कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय से गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड कस्तूरबा छात्रावास स्कूल से स्वीप एक्टिविटी जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने अपर निर्वाचन पदाधिकारी सदर कुमुद रंजन की उपस्थिति में हरी-झंडी दिखाकर गांव की ओर प्रस्थान कराया। रैली मुख्य सड़क मार्ग से गांव मोहल्ला में जाकर मतदाताओं के अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में जुड़े युवाओं को बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेने संबंध में विस्तृत जानकारी दी।मौके अमित कुमार, बृजराज सिंह, कृष्ण ठाकुर ,ओम विकास सहित दर्जनों की संख्या युवा ग्रामीण मौजूद थे।

महागठबंधन के आह्वान पर पटना के गांधी मैदान में आहूत 3 मार्च की संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जन विश्वास महारैली को ऐतिहासिक बनाने के संकल्प के साथ भाकपा-माले ने प्रखंड के धोबगामा व ठहरा गोपालपुर गांव में जन संवाद यात्रा की। इसका नेतृत्व भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि महागठबंधन ने अपने 17 महीने के शासनकाल में जनता से किये गए वायदों को पूरा किया है।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद का शुभारंभ किया गया। जिसमें पहले दिन 100 और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रवि कुमार, द्वितीय स्थान शिवम झा, तृतीय स्थान नीरज कुमार और 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान बबलू कुमार, दूसरा स्थान सन्नी कुमार ,तृतीय स्थान फैजुर रहमान विजेता घोषित हुआ। शिक्षक जयप्रकाश कुमार ने मेडल और मोमेंट देकर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया ।कार्यक्रम की नेतृत्व कल्याणपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मो० एजाज़ ने किया। युवा शक्ति क्लब की उपाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से गांव स्तर के प्रति भाग खिलाड़ियों को निकालने के लिए खेल का आयोजन किया जाता है शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। इसके लिए खेल को अपना जीवन में अपनाना अनिवार्य है। मौके पर एकता युवा मंडल के सचिव राजा कुमार, सदस्य मो० आफताब, अंकुश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

कल्याणपुर विधानसभा के उत्तरी भाजपा मंडल के कल्याणपुर पंचायत के घोरनगर गांव में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा ग्राम परिक्रमा यात्रा चलाया गया। जिसका नेतृत्व भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने किया।जिसमें गाय का पूजा किया गया और किसान को फूल का माला पहनाकर सम्मान किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। मौके पर विधानसभा विस्तारक मोहन प्रसाद निराला, किसान मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष साकेत प्रसाद ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकांत ठाकुर, संतोष कुमार यादव, सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर ,रंजीत ठाकुर, अमर राज, कामेश्वर मंडल, महेश ठाकुर आदि मौजूद थे।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर में राजद प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू राय के आवासीय परिसर में बुधवार को पटना के गांधी मैदान में होने वाली आगामी 3 मार्च को जन विश्वास रैली के सफलता हेतु राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रामबाबू राय के अध्यक्षता में महागठबंधन की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन भाकपा माले प्रखण्ड सचिव दिनेश कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित महागठबंधन के घटक दल राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष , कांग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष आशुतोष कुमार, माकपा प्रखण्ड सचिव लाला प्रसाद, भाकपा प्रखण्ड सचिव ब्रजेश प्रसाद देव ने भी अपने दल से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को महारैली में पटना जाने की बात कही। एवं महारैली की सफलता हेतु व्यापक रूप से प्रखण्ड में प्रचार प्रसार व नुक्कड़ सभा आयोजित करने पर बल दिया।वही राजद अध्यक्ष रामबाबू राय ने कहा कि प्रखण्ड महागठबंधन के सभी दलों के हर पंचायत से एक -एक हजार कार्यकर्ता चलेंगे। जिसकी व्यवस्था सब लोगों के सहयोग से किया जायेगा।कार्यक्रम में राजद से कोषाध्यक्ष रामनाथ राय, उपाध्यक्ष विनोद दास, अरविंद राय, प्रधान महासचिव रामबाबू महतो, महासचिव जयप्रकाश यादव, आदित्य नाथ झा,बेचन कुमार, जफरूल इस्लाम, प्रवक्ता कमलेश प्रसाद राय, मुखिया प्रतिनिधि सह राजद नेता विद्यानंद राय, दिलीप यादव, धर्मेंद्र कुमार राय, उपप्रमुख दीपक राय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

