झारखण्ड राज्य के बोकारो से मिथिलेश महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, ये काम को करने से पहले उस काम के सम्बन्ध में विश्लेषण करते हैं और पूरी जानकारी लेते हैं। जैसे खेती करने से पहले ये जानकारी लेते हैं की कितना खाद लगेगा कितना पानी ,कितनी धुप चाहिए आदि।

झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वह किसी भी कार्य को करने से पहले उसका विश्लेषण अवश्य करती है। जैसे वह कोई भी काम करने का सोचती है तो पहले उस काम के बारे में समझती है जिससे की उनका काम आगे बढ़ सके और उन्हें फायदा हो सके।

मधुबनी से खुशबू कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, ये किसी भी काम को करने से पहले ये देखती हैं की उस काम को कैसे किया जा सकता है जैसे की यदि खेती करना हो तो पहले देखती हैं की उस खेती में कितना खाद कितना पानी आदि लगना है.

ओरमो और दांतु के बीच पुल जर्जर मरम्मत की मांग

पोंडा पंचायत में आज आयोजित होगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने मिले पीड़ित परिजन से

दुर्गापुर पंचायत में योजना चयन को लेकर आम सभा संपन्न

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों का होगा निबंधन

झारखण्ड राज्य के बोकारो से अंजिता मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से बात कर रहीं हैं, इनका कहना है की इन्हें एक व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी मिली की वो पैसे की कमी के कारण इलाज नहीं करवा रहा है इसके बाद इन्होने उसकी सहायता की और वो व्यक्ति अपना इलाज करवाया

झारखण्ड राज्य के बोकारो से अंजिता मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से बात कर रहीं हैं, इनका कहना है कि, इन्होने एक व्यक्ति से उनके परेशानी का कारण पूछा तो जानकारी मिली की वो बेरोज़गारी से परेशान था। इस पर इन्होने उसको एक फैक्ट्री में काम लगवाया