: जिले सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत गंगापुर के डीलर रामविलास साह पर इंकलाबी नौजवान सभा के द्वारा उपभोक्ताओं को राशन से वंचित किए जाने का आरोप लगाया है। मंगलवार को दर्जनों उपभोक्ताओं को राशन से वंचित किए जाने के खिलाफ इनौस प्रखंड सचिव सह भाकपा माले नेता मनोज राय के नेतृत्व में गंगापुर से जुलूस निकालकर राष्ट्रीय राजमार्ग-28 जाम कर सभा किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मोहम्मद आबिद ग्राम डुमरा से मोबाईल वाणी के माध्यम से बताये सिया प्रखंड के अंदर एम ओ साहब ने राशन विभाग के डीलर को चोरी सिखाते है और कभी-कभी महीने के राशन गायब कर देते है |
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के सरायरंजन ब्लॉक के खालिसपुर गांव से मुन्नी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है,कि उनके दो बच्चे है, जो राजकीय मध्य विद्यालय में पढ़ते हैं। उनको राशन नहीं मिल रहा है।
Transcript Unavailable.
अख्तियारपुर, सरायरंजन। 01/06/2020. भोजन का अधिकार अभियान (बिहार) के द्वारा 24 मई 2020 को वर्चुअल बैठक किया गया था, जिसमे लॉकडाउन के दौरान करोना बीमारी से हुई मौत, भूख, प्रवासी मजदूरों, महिलाओं, बच्चों, बीमारों की सरकार की उपेक्षा से हुई मौतों पर 1 जून 2020 को सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच राष्ट्रीय शोक पर दिवस 2 मिनट का मौन सत्याग्रह का आयोजन किया जाना तय किया गया था। इसी कड़ी में आज जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, समस्तीपुर, बिहार बाल आवाज मंच, राष्ट्र सेवा दल, जल श्रमिक संघ, असंगठित खेतिहर मजदूर पंचायत, ग्राम विकास समिति, किशोरी पंचायत, बाल पंचायत, मनरेगा मजदूर संघ, समाजवादी महिला सभा और भोजन का अधिकार अभियान के संयुक्त तत्वाधान में अख्तियारपुर कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय शोक दिवस के अवसर पर लॉकडाउन के दौरान करोना बीमारी से हुई मौत, भूख, प्रवासी मजदूरों, महिलाओं, बच्चों, बीमारों की सरकार की उपेक्षा से हुई मौतों के खिलाफ मौन रखकर लोकतांत्रिक सरकार को जगाने का प्रयास किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे समूह में सुरक्षित दूरी का ध्यान रखते हुए काली पट्टी बाँध कर अपनी सहानुभूति दर्ज किया गया। राष्ट्रीय शोक दिवस पर 2 मिनट का मौन सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन जिला भर में बीस पंचायतों, पच्चीस परिवार, एक मानरेगा कार्यस्थल, दो जन वितरण राशन दुकान किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व रविन्द्र पासवान और अर्चना कुमारी नें संयुक्त रूप से किए। समस्तीपुर जिला के विभिन्न जगहों पर आयोजित मौन सत्याग्रह में वीणा कुमारी, दिनेश प्रसाद चौरसिया, ललीता कुमारी, रामप्रित चौरसिया, बलराम चौरसिया, किरण कुमारी, वीभा कुमारी, अर्चना ठाकुर, माला कुमारी, कौशल कुमार, जवाहर कुमार महतो, आलोक राज, कुमार गौरव, सृष्टि राज, दिपक कुमार, दिवाकर कुमार, गौरीशंकर चौरसिया, सुरेन्द्र कुमार, रामउमेद राम, संगीता कुमारी, मीना देवी आदि नें भागीदारी कर सत्याग्रह के माध्यम से अपनी बात सत्ता शीर्ष पर बैठे हुक्मरानों तक पहुॅचाने की कोशिश की।
सरायरंजन प्रखंड के किशनपुर युसूफ गांव का युवक मध्य प्रदेश से गुरुवार को आया था । उसे परिवार के लोगों ने घर में छुपा कर रखा था । शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही घर का घेराव कर युवक का जांच कराने की मांग करने लगे । परिजन जब घर से नहीं निकले और जांच कराने को तैयार नहीं हुए तो , आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने एनएच जाने वाली मुख्य मार्ग को 2 घंटा तक जाम रखा । जांच के लिए युवक को भेजने के बाद वे माने ।
समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में मजदूरी कर गुजर बसर करने वाले वीर कुमार पासवान की स्थिति क्या है एक वार्ता--