झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के नावाडीह प्रखंड से निर्मल महतो की बातचीत छपरी मल्हार टोला निवासी संतोष मलहार से हुई। संतोष कहते है कि टोला में बिजली,पानी , सड़क ,आवास,ज़मीन आदि समस्याओं से ग्रामीण जूझ रहे है। समस्या से निजात दिलवाने के लिए जन प्रतिनिधि ,मंत्री से बात किये पर कोई सुनवाई नहीं हुई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।  

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के नावाडीह प्रखंड से निर्मल महतो की बातचीत नोमी देवी से हुई।नोमी देवी कहती है कि उनकी बेटी विकलांग है ,पाँच वर्ष हो गये है लेकिन विकलांग पेंशन नहीं मिलता है। उनका विकलांग सर्टिफिकेट भी नहीं बना है ,इसके लिए आवेदन दिए है लेकिन कोई कार्य नहीं कर देते है।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड,चपरी पंचायत से निर्मल महतो ने जय प्रसाद से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उन्हें वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने मुखिया और सरपंच को आवेदन दिया था पर अब तक नहीं हुआ। मुखिया और सरपंच सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत के मल्हार टोला से निर्मल महतो ने एक वृद्ध व्यक्ति से साक्षात्कार लिया। जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उन्हें वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने मुखिया और सरपंच को आवेदन दिया था पर अब तक कार्य नहीं हुआ। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला ,नावाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत स्थित मल्हार टोला से निर्मल महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी अघनू मल्हार से वृद्धा पेंशन सम्बन्धी बातचीत की। जहाँ उन्होंने बताया कि वे वृद्धा पेंशन से वंचित हैं। पिछले पांच वर्षों से वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन दिया है लेकिन अब तक उनका वृद्धा पेंशन नहीं बना है।

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के नवाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत के मलाहार टोला से निर्मल महतो की बातचीत बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से करमी देवी से हुई। करमी देवी कहती है कि उन्हें वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। मुखिया ,सरपंच ,वार्ड सदस्य से भी कहा गया ,दो साल हो गए अब तक लाभ नहीं मिला

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के नवाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत के मलाहार टोला से निर्मल महतो की बातचीत बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से पकली देवी से हुई। पकली देवी कहती है कि उन्हें विधवा पेंशन नहीं मिलता है। उन्होंने जन प्रतिनिधि को आवेदन दिया लेकिन कोई काम नहीं हुआ। पति का मृत्यु सर्टिफिकेट भी नहीं बना है ,इसके लिए भी आवेदन किये लेकिन कहा गया की सर्टिफिकेट नहीं बन पाएगा

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से निर्मल महतो ने मनोज कुमार सिंह से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उन्हें श्रमिक कार्ड की कोई जानकारी नहीं हैं।लेकिन उन्हें इसकी जानकारी चाहिए। जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें मोबाइल वाणी सुनने का सलाह दिया गया।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिले से निर्मल महतो ने "बेटियों की पूरी पढ़ाई इसमें है सब की भलाई" विषय पर चपरी पंचायत के डोकवा टांड़ निवासी मनोज कुमार सिंह से साक्षात्कार लिया। मनोज कुमार ने बताया कि आज के समय में बेटियों की पढ़ाई बहुत जरुरी है। शिक्षित बेटी अपने परिवार को शिक्षित करेगी,परिवार शिक्षित होगा तो समाज शिक्षित होगा,समाज शिक्षित होगा तो गाँव शिक्षित होगा,फिर प्रखंड,जिला शिक्षित होगा।इस प्रकार देश की भलाई होगी। उच्च शिक्षा के लिए बेटियों के माता-पिता को अपनी सोच को बदलनी होगी । ज्यादातर माता-पिता बेटियों की शिक्षा के तुलना में उन के शादी में पैसा खर्च करने की सोच रखते हैं।आज बेटियाँ हर क्षेत्र कर रही हैं। जैसे-वकील,सेना,इत्यादि

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड से निर्मल महतो ने बड़कीबेड़ा निवासी शिवधन किस्को से साक्षात्कार लिया। जिसमें उन्होंने बताया की उन्हें श्रमिक कार्ड की जानकारी नहीं है। श्रमिक कार्ड के विषय में जानकारी लेने के लिए उन्हें बोकारो मोबाईल वाणी सुनने की बात कही गई।