समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी शिव शंकर राय ने स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ बैठक किया, दिया कई अहम निर्देश. बैठक के दौरान पटोरी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चलना है कचरा उठाओ कार्य संबंधित फीडबैक लिया गया, साथ ही साथ स्वच्छताशुल्क वसूली करने पर जोर देने जैसे बातें हुई। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिला के मोहनपुर ओपी की पुलिस ने मोहनपुर गांव से फरार एक महिला को पटना जिला के बरामद की है । बताया जाता है कि घर में बिना बताए एक महिला घर से फरार हो गई थी जिसको लेकर उक्त महिला के ससुर द्वारा मोहनपुर ओपी में लिखित आवेदन दिया गया था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के पटोरी एवं मोहनपुर पीएचसी परिसर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया । उक्त कैंप में डॉ उमेश कुमार एवं डॉक्टर सविता रानी द्वारा 140 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया. अस्पताल में स्वास्थ्य चेकअप हेतु आए महिलाओं को डॉक्टर सविता रानी ने कहा कि औरतों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के मोहनपुर क्षेत्र के राजपूर जोनापुर गांव से मोहनपुर की पुलिस ने पांच जिंदा कारतूस एवं एक देसी कट्टा के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह ने तिरंगा झंडा दिखाकर जलालपुर गांव से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम रथ को रवाना किया. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड के जलालपुर गांव से भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह ने अमर शहीद के केशव के घर से मिट्टी संग्रह कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उसके बाद स्वतंत्रा सेनानी ब्रज विलास राय, स्वतंत्र सेनानी बांके बिहारी एवं बिशनपुर बेरी गांव के रहने वाले शहीद रमाकांत मिट्टी संग्रह किया गया। कार्यक्रम करने के उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए किया गया है ।यह कार्यक्रम सम्पूर्ण देश स्तर पर किया जा रहा है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस देश स्तर के मिट्टी का संग्रह करवाकर राजपथ का नाम बदलकर "कर्तव्य पथ " रखा है उसके निकट आजादी के अमृत महोत्स्व के अवसर पर इस मिट्टी से अक्टूबर माह में "अमृत वाटिका"का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर मंडल अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह जी,सेवानिवृत सैनिक नरेंद्र राय जी,रवी सिंह जी,मुकेश कुमार,विश्वजीत कुमार,विस्तारक राजेश ओझा,रजनीश पोद्दार,राजकिशोर ठाकुर,मनोज सिंह,दीपक सिंह,अमरजीत कुमार बबल,सुजीत सुमन,समिन्द्र पासवान,संतोष राय,अविनाश यादव आदि उपस्थित थे।
समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के सिरदिलपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी मारपीट के दौरान एक व्यक्ति जख्मी हो गए थे इसी मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जो कि प्राथमिकी दर्ज अभियुक्त को पटोरी थाने की पुलिस गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है गिरफ्तार प्राथमिकी दर्ज अभियुक्त का पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के सिरदिलपुर गांव के रहने वाले कैलाश राय के पुत्र अर्जुन कुमार राय के रूप में किया गया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव में घर की मरम्मत कर रहे एक मजदूर के शरीर पर दीवार गिर गया जिससे वह जख्मी हो गया,आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे पटोरी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है हवासपुर गांव के रहने वाले रामपति साहनी के पुत्र अनिल सहनी के रूप में किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
जन्माष्टमी के अवसर पर पटोरी शहर में चार प्रतिमा स्थापित की गई, जन्माष्टमी के अवसर पर लगाए गए मेले में 50,000 से अधिक श्रद्धालुओ पहुंचे जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी शहर में हर साल की भांति इस साल भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया है जन्माष्टमी के त्यौहार के अवसर पर शुक्रवार को पटोरी शहर में 50,000 से अधिक श्रद्धालु बहुत पूजा अर्चना कर मेले में लगाए गए विभिन्न प्रकार की स्टाल दुकान इत्यादि का आनंद लिया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटोरी प्रशासन द्वारा हर प्रतिमा के समीप पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि या फिर यह बात ना हो जाए.हालांकि समाचार प्रेषण तक शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है.
समस्तीपुर जिले के पटोरी शहर में हर वर्ष होने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल में पटोरी योद्धा का कबड्डी टीम ने वैशाली हंटर को 61_47 से हराकर विजेता कप पर कब्जा कर लिया । बताया जा रहा है की जीबी इंटर स्कूल शाहपुर पटोरी में खेले गए इस टूर्नामेंट में समस्तीपुर वैशाली दरभंगा व मुजफ्फरपुर की टीम ने हिस्सा लिया शुक्रवार की शाम तक चले इस टूर्नामेंट का आयोजन पटोरी कबड्डी क्लब ने किया। इस वैशाली हंटर ने दरभंगा कबड्डी अकादमी को 40_35 एवं पटोरी योद्धा ने मुजफ्फरपुर कबड्डी क्लब को 54 _23 से पराजित किया। फाइनल मुकाबला पटोरी योद्धा तथा वैशाली हंटर के बीच खेला गया फाइनल मैच में मध्यान्ह से पूर्व पटोरी ने वैशाली पर 32_16 अंक की बढ़त बनाते हुए इस टूर्नामेंट पर कब्जा करते हुए पटोरी के मोहित को बेस्ट रीडर चंदन को बेस्ट डिफेंडर एवं नीरज को ओवर ऑफ सपोर्ट का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर दरोगा के के दत्ता उमाशंकर ठाकुर जूनियर नेशनल कबड्डी खिलाड़ी मोना ठाकुर चंदेश्वर राम वार्ड परिषद गौतम कुमार उदय राय अभिषेक कुमार सहित काफी संख्या में जनता मौजूद था।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वैशाली एवं समस्तीपुर के विरासत को संजोने वाली धरोहर श्री कृष्ण यादवोत्थान 84 मंच का प्रथम वार्षिकोत्सव कला मंच के गांव सिमरा के तत्वाधान में समारोह पूर्वक मनाया गया । जहां समारोह कि अध्यक्षता तारा धमौन के सरपंच देवेंद्र राय ने किया जबकि संचालन इंजीनियर अवधेश यादव ने की । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।