इस कार्यक्रम में हम जलवायु परिवर्तन के कारण बदलते मौसम और असमान बारिश के पैटर्न से उत्पन्न हो रहे जल संकट पर चर्चा करेंगे। "मौसम की मार, पानी की तकरार" से लेकर "धरती प्यासी, आसमान बेपरवाह" जैसे गंभीर मुद्दों पर गहराई से विचार किया जाएगा। हम समझेंगे कि कैसे सूखा और बाढ़ दोनों ही हमारे जल संसाधनों को प्रभावित कर रहे हैं, और इन समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक और व्यक्तिगत स्तर पर क्या समाधान हो सकते हैं। हम आपसे जानना चाहते हैं – आपके इलाक़े में पानी की क्या स्थिति है? क्या आपने कोई जल संरक्षण के उपाय अपनाए हैं? या आप इस दिशा में कोई क़दम उठाने की सोच रहे हैं?
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को उप प्रमुख दीपक राय, बीडीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में विभिन्न पंचायतों के दिव्यांग,वृद्ध जनों,गरीबों के बीच बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए कम्बल का वितरण किया गया है। जिसमें शुक्रवार को लगभग 50 कम्बल का वितरण किया गया है।बीडीओ ने बताया की इससे पूर्व भी 17 लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया था।वही ठंड को देखते हुए दिव्यांग,वृद्ध , गरीबों के बीच सरकार द्वारा मिली कंबल का वितरण किया जायेगा।
बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से बनारसी देवी, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती की उनको सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है।
बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से कामती देवी, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनको वृद्धा पेंशन नहीं मिला है
बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से कांति देवी, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनको वृद्धा पेंशन नहीं मिला है।
समस्तीपुर में अधेर महिला को गैस से लदे ट्रक के चपेट में आने से मौत परिजनों में कौहराम
थाना क्षेत्र के शेरपुर दियारा की एक बुजुर्ग महिला ने बेटे और बहू पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग महिला ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई पहुंची, बुजुर्ग पुलिस से कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। शेरपुर पंचायत के शेरपुर दियारा वार्ड 14 गांव की जानकी देवी पत्नी स्व. रविन्द्र राय ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ बार-बार मारपीट करने का आरोप लगाया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर के बांकात से मोबाइल वाणी के माध्यम से नज़मा खातून बता रही हैं की इन्हें करीब एक साल से बृद्धा पेंशन नहीं मिला है। और बोल रही हैं की इन्हें कोई कमा कर देने वाला भी नहीं है और ये बहुत गरीब हैं।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता राज कुमार ठाकुर जानकारी दे रहे हैं की अन्नपूर्णा योजना की शुरूआत वर्ष 1999-2000 के लिये की गई परन्तु यह योजना अप्रैल 2001 से प्रारम्भ हुई है। इस योजना का उद्देश्य ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है, जो असहाय, अति गरीब एवं अभावग्रस्त हैं। अति गरीब से मतलब वो वरीय नागरिक हैं, जिनकी आय का कोई सतत् स्रोत नहीं है या अगर है भी तो वह नाम मात्र का है।
बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से राजकुमार ठाकुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अन्नपूर्णा योजना खाद्य, आपूर्ति एवं वाणिज्य विभाग पेज दो में चुने गये व्यक्तियों को प्रति माह 10 किलो अनाज जिसमे छह किलो गेहूँ एवं चार किलो चावल मुफ्त दिया जाता है, ताकि वे भुखमरी का शिकार नहीं हो सकें। खाद्यान्न की आपूर्ति स्थानीय जन वितरण प्रणाली के द्वारा की जाती है।