समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिश्रौलिया उच्च विद्यालय के सभागार में ग्रामीण चिकित्सक सेवा समिति एवं ग्रामीण चिकित्सक सेवा समन्वय समिति की मासिक बैठक मुख्य अतिथि सह स्थानीय विधायक कॉमरेड अजय कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें विधायक को ग्रामीण चिकित्सकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया एवं ग्रामीण चिकित्सकों की सरकारी बहाली के लिए विधानसभा में आवाज उठाने के लिए निवेदन किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चाइल्ड गाइड की बैठक विभुतीपुर के प्रखंड में की गई जिसकी अध्यक्षता बीडीअो धीरज कुमार बीडीओ ने कहा कि बाल श्रमिकों को बाल मजदूरी से मुक्त कराने के लिए मुहिम चलाने की आवश्यकता है

किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष बनने पर किसानों ने दी बधाई

जिले के विभूतिपुर पुलिस ने राधे राय जो कांड संख्या 189/10 के नामजद अभियुक्त को कल्याणपुर चौर से गिरफ्तार किया है। वहीं थानाध्यक्ष के सी भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तारी के लिए टीम में मेरे साथ प्रशिक्षु दारोगा फैजल अंसारी,  ब्रजेश कुमार सहित कई शामिल था।वहीं जब गिरफ्तारी के लिए टीम कल्याणपुर राधे राय के घर पर पहुंची तो अभियुक्त घर से भाग गया था जिसको खदेड़ कर कल्याणपुर चौर से गिरफ्तार कर लिया।

जिले के विभूतिपुर विधायक प्रखंड के बोरिया गांव में बीते दिन घटित घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिले। उसके बाद मृतक सोनू कुमार राजा के पिता महेश महतो को ढाढस बंधाते हुए उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया!इस दौरान उन्होंने विभूतिपुर पुलिस के बारे में बताया कि पुलिस की नाकामी मनमानी के कारण इस तरह की घटना घट रही है।

जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के नरहन हाई स्कूल के मैदान में लाल बहादुर राय के शहादत दिवस के अवसर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें सफल छात्र -छात्राओं को  पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राघवेंद्र कुमार और संचालन अंचल मंत्री सूरज कुमार एवं जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार के द्वारा किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

भाकपा-माले के नरहन शाखा उत्तर एवं दक्षिण का प्रथम सम्मेलन शंभू राय के आवास पर संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता क्रमशः घनश्याम ठाकुर एवं राजकुमार दास ने की। पूर्व विधायक रामदेव वर्मा ने झंडोत्तोलन कर सम्मेलन की शुरुआत की। सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने किया । जिला सचिव ने अपनेे संबोधन में किसान आंदोलन एवं श्रमिक आंदोलन पर विशेष बल दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

प्रखंड के जेपीएनएस उच्च विद्यालय नरहन में इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से एडमिट कार्ड के नाम पर एक सौ रुपए अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है यह जानकारी छात्र नेता तक पहुंच गई। जिसके बाद छात्र नेताओं की एक टीम ने संबंधित स्कूल के प्राचार्य से मिलाकर इसकी जानकारी ली। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के जेपीएनएस उच्च विद्यालय नरहन में इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से एडमिट कार्ड के नाम पर एक सौ रुपए अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है यह जानकारी छात्र नेता तक पहुंच गई। जिसके बाद छात्र नेताओं की एक टीम ने संबंधित स्कूल के प्राचार्य से मिलाकर इसकी जानकारी ली.तो विद्यालय प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों से ली गई राशि का उपयोग भवन को मरम्मत कराने,बेंच- डेक्स बनवाने,रंगाई- पुताई करवाने आदि कार्यों में लगाया जाता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विभूतिपुर थाना परिसर में अनुसंधान कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर एसपी विकास वर्मन ने किया उद्घाटन | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।