अख्तियारपुर, समस्तीपुर के सफल प्रयास और क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यु के सहयोग से नरघोघी वार्ड संख्या 21 के महादलित बस्ती, अख्तियारपुर पंचायत के भोजपुर वार्ड संख्या 12, स्थित मुसहर टोली और बाजिदपुर मेयारी मुसहर टोली वार्ड संख्या 12 में ब्रीज कोर्स सेंटर का शुभारंभ किया गया। नरघोघी में वार्ड पार्षद सविता देवी, भोजपुर में सरपंच रामलखन दास और मेयारी में वार्ड सदस्य सियाराम कापर एवं सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार मिश्रा नें शुभारंभ करते हुए कहा कि जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र वर्षों से गरीब समुदाय के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उत्साहवर्धक काम करते हुए आ रहा। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सफल प्रयास से आज कई मुसहर समुदाय के बच्चे मैट्रिक व इंटर तक पढ़ाई किया है और अधिकांश बच्चे स्कूल जा रहे हैं। साफ सफाई में भी सुधार दिख रहा है। बाल विवाह और बाल श्रम दर में कमी आई है। ब्रीज कोर्स सेंटर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के कार्यकारिणी सदस्य रामप्रीत चौरसिया और ललिता कुमारी नें कहा कि यह सेंटर एक पुल का काम करेगी। स्कूल और बच्चों के बीच जो दूरी है उसको कम करेगा। बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है। स्थानीय अभिभावक जिरिया देवी, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव मुन्नी देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिंदी देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि जिसके माता पिता जागरूक नहीं है उनको जागरुक करना जरूरी है तब बच्चे पढ़ पाएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार मिश्र, रामउमेद राम, अमीरलाल सादा , नीतीश कुमार नें कहा कि मुसहर बच्चों को विद्यालय में दुलार प्यार की आवश्यकता है। शिक्षकों को भेदभावपूर्ण रवैया से हटकर बच्चों को स्नेह देना चाहिए ताकि मुसहर समुदाय के बच्चे बेहिचक विद्यालय में आ सके। ब्रीज कोर्स सेंटर के शिक्षक संदीप कुमार सादा, नेहा कुमारी और नूतन कुमारी नें माता पिता से अनुरोध किया कि आप अपनें बच्चों को सेंटर तक पहुंचाने में मदद कीजिए और हम लोग निशुल्क शिक्षा और पठन पाठन सामग्री देंगे। मौके पर जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेंद्र कुमार, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद चौरसिया, बलराम चौरसिया, राजकुमार पासवान, विभा कुमारी, किरण कुमारी समेत दर्जनों लोग शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन रविन्द्र पासवान नें किया।

दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम (ईएपी) का समापन समारोह जुनून अकादमी, ताजपुर, समस्तीपुर (बिहार) में आयोजित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संजय कुमार बबलू,राज्य प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने कहा कि इस प्रकार के उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम शिक्षण संस्थानों में निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए।

अमी डेयरी समस्तीपुर के दूध के प्रोडक्ट की काफी तारीफ हो रही है।इसके प्रोडक्ट को खाने के लिए किसान मेला में लोगो की भीड़ उमड़ रही थी।खास बात यह है की सुध दूध से इसका प्रोडक्ट तैयार किया जाता है।

अख्तियारपुर, समस्तीपुर के सफल प्रयास से क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से सरायरंजन प्रखंड के धर्मपुर पंचायत के खेतापुर गांव स्थित मुसहर टोली में अनामांकित एवं छिजीत बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए ब्रीज कोर्स सेंटर का शुभारंभ किया गया। सेंटर का शुभारंभ करते हुए स्थानीय मुखिया अलाउद्दीन अंसारी नें कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के स्तर पर जो गैप है उसको पुरा करने के लिए जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के तरफ से सराहनीय कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के लाख प्रयास के बाद भी मुसहर समुदाय के बच्चे विद्यालय से बाहर रह रहे हैं। रामप्रीत चौरसिया नें कहा कि विद्यालय के रजिस्टर में बच्चों का नाम जरूर है लेकिन वे बच्चे विद्यालय नहीं जा रहें हैं। वहीं मुखियाजी नें कहा कि जो भी बच्चे यहां पढ़ने सीखने आएंगे उन सभी बच्चों को सारा पठन-पाठन सामग्री हम अपनें स्तर से देने का काम करेंगे। मौके पर ब्रीज कोर्स सेंटर की शिक्षिका बबिता कुमारी, समुदाय की महिला नेता प्रमिला देवी, पलटी देवी, मुखलाल सहनी, लक्ष्मी सहनी के आलावे जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र से दिनेश प्रसाद चौरसिया, बलराम चौरसिया, वीणा कुमारी स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना कुमारी मौजूद थे। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार नें बताया कि क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू, कोलकाता के सहयोग से जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड के नौ मुसहर और महादलितटोला में बच्चों के स्कूल से जोड़ने हेतु अध्ययन सहयोग कार्यक्रम अंतर्गत ब्रीज कोर्स सेंटर का संचालन किया जा रहा है, इसके साथ हीं मोबाईल लाइब्रेरी के माध्यम से जीवन कौशल विकास हेतु पुस्तकें भी मुहैया कराई गई है। इस ब्रीज कोर्स सेंटर में 1000 बच्चों को लाभ दिया जा रहा है। हर महीने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से इन बच्चों का, किशोरियों का स्वास्थ्य जांच कर समुचित इलाज किया जाएगा तथा जरूरतमंद किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए उनके माहवारी के समय साफ़ - सफाई के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता कीट, सैनिटरी नैपकिन भी मुहैया कराया गया। मौके पर उपस्थित परियोजना सह समन्वयक रविन्द्र पासवान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा में शनिवार से तीन दिवसीय किसान मेला का शुभारंभ हो गया है।24 फरवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले किसान मेला का उद्घाटन डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा,राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर,एमएलसी तरुण कुमार , डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति डॉक्टर पीएस पांडे, पदमश्री से सम्मानित किसान चाची ने दीप प्रज्वलित कर किया।किसान मेला के उद्घाटन से पूर्व अतिथियों ने किसानों के द्वारा लगाए गए फल और सब्जियों के प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।इस मेले का थीम खाद्य सुरक्षा से पोषण सुरक्षा की ओर रखा गया है।किसान मेला में विश्व विद्यालय के अलाबे अलग अलग तरह के 160 स्टॉल भी लगाया गया है।मेले में बिहार के अलावा झारखंड, उड़ीसा, बेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के किसान पहुंच रहे है।वही किसान मेले में विश्व विद्यालय के द्वारा विकसित किए गए नए कृषि संयंत्र और बीजों के साथ नई तकनीक की जानकारी हासिल कर रहे है।