Transcript Unavailable.

झारखण्ड के बोकारो के बेरमो के खिरोधर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रहे है कि भाजपा, लोजपा एवं आजसू की सयुंक्त लोकसभा चुनाव की बैठक का सम्पन २८अप्रैल को खुसरो नगर के आजसू अध्यक्ष विनोद जी की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में मिल -जुलकर काम करने और प्रधान मंत्री का हाथ मजबूत करने की बात पर अधिक जोर दिया गया।

झारखंड के बेरमो के खिरोधर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रहे है कि बढ़ती गर्मी के साथ ही मिटटी की सुराही और घड़े की मांग भी बढ़ रही है। घड़े की मांग बढ़ने का कारण यह बताया जा रहा है कि बाजार में घड़े के आलावा ठंडा पानी रखने की बर्तन के तुलना में घड़ा का ठंडा पानी आत्मा को अधिक तृप्त करने वाला जल होता है।साथ ही बाजारों में घडो का दाम भी निर्धारित कर दिया गया है ,साधारण घड़े का मूल्य 50 से100तक रखा गया है और नल लगे घड़े का मूल्य 120 से 150 तक का रखा गया है।

झारखण्ड राज्य के जिला बेरमो से खिरोधर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि महुआ में हुई भारी गिरावट।बेरमो सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से कभी सुबह तो कभी शाम तेज आंधी-तूफान,गर्जन तथा छिटपुट बारिश होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही इनका कहना है कि खेतों पर लगे साग-सब्जी पर भी बुरा असर देखने को मिल रहा है जिसकारण महुआ को भारी नुकसान हुआ है।वही बादल तथा बारिश होने से पचास प्रतिशत महुआ में गिरावट आई है।इस सम्बन्ध में लोगों का कहना है कि इस समय जहाँ पांच-छह क्यूंट्ल महुआ प्राप्त हो जाता था लेकिन इस बार दो-तीन क्यूंट्ल पर ही संतोष करना पड़ रहा है।वही तेज गर्जन होने से लोग भयभीत भी हो रहे है

झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो के प्रखंड पेटरवार से से एन महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमा क्लब पंचायत के सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षेप पुनरीक्षण 2019 को लेकर एक ग्राम सभा आयोजित की गई। मौके पर उपस्थित बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी शिव रंजन ने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य सम्बंधित, ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक करें। इस कार्य में लग जाएँ और नियम के अनुरूप कार्य करे।और अगर किसी की नाम छूटता है तो उसकी पूरी जवाब देही देनी होगी। और सम्बंधित बीएलओ पर करवाई की जायेगी

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से खिरोधर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की जिला व्ययसाय संघ का शपत ग्रहण समारोह संपन्न समारोह में नहीं पहुंचे जिला व्यवसाय संघ के सभापति चुनाव में निर्वाचित सभी सदस्य 10 जुलाई की शाम को शपत ग्रहण किया।

राज्य झारखण्ड के जिला बोकारो के प्रखंड बेरमो से मोबाइल वाणी के माध्यम से किरोधर राज बताते हैं कि स्थानीय चुरचू नगर में भाजपा के तत्वधान में भूमि अधिग्रहण बिल के समर्थन एवं कांग्रेस के द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल के विरुद्ध नुकड़ सभा का आयोजित किया गया। सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय साव ने किया।तथा संचालन नगर भाजपा अध्यक्ष प्रमोद ने किया। मौके पर भाजपा जनता युवा के मोर्चा वैभव चौरसिया, निरंजन सिंह,मृत्युंजय कुमार पांडे आदि अन्य कार्यकर्ताओं शामिल थे।

राज्य झारखण्ड के जिला बोकारो प्रखंड बेरमो से खिरोधर राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कुछ घंटो के लिए आंधी तूफ़ान व बारिश ने मचायी तबाही। कोयलांचल में आज दोपहर को अचानक आये आंधी तूफ़ान,ओला व बारिश ने भयंकर तबाही मचायी। यह इतनी तेज गति से आयी कि जो लोग जहां थे वहीं ठहर गए। किसी का बिजली का तार टूट गया तो किसी के घर का करकट उड़ गया,जगह जगह पेड़-पौधे भी गिरे। घंटो भर यह नजारा चलता रहा।आंधी तूफ़ान के कारण लोगो को प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली पर बिजली गुल होने से लोगो की काफी परेशानी बढ़ गयी है।

झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो के प्रखंड बेरमो के फुसरो से मुकेश पंडित द्वारा मोबाइल वाणी के माध्यम से ससुराल में दामाद की खातिरदारी पर आधारित एक मजेदार चुटकुला प्रस्तुत किया गया।

Transcript Unavailable.