प्रखंड अंतर्गत पतकी में ग्रामीणों की एक बैठक मंगलवार को हुई. जिसमें दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो विशेष रूप से उपस्थित हुए. ग्रामीणों ने मंत्री जी को बताया कि हमलोग तेनु डैम से रैयत विस्थापित हैं. लेकिन अपना सब कुछ डैम के लिए दे देने के बाद भी सरकारी सुविधाओं या सहूलियत तक मयस्सर नहीं है. विस्थापितों ने मंत्री महोदय से पानी और बिजली की समस्या से अवगत कराते हुए इसके निष्पादन की मांग की. विस्थापितों ने उन्हें बताया कि तेनुघाट मेगा पेयजलापूर्ति योजना अंतर्गत उन्हें निःशुल्क पानी मिलना चाहिए. बिजली की भी मुकम्मल व्यवस्था कराने की मांग की. विस्थापितों की बातों को सुनने के उपरांत मंत्री श्री महतो ने भरोसा दिया कि वे इस मामले में सार्थक प्रयास करेंगें. संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी और जरूरत होने पर सरकार के समक्ष भी मामला रखेंगे. इसके पूर्व विस्थापितों ने मंत्री जी का फूल माला से स्वागत एवं अभिनंदन किया.