प्रखंड के कई टीकाकरण सेंटर पर टीकाकरण की डोज कम होने के कारण कई केंद्रों पर लोगों ने रविवार को हंगामा मचाया। केंद्र पर साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की गई थी फिर भी 900 लोगों को लगाया गया कोविड 19 का टीका। शिवाजीनगर प्रखंड में तीन टीकाकरण सेंटर का आयोजन किया गया था। जिसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजीनगर, पंचायत भवन डुमरा मोहन एवं परसा पंचायत के मध्य विद्यालय में टीकाकरण को लेकर कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें 900 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था एक टीका एक्सप्रेस से भी बल्लीपुर में टीका देने का लक्ष्य रखा गया था। शिवाजीनगर उच्च विद्यालय केंद्र को 30 भायल, डुमरा मोहन पंचायत भवन को 26 भायल, बोरज मध्य विद्यालय को 26 भाईल एवं टीका एक्सप्रेस को 10 भाईल लहेरी टोल बल्लीपुर के लिए दिया गया। जिसमें डूंगरा मोहन पंचायत भवन पर हंगामे के कारण दो भायल टीका लेकर हंगामा के कारण स्वास्थ्य कर्मी को वापस लौटना पड़ा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने टीकाकरण दवा की भाइल बढ़ाने की मांग की है क्योंकि प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर टीका लेने वाले लोगों का काफी भीड़ उमर रहा है। कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं टीकाकरण कराने बालों का कतार वध किए जाने को लेकर पुलिस बल की मांग की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने के वक्त कुछ महिलाओं के द्वारा अफरा-तफरी का माहौल पैदा किया जाता है इसके लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा।
शिवाजी नगर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजी नगर में विभिन्न पंचायतों से आए हुए कुल 6 महिलाओं को बंध्याकरण किया गया। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गणेश पजियार ने बताया की कुल 6 लोगों को बध्याकरन किया गया।
जर्जर मुख्य सड़क में जलजमाव के कारण वाहन चालक हो रहा आवाजाही में परेशानी शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत रहटौली से हथौड़ी जाने आने वाली सड़क रहटौली के समीप जर्जर होने के कारण लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्षों से सड़क निर्माण नहीं कराया गया है जर्जर सड़क के कारण लगातार हो रही बारिश से सड़क पर जलजमाव की समस्या हो गई है जिसमें आए दिन वाहन चालक गिरकर हो रहे चोटिल आवाजाही में हो रही परेशानी
समस्तीपुर शिवाजी नगर प्रखंड के बंधार पंचायत के बाघोपुर गांव के गणेश जी साहनी भूत पूर्व मुखिया उनका पुत्र चंदन कुमार साहनी का आज सुबह आकाश मिक मौत हो गई बताया जाता है कोरोना से मौत हुआ है शौक में दुबा पूरा परिवार पत्नी विधवा संतान पिता हीन पिता पुत्र हीन माता पुत्र हीन पूरे समाज में मातम छाया है
समस्तीपुर शिवाजी नगर हथौरी थाना क्षेत्र के कनखरिया गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नरेश मंडल के घर से 750 एमएल के 5 बोतल और 180 एमएल के 10 बोतल शराब के साथ अवैध शराब किया बरामद थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह की पुष्टि
समस्तीपुर हथौरी थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर ओपी के ककर से स्वर्ण व्यवसाई नारायण कुमार से लूटेए जेवर के साथ पुलिस ने रहटोली निवासी चंद्रशेखर साहनी के पुत्र अजय साहनी प्रमोद साहनी के पुत्र कुंदन कुमार पतैलिया बिभूतिपुर थाना निवासी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.