि पेंशन आदि में कोई समस्या आती है तो, उनकी मदद करनी चाहिए। तथा जो असहाय लोग हैं उनको ये पेंशन की फार्म भरने में मदद करती हैं। इसके अलावा इन्होने लोगों से बात कर के उनके सपनों के बारे में जान्ने की कोशिश की है, तथा इनका कहना है की लोगों गरीब परिवार के बच्चों के अनुसार वे आगे पढ़ लिख कर नौकरी करना चाहते हैं और अपने परिवार को आगे ले कर जाना चाहते हैं.

झारखण्ड राज्य के बोकारो से अंजिता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से नीतू कुमारी से बात कर रहीं हैं। नीतू कह रहीं हैं कि, कोरोना यदि किसी को आस पास हुआ हो तो मास्क का इस्तेमाल करें सेनेटाइजर से हाथों को साफ़ करें तथा दो गज़ की दुरी बनाएं रखें।

झारखण्ड राज्य के बोकारो से मुंद्रिका, मोबाइल वाणी के माध्यम से एक बच्चा से बात कर रहीं हैं इनका कहना है की पानी को ठंडा करने के लिए एक गदा में बालू रखें इसके बाद ुउसके उप्पर पानी का घड़ा रखें तो पानी ठंडा रहेगा।

झारखण्ड राज्य के बोकारो से मुंद्रिका मोबाइल वाणी के माध्यम से एक लड़की से बात कर रहीं हैं। इनका नाम ममता है तथा इनका कहना है की ये ऐसे व्यक्ति से मिली है जिनके द्वारा इन्हें जानकारी मिली कीकि, अगर घर में फ्रीज़ नहीं है तो घड़ा को बालू के उप्पर रखने से पानी ठंढा होता है.

झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से किरण मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि कोरोना के मरीजों को तरल पदार्थों का सेवन अधिक करना चाहिए।आगे कह रही है कि खाना खाने से पहले और बाद में भी सेनेटाइजर से अपना हाँथ धोना चाहिए और डॉक्टरों के सलाह माननी चाहिए

हर घर तिरंगा अभियान की सफलता पर की गयी चर्चा

झारखण्ड राज्य के बोकारो से मोबाइल वाणी के माध्यम से मुंद्रिका कुमारी, शोभा कुमारी से बात कर रहीं हैं। शोभा का कहना है की इन्हें जानकारी मिली की पानी को ठंडा करने के लिए फ्रिज की बजाय घड़ा के नीचे बालू रख कर पानी ठंडा किया जा सकता है। तथा इनका कहना है की इन्होने एक व्यक्ति के सपना को जान्ने की कोशिश की है। इनका कहना है की इनके आस पास रोज़गार की सबसे अधिक समस्या है। तथा ये एक व्यक्ति के सम्बन्ध में बताती हैं की इस व्यक्ति का सपना डॉक्टर बनना था लेकिन पैसे नहीं होने के कारण इनका सपना पूरा नहीं हो सका