संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस सोमवार को आसियान सम्मेलन में शामिल होने बैंकॉक पहुंचे। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए जलवायु परिवर्तन को जीवन की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए समुद्र के बढ़ते जलस्तर पर गहरी चिंता जताई है। गुतारेस ने कहा कि यदि इस समस्या से निपटने के लिए जल्द ही कोई कदम नही उठाए गये तो यह एक बहुत बड़ी समस्या बनकर सामने आने वाली है। गुतारेस ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर लगाम लगाने के उचित प्रयास नहीं किये गए तो 2050 तक दुनियाभर में 30 करोड़ लोग समुद्र में बह जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत, बांग्लादेश, चीन और जापान पर समुद्र का जलस्तर बढ़ने का सबसे अधिक जोखिम है। गुतारेस ने बताया कि पिछले 2-3 सालों से बढ़ते प्रदूषण और ग्‍लोबल वार्मिंग के कारण पूरी दुनिया को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।धरती को प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओँ से बचाने के लिए विश्व के कई देश एक साथ आगे आये हैं। अगर इस प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग पर अभी से हम लोग जागरुक नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा और साफ पानी के लिए भी तरसना पड़ सकता है। जलवायु परिवर्तन और इससे संबन्धित प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या दिनों-दिन बढ़ रही है लेकिन हमलोग अब भी कछुए की चाल से प्रयास कर रहे हैं। जलवायु परिवर्तन से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए हमें क्या करना चाहिए.? पूरी दुनिया को जागरूक करने के बाद ही इस समस्या से निपटा जा सकता है तो लोगों को कैसे जागरूक किया जाना चाहिए.?आप अपने विचार और अनुभव हमारे साथ साझा करें अपने फोन में नंबर 3 दबा कर।अगर यह खबर अच्छी लगी तो लाईक का बटन जरूर दबायें।

प्रखंड के डीबीकेंएन कॉलेज नरहन के सभागार में दो दिवसीय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय स्तरीय जुडो कराटे का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक रामबालक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन के साथ भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने व्लादिवोस्तोक पहुंचे। प्रधानमंत्री पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में भी हिस्‍सा लेंगे। -चन्‍द्रयान-दो के लैंडर विक्रम ने चन्द्रमा की सतह पर उतरने के लिए दूसरी और अंतिम डी-ऑर्बिटल प्रक्रिया आज सवेरे पूरी की। -प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार को धन-शोधन मामले में गिरफ्तार किया। -जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार 2022 तक प्रत्‍येक घर में पाइप जलापूर्ति करेगी। -रिजर्व बैंक के एक कार्यदल ने खरीदारों ओर विक्रेताओं के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान की विषमता दूर करने के लिए केन्‍द्रीय कॉर्पोरेट ऋण अनुबंध रजिस्ट्री की स्थापना की सिफारिश की। -वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद भारत आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार है .

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, तीन दिन की रूस यात्रा पर रवाना। वे पूर्वी आर्थिक फोरम और भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक में शामिल होंगे। - प्रधानमंत्री ने शिक्षकों से कहा कि वे छात्रों में रोजमर्रा की समस्‍याओं के समाधान के लिए रचनात्‍मकता को प्रोत्‍साहन दें। - गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-समूचे जम्‍मू कश्‍मीर में मोबाइल फोन पर लगा प्रतिबंध कुछ सप्‍ताह में हटा लिया जाएगा। - भारतीय वायुसेना ने युद्धक क्षमता को बढ़ाने के लिए आठ अपाचे हैलीकॉप्‍टर अपने बेड़े में शामिल किए। - मंत्रिमंडल ने आई०डी०बी०आई० बैंक में एकमुश्‍त पूंजी डालने को मंजूरी दी। सरकार और एल०आई०सी० मिलकर ये पूंजी डालेंगे। - मिताली राज ने महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट को अलविदा कहा।

मोबाइल वाणी संवाददाता से विशेष बातचीत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनिया सूर्यकण्ठ के प्रधानाध्यापक सौरव जी ने बताई अपनी सफलता की कहानी। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें सौरव जी के सफलता की कहानी को।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कॉमर्स कोचिंग काशीपुर समस्तीपुर के डायरेक्टर श्री चंदन मिश्रा से गुरु मंत्र कार्यक्रम के तहत वार्ता

समस्तीपुर:जिले के विभूतिपुर प्रखंड के उपप्रमुख रामनाथ राय की कुर्सी बहुत खींचातानी के बाद रही बरकरार। बतादें कि तीन उम्मीदवार निरंजन, मिथिलेश एवं रामनाथ राय चुनाव के मैदान में उतरे थे। वहीँ कुल 42 मत में से निरंजन को कुल 4 मत मिले, मिथिलेश को कुल 11 मत और रामनाथ राय को 27 मत प्राप्त कर उपप्रमुख की कुर्सी बरकरार रखने में सफल हुए। बहुत ही करी सुरक्षा के बीच प्रखंड के पंचायत समिति भवन में प्रखंड उपचुनाव अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार के उपस्थिति में संपन्न हुआ। वहीँ प्रेक्षक के रूप में डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार, अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र उपस्थित थे। अनुमंडल अधिकारी अमन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया की विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देने के साथ-साथ पद एवं गोपनीयता की भी शपथ दिलाई गई है। विजायी उम्मीदवार उपप्रमुख रामनाथ राय के प्रमाण पत्र मिलने के बाद समर्थकों ने फूल के माला पहनाकर जयकार भी लगाया व गुलाल उड़ाया। इस मौके पर क्रांति कुमार, श्याम पासवान, शिवजी सदा, लाल बाबू पंडित, नकून चौधरी, रामलाल ताती, सुप्रिया रानी, नीलू देवी, किरण देवी, अरविंद कुमार, दीपक, क्रांति कुमार, बबलू कुमार, राम बहादुर सिंह, तरुण सिंह, अमन पराशर इत्यादि समर्थक लोग उपस्थित थे।

समस्तीपुर:- जिले के बिथान बीआरसी के सभागार में शिक्षा सेवक की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में कीया गया। जिसका संचालन केआरपी देव कुमार ने किया. बैठक में नवपदस्थापित बीईओ को सभी शिक्षा सेवकों से परिचय कराया गया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने बाढ़ में प्रतिनियोजित कर्मी को मुस्तैदी से कार्य करने एवं विद्यालय में भी अधिक से अधिक सहयोग करने की बात कही। वहीँ केआरपी ने बताया कि शिक्षा सेवक महादलित, दलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ावर्ग योजना में कार्यरत है। जो इसी समुदाय के बच्चों को कोचिंग देने एवं 15 से 45 आयु वर्ग के महिलाओं को साक्षर करने के अलावे अन्य कार्य भी करते हैं। बच्चों को खेल विधि के माध्यम से गुणात्मक पूर्ण कोचिंग देने की बात कही। इस मौके पर बीआरपी गुणानन्द प्रसाद, राम शंकर प्रसाद, बैद्यनाथ कुमार, शबाना खातुन, दिलीप कुमार प्रसाद, सीआरसीसी बाल विजय कुमार, विनोद कुमार, शिक्षा सेवक बलराम रजक, अवधेश कुमार बैठा, संजीत कुमार, मो० शकील आजाद, अफरोज रहमान सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।