विद्यापतिनगर। थाना में एएसआई रंजीत कुमार एवं राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार के उपस्थिति में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा कृषि में जैव उर्वरक एज़ोला के उपयोग के बारे में बता रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मोहनपुर प्रखंड के स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है.उक्त शिविर के पांचवें दिन स्वास्थ्य जन जागरूकता रैली निकल गया है. इस अवसर पर शिविर स्थल से स्वास्थ्य जन जागरूकता रैली को डॉ.लक्ष्मण यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आशा संघ हुई बैठक। स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों पर अवश्य लाएं और कृमि नियंत्रण की दवाई निशुल्क खिलवाएं। जो बच्चे छूट जाए उन्हें यह दवाई माॅप-अप दिवस, आगमी 19 मार्च 2024 को अवश्य खिलवाएं।
समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल अग्निशमन दस्ता पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आग लगी पर रोकथाम को लेकर हसनपुर गांव में जागरूकता अभियान चलया गया है। इस दौरान अग्निशमन दस्ता पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ जिले में छिटपुट अगलगी की घटना घटने लगी है। जो गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ भी सकती है। हर साल गर्मी में रोज कहीं न कहीं आग लगने की घटना होती रही है। इस पर नियंत्रण हेतु आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाई जा रही है।
समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के पटोरी-मदुदाबाद मुख्य मार्ग बहादुरपुर पटोरी में बाइक की ठोकर से जख्मी बुजुर्ग का शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गया। मृतक की पहचान उक्त गांव के ही 75 वर्षीय रामकिशोर मिश्र के रूप में की गई है। बताया जाता है कि गुरुवार को मृतक बुजुर्ग बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसे स्थानीय लोगों ने अनमंडलीय अस्पताल पटोरी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था। मामले से संबंधित परिजन विकास राज द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है।
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर व चकमेहसी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शुक्रवार की दोपहर होली एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाली गई।जिसमें कल्याणपुर में थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक, भट्टी चौक, बरहेता चौक, महादेव स्थान चौक होते हुए खरसंड पश्चिमी पंचायत, खरसंड पूर्वी पंचायत सहित विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया।इधर चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी, सोमनाहा आदि जगहों पर थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के ध्रुवगामा पंचायत के मनरेगा भवन पर आशाबहू बहाली को लेकर मुखिया राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड संख्या एक से छः उम्मीदवार व वार्ड संख्या तीन से चार उम्मीदवारो ने फार्म जमा किया। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी के ठाकुर ने बताया कि नंबर के आधार पर ही बहाली किया जाएगा। फार्म एकत्ररित कर आगे भेजा जा रहा है। मौके पर उपस्थित डॉक्टर हैदर, सीमा कुमारी, दुर्गेश कुमार, साधु यादव, दोनों वार्डो के वार्ड सदस्य एवं आवेदन कर्ता सहित कई दर्जन ग्रामीण उपस्थित रहे।