बोकारो,नावाडीह थाना अंतर्गत कोदवाडीह पेट्रोल पम्प के सामने सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति को मौत घटना स्थल पर ही हो गयी । व्यक्ति की पहचान पोटसो पंचायत के 52 वर्षीय अखिलेश्वर महतो पिता नेमचंद महतो के रूप में हुवा उनके परिजन ने बताया कि वह घर से रात 10 बजे सीसीएल अमलो में ड्यूटी करने घर से निकला था ड्यूटी करके घर वापस लौटने के क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने मार कर भाग गया जिससे कि उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने हेतु भेज दिया। वंही उनकी पत्नी मेघनी देवी, पुत्री पूनम कुमारी व उनके परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने घटना स्थल पर पहुँच कर मृतक का बड़ा पुत्र संतोष कुमार को आर्थिक सहायता हेतु आश्वाशन दिया।

बोकारो (झारखंड) : तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्रा ने चेक बाउंस के दोषी स्वांग निवासी को दो साल की सजा सुनाई है बताते चलें कि परिवादी गोमिया निवासी राजेंद्र प्रसाद ने एक परिवाद पत्र दायर किया था परिवादी ने अभियुक्त राजेंद्र प्रसाद को बतौर दोस्ताना कर्ज ₹240000 ₹ दिया इसे वापस करने के लिए अभियुक्ति ने परिवादी को दो चेक भी दिया था परिवादी ने बैंक में चेक जमा किया तो चेक बाउंस हो गया इस बाबत अभियुक्ति को परिवादी द्वारा अधिवक्ता नोटिस भेजे जाने के बाद भी वापस नहीं किया अंततः परिवादी ने न्यायालय में मुकदमा दायर किया . सुनवाई के क्रम में अभियुक्ति ने निर्मल उरांव को चेक बाउंस के मामले में दोषीे पाने के बाद 2 साल की सजा एवं ₹4,80,000 का मुआवजा देने का आदेश दिया गया. परिवादी को मुआवजा देने का निर्देश दिया सजा सुनाने के बाद अभियुक्ति को ₹2000 के मुचलके पर अपील करने के लिए जमानत पर 30 दिनों के लिए छोड़ा गया

नावाडीह प्रखंड के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंक पंचायत के रानी कुरहा-पेक बीच के पुसनाबांध (तालाब )में बुधवार को नहाने के दौरान डूबने से किशोरी अनिता कुमारी की मौत हो गई .अनिता कुमारी हजारीबाग जिले के सदर थाना क्षेत्र की कटकमदाग गांव की रहने वाली थी .वह आपने मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने की होने पेक गांव महेंद्र नायक के घर आई थी .वह आपने सहेलियों के साथ बुधवार को नहाने के लिए तालाब गई थी नहाने के दौरान अनीता गहरे पानी में डूब गई .वहां नहा रहे लोगों ने अनीता को किसी तरह तालाब से निकाला .इसके बाद उसके परिजनों इलाज के लिए हजारीबाग ले गए ,जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर पेंक- नारायणपुर के थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान ने कहा कि उन्हें घटना की कोई सूचना नहीं है

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिले सें सुमंत कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि झारखण्ड कुर्मी महासभा प्रदेश के अध्यक्ष महतो ने गोमिया विधान सभा दौरा पूर्ण कर आज पुरे नावाडीह क्षेत्र पुरगी ,अरगामो ,खरपीसो, आहारढीह पलामू सहित पुरे क्षेत्र का दौरा किआ और उनहोंने लोगों को अपने मन के अनुसार मत्तदान करने को कहा। साथ ही उनहोंने कहा की वो जनता को दारु मुर्गा पैसा की लालच दे कें जनता को भड़का रहे हैं और यदि यही हाल रहा तो विकाश पाँच साल के लिए पीछे जा सकता हैं ऐसे में जनता को महा गठबंधन से ऊपर उठ क्र देश के ही हित में रह करर मत्तदान करना चाहिए जिससे देश की सत्ता सुरक्षित रहें और अच्छे ढंग से विकसित हों।

नावाडीह(बेरमो) : नावाडीह प्रखंड के उपरघाट अंतर्गत पलामू पंचायत शिव मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8वां सामूहिक कन्यादान विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में इस वर्ष नावाडीह प्रखंड के बिरनी पंचायत निवासी( हरिजन टोला )निवासी दिलदार तुरी के पुत्र अशोक तुरी, का विवाह नावाडीह प्रखंड गुंजरडीह निवासी तुलुवा तुरी की पुत्री सोनी कुमारी के साथ कराया गया. अखिल विश्व गायत्री परिवार के आचार्य बाबूलाल जी एवं गीता कुमारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया।

Transcript Unavailable.

भोक्ता पर्व में दिखी भक्तों की आस्था नावाडीह(बेरमो) : प्रखंड के चपरी के महादेव मंडा स्थित शिव मंदिर में आयोजित भोक्ता पर्व शनिवार की सुबह समाप्त हो गया चैत एकादशी से शुरू हुआ पांच दिवसीय भोक्ता पर्व छठे दिन भक्तों की आस्था को दर्शाने के साथ ही वैशाख प्रतिपदा को समाप्त हो गया। पहले दिन से विधि विधान से इस मौके पर व्रत रख चुके पुरुष भक्त पीठ, पैर व बाजू में लोहे के कांटे चुभोकर लकड़ी के बने बड़े खंभे पर झूले। भक्तों ने अपने गले में पहने माला को तोड़कर नीचे गिराया, जिसे उमड़ी भीड़ ने लपक लिया। ऐसी मान्यता है कि इस फूल को रखने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। व्रत रख रहे मुद्रिका प्रसाद महतो व सीताराम महतो ने बताया कि पारंपरिक रूप से इस पर्व को मनाया जाता है। पद्मा महाराजा कामाख्या नारायण सिंह के कार्यकाल से यह त्योहार मनाया जा रहा है। मान्यता है कि यहां सभी की मन्नत पूर्ण होती है और वे इसी प्रकार पीठ पर कील लेकर भगवान को खुश करते हैं। बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड चपरी पंचायत के मुंगो, गूंजरडीह मकोली, फुसरो सारूबेडा बगडेगवा बडकीबेढ़ा सिरसा व महादेव मुंडा में इस प्रकार का व्रत रखा जाता है। मेला में दूर दराज से लोग आते हैं। पहले तो राजा के परिवार यहां पूजा संपन्न कराते थे। अब समिति बनाकर गांव के आर्थिक सहयोग से पूजा होती है। मौके पर मुद्रिका प्रसाद महतो अध्यक्ष महतो सचिव रामलाल महतो सदस्य नागेश्वर महतो भीखान महतो, त्रिभूवन महतो,भैरव महतो,मनोज सिंह,बैनी सिंह,नरायण महतो, गिरधारी महतो, सुरेन्द्र मिस्त्री राजू महतो चपरी मुखिया गौरिशंकर महतो का विशेष सहयोग रहा

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.