गांधी जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र व जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वाधान में एकता युवा मंडल ने सोमवार को चकमेहसी के के.डी. हाई स्कूल मालीनगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक अंशुमान प्रसाद, नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार, मालीनगर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, मध्य विद्यालय मालीनगर के प्रधानाध्यापक जयशंकर कुमार, नमामि गंगे जिला परियोजना पदाधिकारी नीरजेश कुमार, जिला परिषद् सदस्य रविरौशन कुमार, शिक्षक दिलीप कुमार, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पप्पू कुमार, एकता युवा मंडल के संस्थापक मो. एजाज युवा समाजसेवी रौशन कुमार, एनएसएस वालंटियर शिवम सरोज आदि ने युवाओं को स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने का अपील किया।मंच संचालन पूसा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रौशन कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान 3.0 के तहत स्वच्छता रैली व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर राज्य निदेशक द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई गई। कार्यक्रम समापन उपरांत डीपीओ नमामि गंगे द्वारा सभी को सामुहिक रूप से स्वच्छता की शपथ दिलाया गया एवं घाट और नदी को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया।मौके पर अंकित कुमार,राजा कुमार,प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

प्रखंड क्षेत्र के तीरा पंचायत भवन के प्रांगण में मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्ष अर्चना कुमारी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। मौके पर लेप्रा सोसाइटी के द्वारा मुखिया अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में फाइलेरिया, कुष्ठ जैसे रोगियों के बीच कामबोर्ड , कंप्रेशन गारमेंट जैसी उपकरणों का वितरण किया गया। इस मौके पर आशीष पटेल, डॉ आर सी महतो, उपमुखिया रामजतन पासवान, लालबाबू पंडित, मो जबार, अर्जुन शर्मा, सुनील दास, सोनी कुमारी, पालवी कुमारी , सुमन कुमारी आदि मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर बाजार स्थित गांधी जंयती के अवसर पर किसान नेता दिनकर प्रसाद यादव के नेतृत्व में एवं शिवजी दास के अध्यक्षता में व जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार यादव के संचालन में मोहिउद्दीन नगर गांधी बाजार परिसर में राष्ट्रपिता मोहन करमचन्द गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर 154 वां जन्मदिन मनाया गया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह के अवसर पर कल्याणपुर प्रखंड के बुनियादी स्वामी इंटर महाविद्यालय करुआ में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अजय कुमार ने की।वही समारोह का मंच संचालन वकील कुमार ने की।समारोह में मुख्य अथिति के रूप में मौजूद कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।सबसे पहले विधायक ने गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।इसके बाद कॉलेज के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।जिसमें कला संकाय में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र मनीषा कुमारी, मो कासिम,ज्योति कुमारी ,संतोष कुमार राय व विज्ञान संकाय के छात्र राहुल कुमार,अंकित कुमार,ब्रजेश कुमार को मेडल देकर सम्मानित किया गया।मौके पर प्रो.नंद किशोर सिंह,प्रो.विनय कुमार ठाकुर,रमेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, अनीश कुमार एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

भाकपा माले मिथिला-कोसी जोन स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 26-27 सितंबर 2023 को समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड में दिवंगत माले वरिष्ठ नेता कॉ राजा राम जी को 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के मलकलीपुर निवासी समाजसेवी अवधेश सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के अध्यक्षता भागवत प्रसाद सिंह एवं संचालन कैलाश पासवान ने किया। इस अवसर पर लोगों ने स्वर्गीय अवधेश सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अवधेश सिंह एक सामाजिक व्यक्ति थे। बताया गया कि गत कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। जिसकी वजह से हृदयगति रुक जाने से असामयिक उनका निधन हो गया। वे सदा समाज के लोगों की बेहतरी के लिए कार्य करते रहे। उनके योगदानों काे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस श्रद्धांजलि सभा में जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, सचिदानंद सिंह, कमेंद्र प्रसाद सिंह, रामबहादुर सहनी, मोहन सिंह, बादल सिंह चौहान, देवनीति सिंह, टिंकू सिंह, गणेश राय आदि उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

विद्यापतिनगर प्रखंड के कांचा चौक पर बुधवार को पूर्व जिला पार्षद, पूर्व मुखिया सह भाकपा नेता कामरेड राम विलास राय विमल की छठी पुण्य तिथि मनाई गई। अध्यक्षता उपेंद्र कुमार राय ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने इनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तिपुर जिले के पटोरी शहर में भाजपा नेत्री श्रीमती खुशबू कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ देश के पूर्व युवा क्रान्तिकारी शहीद राम फल मंडल की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।वहीं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा के अध्यक्ष भाजपा नेत्री खुशबू कुशवाहा ने संबोधित करते हुए यूवा क्रन्तिकारी शाहिद रामफल मंडल के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि सन 1942 में गांधी के आह्वाहन पर अंग्रेज़ों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन का बिहार में काफी प्रभाव था। युवाओं ने इस आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इस आंदोलन को एक क्रन्तिकारी आंदोलन में जगह-जगह सरकारी दफ्तरों, थानों पर कब्ज़ा कर आजाद घोषित किया गया । शहीद रामफल मंडल भारत छोड़ो आंदोलन के उन्हीं युवा क्रान्तिकारीयों में से एक थे, जिनका जन्म बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाज़पट्टी थाने के मधुरापुर गांव में 6 अगस्त 1924 को हुआ था । उनके पिता का नाम गोखुल मंडल, माता का नाम गरबी मंडल एवं पत्नी का नाम जगपतिया देवी था । जिनकी शादी 16 वर्ष की उम्र में ही हो गया था ।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

जिला मुख्यालय में शहीद रामफल मंडल के शहीदी दिवस को पुण्य तिथि के रूप में मनाया गया। समस्तीपुर जिला मुख्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद के अध्यक्षता में भी मनायी गयो। शहीद रामफल मंडल के शहादत दिवस के अवसर पर प्रदेश महासचिव लालबाबू महतो ने कहा कि शहीद रामफल मंडल स्वतंत्रता आंदोलन के जाबांज क्रांतिकारी नेता थे जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अस्त्र उठाया और अंग्रेज की हत्या को हस्ते हुए स्वीकार करते हुए फांसी के फंदे पे झूल गए।आज शहीदी दिवस पे उन्हें याद कर पार्टी के साथियों जिसमें प्रदेश महासचिव देवनारायण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, प्रधान महासचिव ठाकुर धर्मवीर सिंह,अरुण सिंह मुखिया सह वरीय जिला उपाध्यक्ष,हरिनारायण राय जिला उपाध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष शिरोमन कुशवाहा,दुर्गेश राय, रंजीत कुमार जिला महासचिव,इंद्रजीत साह, अशोक मेहता प्रखंड अध्यक्ष समस्तीपुर, सपना राज,सहित सैकड़ों साथियों ने शहीद रामफल मंडल के तेलीय चित्र पे पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।